
आगामी नगर निगम चुनावों के लिए लगाए जा रहे विशेष शिविरों के तहत शनिवार को डीसी अशोक कुमार शर्मा ने अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चार मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बीएलओ से मतदाताओं द्वारा वोट बनवाने, कटवाने, संशोधन की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान मुरलीधर डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्थापित मतदान केंद्र में बूथ नंबर 158 व 159 पर बीएलओ वंदना व रूपा के अनुपस्थित होने व स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा इस विषय को लेकर सहयोग न देने पर उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए।डीसी ने सबसे पहले एएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल (आर्य स्कूल) में जाकर बीएलओ से जानकारी हासिल की।
इसके उपरांत उन्होंने नगर निगम कार्यालय में भी जाकर वहां पर स्थापित किए मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए बीएलओ से जानकारी ली। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने डीएवी काॅलेज में जाकर वहां पर उपस्थित बीएलओ से जानकारी ली तथा मौके पर उपस्थित अपनी नई वोट बनवाने या इस विषय से जुड़े कार्य के लिए आए लोगों से बातचीत की।
डीसी ने इसके उपरांत मुरलीधर डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में निरीक्षण के दौरान संबंधित बूथ पर बीएलओ उपस्थित न होने और प्रिंसिपल द्वारा सहयोग न देने पर नाराजगी जताई और इलेक्शन तहसीलदार को प्रिंसिपल के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई के लिए निर्देश दिए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lc01ys