Skip to main content

Posts

बूथ पर सहयोग न देने पर मुरलीधर स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

आगामी नगर निगम चुनावों के लिए लगाए जा रहे विशेष शिविरों के तहत शनिवार को डीसी अशोक कुमार शर्मा ने अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चार मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बीएलओ से मतदाताओं द्वारा वोट बनवाने, कटवाने, संशोधन की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान मुरलीधर डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्थापित मतदान केंद्र में बूथ नंबर 158 व 159 पर बीएलओ वंदना व रूपा के अनुपस्थित होने व स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा इस विषय को लेकर सहयोग न देने पर उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए।डीसी ने सबसे पहले एएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल (आर्य स्कूल) में जाकर बीएलओ से जानकारी हासिल की। इसके उपरांत उन्होंने नगर निगम कार्यालय में भी जाकर वहां पर स्थापित किए मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए बीएलओ से जानकारी ली। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने डीएवी काॅलेज में जाकर वहां पर उपस्थित बीएलओ से जानकारी ली तथा मौके पर उपस्थित अपनी नई वोट बनवाने या इस विषय से जुड़े कार्य के लिए आए लोगों से बातचीत की। डीसी ने इसके उपरांत मुरलीधर डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में

सर्दी में त्वचा संबंधी परेशानियों से बचने में तेल की मालिश कारगर, बुजुर्ग करें तील के तेल का प्रयोग

ठंडी हवा चलने व सर्दी के माैसम में तापमान कम हाे जाने से त्वचा की समस्याएं शुरू हाे जाती हैं। अक्सर लाेगाें काे इस माैसम में सूखी व त्वचा में खुजली की समस्या हाेती है। इसके अलावा एक्जिमा, सोरायसिस सहित त्वचा से जुड़ी अन्य समस्याएं भी बढ़ जाती हैं। आयुर्वेदिक ऑफिसर डाॅ. स्मिधा शर्मा ने बताया कि सर्दी में त्वचा में शुष्कता का लेवल बढ़ जाता है जिसकी वजह से खुजली व ड्राइनेस की समस्या हाे जाती है। बुजुर्गाें में खासकर यह समस्या अधिक हाेती है क्याेंकि उम्र के साथ उनकी त्वचा में नमी खत्म हाे जाती है जिसकी वजह से उन्हें ये समस्या आती है। राेजाना आते हैं 10 से 15 केस: फिजीशियन डाॅ. अनिल लाेंगिया ने बताया कि आजकल राेजाना 10 से 15 ऐसे मरीज आ रहे हैं। स्किन में फंगल इंफेक्शन और स्केबिज हाे जाती है। ऐसे में इस माैसम में स्किन का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी है। अक्सर लाेग स्किन की समस्या हाेने पर लाेग घरेलू उपचार करने लगते हैं जिससे समस्या बढ़ जाती है। इसलिए कभी भी स्किन प्रॉब्लम काे अनदेखा नहीं करें। नहाने के बाद नारियल तेल से मालिश जरूर करें। सुबह उठने के बाद तुरंत स्नान न करें, न तौलिए से रगड़ें

बेटी के साथ स्कूटी पर जा रही महिला से पर्स झपटकर ले गया बाइक सवार

माॅडल टाउन स्थित डबल पार्क के पास बिना नंबर की पल्सर बाइक सवार युवकों ने महिला का पर्स छीन लिया। भरत कॉलोनी निवासी कृष्णा रानी अपनी बेटी के साथ स्कूटी पर सवार होकर खरीदारी करने के लिए बाजार जा रही थी। पल्सर बाइक सवार आरोपी चौक चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। आरोपी ने हेलमेट पहना हुआ है और उसकी बाइक पर कोई नंबर प्लेट नहीं है। ऐसे में आरोपी को पकड़ना पुलिस के लिए भी मुसीबत बनी हुई है। भरत कॉलोनी निवासी कृष्णा रानी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपनी बेटी गुंजना के साथ स्कूटी पर सवार होकर बाजार में जा रही थी। उसकी बेटी स्कूटी चला रही थी और वो पीछे बैठी हुई थी। डबल पार्क के पास पीछे से एक पल्सर बाइक सवार युवक आया। युवक ने कृष्णा के हाथ से पर्स और मोबाइल फोन छीन लिया। कुछ ही कदम पर ब्रेकर पर युवक के हाथ से फोन सड़क पर गिर गया। आरोपी पर्स लेकर फरार हो गया। पर्स में 6 हजार रुपए की नकदी और अन्य जरूरी कागजात थे। थाना सिविल लाइन पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चाकू के गहरे वार से फट गया था सुनीता का लीवर केवलगंज में शुक्रवार शाम को 55 वर्षीय महिला सुन

लद्दाख में मार्कोस कमांडो तैनात; सी-प्लेन सर्विस एक महीने में ही ठप और BMC मेयर ने कंगना को कहे अपशब्द

