
कोरोना का बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सैंपलिंग बढ़ाने पर जोर दे रहा है। सीएमओ डॉ.जेएस पूनिया ने डॉ.चक्रवर्ती शर्मा के नेतृत्व में मोबाइल टीम बनाई। यह टीम नगर पार्षद के सहयोग से शहर के प्रत्येक वार्ड में कैंप लगाएगी और सरकारी कार्यालय में जाकर कर्मचारियों के सैंपल लेगी। बुधवार को मोबाइल टीम ने सामान्य बस अड्डा पर कैंप लगाया और चालक, परिचालक व अन्य कर्मचारियों के करीब 87 सैंपल लिए।
नोडल अधिकारी के अनुसार जिस क्षेत्र में कैंप लगाया जाएगा, उस क्षेत्र के लोगों को एक दिन पहले ही सूचना दी जाएगी। जिससे जिसमें भी कोरोना के लक्षण दिखाई दे वह सैंपल दे सकता है। इससे नागरिक अस्पताल में मरीजों की भीड़ नहीं होगी। नियमानुसार नागरिक अस्पताल में प्रतिदिन 100 से 150 लोगों के सैंपल लिए जाते हैं।
बाजार क्षेत्र को प्रतिदिन सेनिटाइज करा रहा नगर परिषद
त्योहार के बाद शादी का सीजन के चलते बाजारों में भीड़ रहती है। लेकिन लोग नियमों का पालन नहीं करते हैं। नगर परिषद प्रतिदिन मेन बाजार में दुकान बंद होने के बाद सेनिटाइजर का छिड़काव कराता है। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी राजेश वर्मा का कहना है कि दुकानदारों को नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जाता है। पालन न करने वालों का चालान भी किया जा रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3l7y7Ur