कोविड-19 जांच के लिए जिले में स्पेशल ड्राइव आज, 18 मोबाइल टीमों का शेड्यूल तैयार, प्रत्येक टीम के लिए 300 टेस्ट का रखा लक्ष्य

कोरोना पर कंट्रोल और संक्रमितों को ढूंढने के लिए स्वास्थ्य विभाग के एसीएस निर्देश पर स्पेशल सैंपलिंग ड्राइव का आयोजन शनिवार को किया जाएगा। सिविल सर्जन के आदेश के बाद शेड्यूल तैयार कर लिया गया है और 18 मोबाइल टीमों की ड्यूटी लगा दी गई है। शुक्रवार को जिला में एक और काेरोना संक्रमित की मौत हो गई है। इसके अलावा 41 नये केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के एसीएस ने निर्देश दिए कि स्पेशल सैंपलिंग अभियान चलाया जाएगा। 18 मोबाइल टीमों को विभिन्न स्थानों पर तैनात किया जाएगा। प्रत्येक मोबाइल टीम को 300 सैंपल से ज्यादा लेने का टारगेट दिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कॉलेज में लिए 100 से अधिक सैंपल
राजकीय नेशनल कॉलेज में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 100 से अधिक विद्यार्थियों, प्राध्यापकों और स्टाफ सदस्यों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए। कुछ दिन पूर्व एसडीएम डॉ. जयवीर यादव ने राजकीय नेशनल कॉलेज का अचानक दौरा किया था। जहां पर कक्षाओं में एक-एक डेस्क पर तीन-तीन विद्यार्थी बैठे हुए थे। अधिकतर ने मास्क तक नहीं लगाया हुआ था और न ही सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा था। इतना ही नहीं प्राध्यापक और स्टाफ सदस्य तक कोरोना को लेकर सरकार की ओर से जारी हिदायतों का पालन करते हुए नहीं दिखे थे। ऐसे में एसडीएम ने उन्हें हिदायतों का पालन करने को कहा था। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम कॉलेज पहुंची और कॉलेज इस संबंध में एक दिन पहले ही सिविल सर्जन ने डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. वीरेश भूषण के साथ मिलकर प्लान बनाया।
72 ठीक हाेकर घर लौटे, एक की मौत
शुक्रवार को जिला भर में 41 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें सिरसा सिटी से 21 जबकि ग्रामीण क्षेत्रों से 20 केस सामने आए हैं। सिरसा सिटी के अलावा डबवाली, चौपटा से 3-3 केस, कालांवाली से 6 केस, माधोसिंघाना से 5 केस, रानियां, बड़ागुढ़ा और ऐलनाबाद से 1-1 केस मिला है। शुक्रवार को 72 संक्रमित ठीक हो गए और उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। शुक्रवार को एक संक्रमित की मौत हो गई है। डबवाली रोड निवासी 44 वर्षीय व्यक्ति की अग्रोहा में इलाज के दौरान मौत हुई। अब तक जिला में 105 कोरोना संक्रमिताें की मौत हाे चुकी है।
शनिवार को विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए 18 मोबाइल टीमों की ड्यूटी लगाकर शैड्यूल तैयार कर लिया गया है। प्रत्येक टीम कम से कम 300 सैंपल लेगी। इसके बाद मिलने वाले संक्रमितों का इलाज शुरू किया जाएगा। - डॉ. कृष्ण कुमार, सिविल सर्जन, सिरसा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36ercEH