Skip to main content

जिले में शहर व गांवों की गलियों पर खर्च हुए 126.43 करोड़ रुपए : डीसी

डीसी शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से शहरों और गांवों की सड़कों, गलियों व नालियों के निर्माण पर नवम्बर 2014 से लेकर नवम्बर 2020 तक लोक निर्माण विभाग डिवीजन नम्बर 2 द्वारा 126.43 करोड़ रुपए का बजट खर्च किया जा चुका है। इस राशि से 52 परियोजनाओं व योजनाओं को पूरा किया है। सरकार ने लोगों को सड़कों जैसी सुविधा मुहैया करवाई है। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग डिवीजन नम्बर 2 द्वारा कुरुक्षेत्र जिले में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कें, गलियों व नालियों का निर्माण करके आमजन को सहूलियत देने का काम किया है।

इस डिवीजन नम्बर 2 ने 1 नवम्बर 2014 से लेकर नवम्बर 2020 तक 52 परियोजनाओं को पूरा किया है, जिसपर 12643.70 लाख रुपए का बजट खर्च किया है। इस बजट थानेसर-झांसा-ठोल रोड, शाहाबाद-ठोल रोड से थानेसर-झांसा रोड वाया कलसाना, तंगौर, कुरड़ी, झांसा-ठोल से थानेसर झांसा रोड़ से जीटी रोड वाया सराय सुखी, जीटी रोड से सम्भालखी और भूतमाजरा, अम्बाला-हिसार रोड से कुम्हार माजरा, बिंजोल से पंजाब बार्डर तक तथा मदनपुर-थानेसर-झांसा रोड से बरहाम तक सड़कों पर काम पूरा किया गया है।

उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग डिवीजन-2 ने मदनपुर, डकाला, बीबीपुर तथा अजराना कलां से जीटी रोड़ तक, भवानी खेड़ा, लुखी, बचकी रोड़, झांसा रोड़ 9 से 14 व 25 से 27 एमडीआर नम्बर 116, थानेसर झांसा रोड़ 20 से 25 किलोमीटर तक एमडीआर नम्बर 116, शाहाबाद-ठोल रोड से बिजड़पुर-तंगौरी, जीटी रोड़ से अकालगढ़ वाया बाबैन-संघोर, लाडवा हिनौरी रोड, यारा से बुहावा, अकालगढ़ से बाबैन, लाडवा-रायपुर सड़क की मुरम्मत, जीटी रोड़ से उमरी-इन्द्री रोड, सहारनपुर-कुरुक्षेत्र रोड़ से बड़शामी-धनौरा रोड, छापर से बडौंदा, सहारनपुर-कुरुक्षेत्रा रोड़ से बाबैन वाया खैरा-खैरी, सहारनपुर रोड से लौहारा, सहारनपुर रोड़ से उमरी रोड़ से वाया गादली, लाडवा से महुआ खेड़ी, उमरी रोड से गादली वाया कड़ामी, जीटी रोड़ से अहमदपुर वाया खानपुर जाटान तथा अम्बाला-हिसार रोड से शेरगढ़ वाया जैतपुर तक सड़क का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है।

डीसी ने कहा कि डिवीजन नम्बर 2 ने वर्ष 2014 से 2020 तक शाहाबाद-लाडवा रोड, किरमिच से हथीरा, रायसन से कुरुक्षेत्र जिले की सीमा तक, कुरुक्षेत्र से सलारपुर रोड, नीलोखेड़ी-कारसा ढांड रोड़, किरमिच से हथीरा, खेड़ी मारकंडा से प्रताप गढ़, एसके रोड से खेड़ी मारकंडा, सिरसला, कसेरला और कनीपला रोड, कुरुक्षेत्र ढांड रोड़ से बारवा, थानेसर-झांसा ठोल रोड से शादीपुर सैयदा रोड पर काम कराया। उन्होंने कहा कि डिवीजन नम्बर 2 ने 6 सालों में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के सडक़ों, नालियों व गलियों के 52 कार्यों को पूरा किया है।

शरणदीप कौर बराड़ ने लोक निर्माण विभाग डिवीजन नम्बर 2 की प्रगति रिपोर्ट पर कहा कि विभाग द्वारा 8 परियोजनाओं पर तेज गति के साथ कार्य किया जा रहा है। इन कार्यों को 30 नवम्बर को पूरा करने का समय निर्धारित किया है। इन 8 परियोजनाओं पर लोक निर्माण विभाग की तरफ से 2146.59 लाख का रुपए का बजट खर्च किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2V3BalO

