Skip to main content

जिले में शहर व गांवों की गलियों पर खर्च हुए 126.43 करोड़ रुपए : डीसी

डीसी शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से शहरों और गांवों की सड़कों, गलियों व नालियों के निर्माण पर नवम्बर 2014 से लेकर नवम्बर 2020 तक लोक निर्माण विभाग डिवीजन नम्बर 2 द्वारा 126.43 करोड़ रुपए का बजट खर्च किया जा चुका है। इस राशि से 52 परियोजनाओं व योजनाओं को पूरा किया है। सरकार ने लोगों को सड़कों जैसी सुविधा मुहैया करवाई है। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग डिवीजन नम्बर 2 द्वारा कुरुक्षेत्र जिले में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कें, गलियों व नालियों का निर्माण करके आमजन को सहूलियत देने का काम किया है।

इस डिवीजन नम्बर 2 ने 1 नवम्बर 2014 से लेकर नवम्बर 2020 तक 52 परियोजनाओं को पूरा किया है, जिसपर 12643.70 लाख रुपए का बजट खर्च किया है। इस बजट थानेसर-झांसा-ठोल रोड, शाहाबाद-ठोल रोड से थानेसर-झांसा रोड वाया कलसाना, तंगौर, कुरड़ी, झांसा-ठोल से थानेसर झांसा रोड़ से जीटी रोड वाया सराय सुखी, जीटी रोड से सम्भालखी और भूतमाजरा, अम्बाला-हिसार रोड से कुम्हार माजरा, बिंजोल से पंजाब बार्डर तक तथा मदनपुर-थानेसर-झांसा रोड से बरहाम तक सड़कों पर काम पूरा किया गया है।

उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग डिवीजन-2 ने मदनपुर, डकाला, बीबीपुर तथा अजराना कलां से जीटी रोड़ तक, भवानी खेड़ा, लुखी, बचकी रोड़, झांसा रोड़ 9 से 14 व 25 से 27 एमडीआर नम्बर 116, थानेसर झांसा रोड़ 20 से 25 किलोमीटर तक एमडीआर नम्बर 116, शाहाबाद-ठोल रोड से बिजड़पुर-तंगौरी, जीटी रोड़ से अकालगढ़ वाया बाबैन-संघोर, लाडवा हिनौरी रोड, यारा से बुहावा, अकालगढ़ से बाबैन, लाडवा-रायपुर सड़क की मुरम्मत, जीटी रोड़ से उमरी-इन्द्री रोड, सहारनपुर-कुरुक्षेत्र रोड़ से बड़शामी-धनौरा रोड, छापर से बडौंदा, सहारनपुर-कुरुक्षेत्रा रोड़ से बाबैन वाया खैरा-खैरी, सहारनपुर रोड से लौहारा, सहारनपुर रोड़ से उमरी रोड़ से वाया गादली, लाडवा से महुआ खेड़ी, उमरी रोड से गादली वाया कड़ामी, जीटी रोड़ से अहमदपुर वाया खानपुर जाटान तथा अम्बाला-हिसार रोड से शेरगढ़ वाया जैतपुर तक सड़क का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है।

डीसी ने कहा कि डिवीजन नम्बर 2 ने वर्ष 2014 से 2020 तक शाहाबाद-लाडवा रोड, किरमिच से हथीरा, रायसन से कुरुक्षेत्र जिले की सीमा तक, कुरुक्षेत्र से सलारपुर रोड, नीलोखेड़ी-कारसा ढांड रोड़, किरमिच से हथीरा, खेड़ी मारकंडा से प्रताप गढ़, एसके रोड से खेड़ी मारकंडा, सिरसला, कसेरला और कनीपला रोड, कुरुक्षेत्र ढांड रोड़ से बारवा, थानेसर-झांसा ठोल रोड से शादीपुर सैयदा रोड पर काम कराया। उन्होंने कहा कि डिवीजन नम्बर 2 ने 6 सालों में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के सडक़ों, नालियों व गलियों के 52 कार्यों को पूरा किया है।

शरणदीप कौर बराड़ ने लोक निर्माण विभाग डिवीजन नम्बर 2 की प्रगति रिपोर्ट पर कहा कि विभाग द्वारा 8 परियोजनाओं पर तेज गति के साथ कार्य किया जा रहा है। इन कार्यों को 30 नवम्बर को पूरा करने का समय निर्धारित किया है। इन 8 परियोजनाओं पर लोक निर्माण विभाग की तरफ से 2146.59 लाख का रुपए का बजट खर्च किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2V3BalO

Popular posts from this blog

पड़ोसी राज्यों से पहले वीआईपी ट्रीटमेंट फिर शुरू; विधायकों की गाड़ियों पर लगेगी झंडी

लाल बत्ती हटने के बाद वीआईपी कल्चर से बाहर हुए विधायकों की गाड़ी की अब दूर से पहचान हो सकेगी। जल्द मंत्रियों की तरह अब इन गाड़ियों पर भी झंडी लगेगी। अभी गाड़ी में कौन बैठा है, इसकी जानकारी विधायक की ओर से न दिए जाने तक न तो किसी कर्मचारी-अधिकारी को होती है और न ही आम आदमी को। इसलिए अब एमएलए लिखी झंडी गाड़ी पर लगेगी तो माननीयों को कुछ वीआईपी ट्रीटमेंट शुरुआत में ही मिलने लग जाएगा। इन झंडियों का डिजाइन तैयार हो चुका है। इसे स्पीकर ने मंजूरी दी है। बताया जा रहा है कि मॉनसून सत्र से पहले विधायकों की गाड़ियों पर ये झंडियां लग जाएंगी। विधायकों को हालांकि अभी विधानसभा से एमएलए लिखा स्टीकर जारी किया है, जो गाड़ियों के शीशे पर लगा है। पुलिस कर्मचारी हो या अन्य कोई, इस पर जल्दी नजर नहीं जाती। इसलिए कई उन्हें पार्किंग से लेकर रास्ते तक में रोक लिया जाता है। इससे कई बार विधायकों व पुलिस की बहस होने की खबरें भी आती रहती हैं। विधायकों ने पहचान के लिए झंडी की मांग थी। इसके अलावा गाड़ी की मांग भी की जाती रही है, जिसके लिए सरकार इनकार कर चुकी है। पुलिस अधिकारियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ियों आगे...