
सोनीपत विधायक सुरेंद्र पवार ने आदर्श नगर नगर की मुख्य गली में पहुंचकर नई सीवरेज लाइन व पेयजल लाइन के कार्य का निरीक्षण किया। इसके उपरांत पाया कि गली में जो सीवरेज लाइन डाली गई है वह बगैर लेवल के ही डाल दी गई है। उन्होंने जेई व एजेंसी को फटकार लगाते हुए तुरंत इस कार्य को दोबारा शुरू करने वह देरी होने पर संबंधित एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। वहीं कालोनीवासियों ने इस लापरवाही पर विजिलेंस जांच की मांग की।
कॉलोनीवासियों ने विधायक सुरेंद्र पंवार को बताया कि आदर्श नगर की मुख्य गली में सीवरेज लाइन ब्लॉक रहती थी। इसकी वजह से विधायक सुरेंद्र पंवार ने नगर निगम अधिकारियों को इस गली में दोबारा से सीवरेज लाइन डालने के निर्देश दिए थे इसके बाद टेंडर लगाया गया, जिस एजेंसी को टेंडर अलाट किया गया, उसने बगैर लेवल किए ही सीवरेज लाइन बिछा दी गई, कॉलोनीवासियों को इस गलती का पता चला तो उन्होंने कार्य को बीच में ही रुकवा दिया।
गलीवासियों ने बताया कि यदि कार्य के दौरान नगर निगम के अधिकारी मौके पर आकर कार्य की जांच करते तो बगैर लेवल के सीवरेज नहीं डाली जाती। अधिकारियों व एजेंसी की लापरवाही से आज लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। जेई ने बताया कि संबंधित एजेंसी का कार्य रिजेक्ट कर दिया गया है, उसे नोटिस भी दे दिया गया है। विधायक सुरेंद्र पंवार ने एक्सईएन को जल्द से जल्द इस कार्य को शुरू करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान देवी सिंह बनवाला, अरुण कौशिक, प्रवीण अंतिल, नारायण सिंह, बलबीर दहिया, सुता सिंह, बलबीर सहित अन्य मौजूद रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36m0XfD