
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई द्वारा स्टूडेंट फॉर सेवा आयाम के तहत चलाए गए 3 दिवसीय भोजन बचाओ अभियान का अंतिम दिन रविवार को बस स्टैंड परिसर में संपन्न हुआ। स्टेशन सुपरवाइजर रामफल ने पहला हस्ताक्षर करके अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री रितिक शर्मा ने बताया कि इसी दौरान पुलिस प्रशासन का समर्थन भी टीम को मिला।
अभियान के अंतिम चरण रविवार को शहर के बस स्टैंड परिसर में अभियान का समापन किया गया जिसमें रोडवेज पदाधिकारियों ने परिषद द्वारा की गई इस पहल की प्रशंसा की । इस दौरान स्टेशन सुपरवाइजर रामपाल ने पहला हस्ताक्षर करके परिसर में अभियान की शुरुआत की। उसके बाद बस स्टैंड इंचार्ज सतप्रकाश ने टीम के द्वारा भोजन व्यर्थ न करने का आह्वान करते हुए अभियान का समर्थन किया तथा हस्ताक्षर किए। दादरी रोडवेज के प्रधान बलवीर सिंह जाखड़ ने बताया कि परिषद के द्वारा जो अभियान चलाया गया है।
वह काबिले तारीफ के साथ-साथ एक प्रेरणादायक अभियान है। इसका समाज पर एक अच्छा प्रभाव पड़ेगा। युवाओं के द्वारा चलाए जा रहे ऐसे अभियान को देखते हुए ऐसा कहा जा सकता है कि हमारे जो युवा है वह एक सही दिशा में जा रहे हैं। ऐसे अभियानों से समाज के हर वर्ग में एक अच्छा संदेश जाता है। चाहे वह विद्यार्थी वर्ग हो, चाहे बुजुर्ग वर्ग हो। इस मौके पर परिषद की टीम से स्टूडेंट फॉर सेवा जिला संयोजक नौरंग सैनी, नगर विद्यालय प्रमुख साहिल मोरवाल, नगर सह मंत्री हितेश नागवान, कार्यकर्ता विनीत, राहुल, महेश, किशन, बिहारी यादव आदि कार्यकर्ताओं ने अभियान में सहयोग किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3okbSN5