
शॉपिंग कॉम्पलेक्स व विश्वकर्मा चौक के पास टूटा हुआ लोहे का जाल राहगीरों के लिए हादसे का कारण बना हुआ है। जिससे लाेगाें काे भारी परेशानी हाे रही है। आसपास के दुकानदारों ने नपा प्रशासन से इस लाेहे की जाल काे ठीक करने के साथ बने गड्ढे काे भरने की मांग की है।बता दें कि विश्वकर्मा चौक के पास नाली पर लगा लोहे का जाल काफी समय से टूटा हुआ है।
इससे इलाके के लोग व आने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आसपास के दुकानदारों ने बताया कि नाली पर लगी लोहे की पट्टी टूट चुकी है। इस वजह से गहरा गड्ढा बन गया है। इसके चलते आए दिन हादसे की आशंका बनी रहती है। सबसे ज्यादा परेशान रात के समय होती है। अंधेरा रहने के कारण कई बार बाइक चालक गड्ढा नही देख पाते है। जिस वजह से बाइक चालक गिरकर चोटिल भी हो जाते है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि शहर का मुख्य बाजार होने के कारण लोगों का यहां से आना-जाना लगा रहता है। रोजाना काफी संख्या में दो पहियां, चार पहियां, टेंपो यहां से गुजरते हैं। ऐसे में नाली का जाल टूटा होने की वजह से कई बार गाड़ी व बाइक इस गड्ढ़े में फंस जाती है। जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि इस रोड से आने जाने वाले लोग भी इस गड्ढ़े में गिरकर चोटिल हो जाते है। आसपास के दुकानदारों की मांग है कि संबंधित विभाग जल्द से जल्द यहां पुराने जाल को बदलकर इसकी जगह नया जाल लगवाए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fUtKLh