
शहर के मध्य स्थित भगवान परशुराम चौक पर रविवार को कूढ़े के ढेर लगे रहे। दूसरी तरफ चाैक पर किसी तरफ की पुलिस व्यवस्था ना हाेने के कारण दिन भर जाम की स्थित बनी रही। इससे चाैक के आसपास के दुकानदारों काे ताे भारी परेशानी हुई। साथ ही यहां से आवागमन करने वाले लाेगाें काे भी परेशानी से रू-ब-रू हाेना पडा।
इसे नगर पालिका सफाई कर्मचारियों की लापरवाही कहें या फिर नपा के पास शहर की सफाई के लिए काेई ठाेस व्यवस्था का ना हाे। कारण चाहे जाे भी लाे, लेकिन इतना जरूर है कि पिछले काफी दिनाें से शहर की सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। खासकर रविवार के दिन नपा के सभी सफाई कर्मचारियों के एक साथ अवकाश पर हाेने के कारण सफाई नहीं हाेती है। इससे शहर के सभी मुख्य चाैराहाें पर कूड़े के ढेर लग जाते हैं। बाजारों में झाडू नहीं लगने के कारण भारी कूडा कर्कट जमा हाे जाता है।
रविवार काे भी यही आलम देखने काे मिला। शहर के मध्य स्थित भगवान परशुराम चाैक पर दिन भर गंदगी के ढेर लगे रहे। कूड़ा कर्कट के इस ढेर में बेसहारा पशु मुंह मारते देंगे गए। इसके अतिरिक्त श्रीरामलीला परिषद, सीएसडी कैंटिन, सब्जी मंडी के पास कूड़े कर्कट के ढेर देखे गए। शहर के लाेगाें नपा प्रशासन से खासकर रविवार काे कुछ कर्मचारियों की सफाई व्यवस्था में ड्यूटी लगाने की मांग की है। जिससे कम से बाजारों में गंदगी ना फैले।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3o50G6I