नमस्कार! प्रधानमंत्री मोदी ने देश में बन रहीं कोरोना वैक्सीन का डेवलपमेंट जानने के लिए अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे में विजिट की। उधर, केंद्र ने दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे पंजाब-हरियाणा के किसानों से बातचीत की पेशकश की। बहरहाल, शुरू करते हैं न्यूज ब्रीफ। आज इस इवेंट पर रहेगी नजर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 3 मैच की वन-डे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज सिडनी में खेला जाएगा। उत्तराखंड में आज से एंट्री से पहले कोरोना टेस्ट करवाना अनिवार्य। बॉर्डर पर तैनात पुलिसकर्मी बाहर से आने वाले हर यात्री की जांच करेंगे। मध्य प्रदेश के बौद्ध तीर्थस्थल सांची में आज से महाबोधि वार्षिकोत्सव शुरू होगा। 68 साल में पहली बार विदेशी धर्मगुरु और भक्त नहीं पहुंच सके। देश-विदेश लद्दाख में चीन की घेराबंदी, मार्कोस कमांडो तैनात नेवी ने ईस्टर्न लद्दाख में पैंगॉन्ग झील के पास सबसे खतरनाक मार्कोस कमांडो तैनात कर दिए हैं। मार्कोस को दाढ़ी वाली फोर्स भी कहा जाता है। यहां एयरफोर्स के गरुड़ कमांडो और आर्मी की पैरा स्पेशल फोर्स पहले से मौजूद है। चीन की चालबाजी देखते हुए यहां ताकत बढ़ाई जा रही है। केंद

कोरोना हो या किसान, हर मर्ज की दवा पाकिस्तान

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें Be it Corona or farmer, every merge medicine is Pakistan from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37wJT63

एजुकेशन के लिए परिश्रम, लगन और साधन के साथ ही भाषा और लक्ष्य भी स्पष्ट होना चाहिए

कहानी- डॉ. भीमराव अंबेडकर के छात्र जीवन से जुड़ी घटना है। अंबेडकर अमेरिका में पढ़ाई कर रहे थे। उस समय वे एक मात्र विद्यार्थी थे, जो यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी में सबसे पहले पहुंचते थे और लाइब्रेरी बंद होने तक लगातार पढ़ते रहते थे। कभी-कभी वे ज्यादा समय भी वहां रुकते थे। लाइब्रेरी का एक कर्मचारी हर रोज अंबेडकर को देखता था। एक दिन उसने अंबेडकर से कहा, 'मैं आपको रोज देखता हूं। आपकी उम्र के यहां कई लोग हैं, वे पढ़ाई के अलावा अन्य काम भी करते हैं। वे मौज-मस्ती भी करते हैं, लेकिन आप हमेशा पढ़ाई ही करते हैं, ऐसा क्यों?' अंबेडकर बोले, 'मुझे बहुत पढ़ना है, क्योंकि मेरे पास वर्तमान शिक्षा के लिए भविष्य का एक बड़ा लक्ष्य है। मैं केवल अपने लिए पढ़ाई नहीं कर रहा हूं। भारत में मुझसे जुड़े कई लोग हैं, मुझे उनके लिए इसी शिक्षा से बहुत कुछ करना है।' अंबेडकर की बातें सुनकर कर्मचारी हैरान रह गया। उसने सोचा कि शिक्षा का दूरगामी लक्ष्य लेकर भी कोई विद्यार्थी इस तरह पढ़ाई कर सकता है। कर्मचारी ने ये देखा कि अंबेडकर अंग्रेजी के अलावा अन्य भाषाओं की किताबें भी बहुत ध्यान से पढ़ते थे। ये देखक

दादी रेसिपी बताती हैं और पोता उसे यूट्यूब पर अपलोड करता है, 6.5 लाख सब्सक्राइबर, हर महीने दो लाख कमाई

महाराष्ट्र में अहमदनगर की रहने वाली सुमन धामने को कुछ महीने पहले तक कोई नहीं जानता था लेकिन, अब वो इंटरनेट सेंसेशन हैं। 70 साल की सुमन कभी स्कूल नहीं गईं, लेकिन इन दिनों उनके यूट्यूब चैनल ‘आपली आजी’ पर 6.5 लाख सब्सक्राइबर हैं। इस पर सुमन पारंपरिक स्वाद में घर के बने मसालों के साथ महाराष्ट्रीयन डिशेज बनाती हैं। अहमदनगर से करीब 10 किलोमीटर दूर सरोला कसार गांव में रहने वाली सुमन धामने हिंदी नहीं बोल पाती हैं, वो सिर्फ मराठी ही बोलती हैं। वो अपने चैनल पर अब तक करीब 150 रेसिपी के वीडियो शेयर कर चुकी हैं। सुमन कहती हैं कि इससे पहले वो यूट्यूब के बारे में कुछ भी नहीं जानती थीं। उन्होंने कभी ये सपने में भी नहीं सोचा था कि कभी ऐसी वीडियो के जरिए सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से खाने के बारे में बात करेंगी। सुमन का यह यूट्यूब चैनल शुरू करने में उनके पोते यश पाठक ने उनकी मदद की। अहमदनगर से करीब 10 किलोमीटर दूर सरोला कसार गांव में रहने वाली सुमन धामने पारंपरिक स्वाद में घर के बने मसालों के साथ महाराष्ट्रीयन डिशेज बनाती हैं। 11वीं क्लास में पढ़ने वाले 17 साल के यश बताते हैं कि इसी साल जनवरी