
स्ट्रीट वेंडर या रेहड़ी-फड़ी लगाने वाले अधिक से अधिक लोगों को प्रधानमंत्री स्वनिधि के तहत बहुत ही सस्ते ब्याज दरों पर 10 हजार रुपए का ऋण मुहैया करवाने के लिए नगर निगम प्रयासरत है। स्कीम में अधिक से अधिक स्ट्रीट वेंडरों को लाभ पहुंचाने के लिए इस जिले में शिविर लगाए जा रहे हैं। आगामी रविवार व सोमवार को करनाल के सेक्टर-12 स्थित संडे मार्केट सेल स्थल और नेहरू पैलेस में नगर निगम की ओर से कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। शिविर में बैंकर्स को आमंत्रित किया गया है, ताकि मौके पर ही स्कीम के कागजात चेक करके, स्ट्रीट वेंडर आवेदक को एलओआर दी जा सके।
शुक्रवार को भारत सरकार के वित्तीय सेवाएं विभाग के अतिरिक्त सचिव के साथ हरियाणा के प्रधान सचिव अर्बन लोकल बॉडी एसएन रॉय व महानिदेशक अशोक मीणा की वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में नगर निगम आयुक्त विक्रम ने बताया कि स्कीम का लाभ हर जरूरतमंद वेंडर तक पहुंचे। इसके लिए नगर निगम व बैंकर्स मिलकर करनाल और जिला की दूसरी जगहों पर कैंप आयोजित कर ऋण फार्म भरवाकर स्ट्रीट वेंडर को मौके पर ही एलओआर यानि लेटर ऑफ रिकमंडेशन दे रहे हैं।
इससे बैंकों में आवेदक का ऋण स्वीकृत होकर उसकी अदायगी में आसानी हो जाती है। वीसी में नगर निगम आयुक्त विक्रम ने बताया कि पीएम स्वनिधि स्कीम के तहत अब तक जिला में 3877 केस बैंकों की ओर से प्रायोजित किए गए हैं, इनमें से 2081 केस या ऋण मामले स्वीकृत हो चुके हैं, जबकि 1250 आवेदकों को ऋण की अदायगी भी की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त 919 मामले बैंकों के स्तर पर प्रक्रिया में चल रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33lCN2K