काम छोड़ हड़ताल में शामिल रहे कर्मचारी, कुर्सियां रही खाली, कमरों पर लगे रहे ताले, आम आदमी हुआ परेशान

पुरानी व नई मांगों के समर्थन में आज सभी विभागों के कर्मचारी राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल रहे जिस कारण आम आदमी परेशान रहा। किसी भी डिपार्टमेंट में कर्मचारी अपनी सीटों पर नहीं मिले। जहां कर्मचारी ऑफिस में मौजूद थे वहां कहा गया कि वे हड़ताल पर हैं, आज किसी भी प्रकार का काम नहीं होगा। कैथल में मुख्य रूप से सभी विभागों के कर्मचारी व कर्मचारी नेता अपने-अपने विभागों में सुबह प्रदर्शन व धरना देकर जवाहर पार्क में एकत्र हुए। यहां सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर सभी कर्मचारी प्रदर्शन करते हुए सचिवालय पहुंचे और अपनी मांगों का ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा।
आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र के लिए चक्कर काटते रहे लोग| हड़ताल के कारण आज नगर परिषद में किसी प्रकार का काम नहीं हुआ। यहां तक कि आधार कार्ड सेंटर भी बंद रहा। सीवन से आधार कार्ड बनवाने आए ऋषिपाल ने कहा कि उसे नहीं पता था कि आज हड़ताल है। वह अपनी पत्नी और छोटी बच्ची के साथ आया था लेकिन परिषद में हड़ताल के कारण वह लौट गया। गांव टयोंठा से आया युवक हरीश ने बताया कि उसे जन्म प्रमाण पत्र की जरूरत थी लेकिन वहां उपस्थित एक व्यक्ति ने बताया कि आज हड़ताल है।
कहीं कोई काम नहीं होगा। बता दें कि नगर परिषद में हर रोज करीब 200 जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र, 100 के करीब डोमिसाइल के लिए आवेदन आते हैं। इसके अलावा 200 से अधिक लोग हाउस टैक्स भरने के लिए आते हैं। अब सीएफसी में परिवार पहचान पत्र भी बनने शुरू हो गए थे। आज हड़ताल के कारण सब कुछ बंद रहा। सभी शाखाओं में कुर्सियां खाली रही या फिर कमरों पर ताले लगे रहे।
पटवार भवन में पटवारी बाहर बैठे रहे, अंदर कुर्सियां रही खाली
हड़ताल में पटवारी भी शामिल रहे। सुबह लोग अपने कामों के लिए पटवार पहुंचे लेकिन सीटें खाली देकर बाहर बैठे पटवारियों से काम के लिए पूछा तो उन्होंने कहा कि आज हड़ताल है। वे यहां आए तो हुए हैं लेकिन आज कोई काम नहीं होगा इसलिए वह कल आकर काम करवाएं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fE9ltF