Popular posts from this blog

फेसबुक पर दोस्ती कर विधवा से किया गैंगरेप, जन्मदिन की पार्टी देने के लिए घर से बाहर ‌बुलाया

किला थाना क्षेत्र में शुक्रवार को फेसबुक पर दोस्ती कर गैंगरेप का मामला सामने आया। पीड़िता के साथ 6 महीने पहले दोस्ती कर आरोपी ने जाल में फंसा लिया। फिर दोस्त कि डेयरी में ले जाकर दोस्त के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 26 वर्षीय महिला ने बताया कि उसकी 10 साल पहले शादी हुई थी। शादी के दो साल बाद ही पति की मौत हो गई। मौत के बाद वह मायके में आकर रहने लगी। 6 महीने उसकी पहलवान चौक कुटानी रोड के सोनू के साथ फेसबुक पर बातचीत शुरू हुई थी। उसने बातों में फंसा लिया। 25 अगस्त की रात 9 बजे सोनू ने उसे जन्मदिन की पार्टी देने के लिए घर से बाहर ‌बुलाया। वह घर से बाहर आई तो वह अपनी एक्टिवा पर बैठाकर पहलवान चौक के पास बनी महालक्ष्मी डेयरी में ले गया। जिसका संचालक विकास है। सोनू उसे अंदर ले गया और को‌ल्ड ड्रिंक पिला दी। इस बीच विकास भी वहां आ गया। वह बेेहोश हो गई। वहीं रात करीब साढ़े 11 बजे होश आया तो उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे। महिला का आरोप है कि फेसबुक मित्र सोनू व सोनू ने दोस्त विकास के साथ मिलकर दुष्कर्म किया है। किला पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश जारी है। Download D

कोसली विधायक ने गिनाए एक साल के काम, बोले- नपा भी जल्द बनेगी

कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने प्रदेश सरकार के एक साल पूरा करने के उपलक्ष्य में कोसली विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्य गिनवाए। विधायक लक्ष्मण यादव मंगलवार को बाईपास स्थित जिला भाजपा कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उनके साथ जिलाध्यक्ष मा. हुकमचंद सहित अन्य पदाधिकारी भी थे। विधायक ने कहा कि कोसली विधानसभा क्षेत्र में एक साल के दौरान 110 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन हुए हैं तथा कुछ का कार्य गतिमान हैं। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल के 8 माह संकट का समय रहा। उस समय परियोजनाओं से ज्यादा जीवन का सवाल था। कहा कि कोरोना संकट के समय कोसली क्षेत्र के लोगों ने 21 लाख रुपए की राशि आपदा कोष में जमा करवाकर सराहनीय कार्य किया। उन्होंने बताया कि कोसली-भाकली के बीच विवाद सुलझा रहे हैं। क्षेत्र में जल्द नगर पालिका बनने की उम्मीद है। बरोदा चुनाव में भाजपा की जीत का दाव किया। विधायक ने कहा कि कृष्णावती नदी की छंटाई लिए टैंडर हो गए हैं। खोल क्षेत्र में भूमिगत जलस्तर काफी नीचे चला गया है। जलस्तर को ऊपर उठाने के लिए कृष्णावती नदी पानी रिचार्ज करने का काम पूरा क

पुणे निगम ने अंतिम संस्कार का जिम्मा अलग-अलग धर्मों से जुड़े एनजीओ को सौंपा, विपक्ष ने मुस्लिम एनजीओ को राष्ट्रविरोधी बताया तो परमिशन कैंसिल

पुणे में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के अंतिम संस्कार पर विवाद शुरू हो गया है।कोरोना संक्रिमतोंकी मौत होने के बाद उनका परिवार शवछोड़कर भाग रहा है। इस परेशानी से बचने के लिएपुणे नगर निगम ने अलग-अलग धर्म के शवों के अंतिम संस्कार का जिम्मा उनसे संबंधित एनजीओ को सौंप दिया। हिंदू कोरोना मरीज की मौत के बाद उसके अंतिम संस्कार का जिम्माएसए इंटरप्राइज को दिया है। जबकि मुस्लिम मरीज के शव को दफनाने का कामपॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) कोऔर ईसाई डेड बॉडीजका काम अल्फा के पासहै।लेकिन विपक्ष ने मुस्लिम एनजीओ को राष्ट्रविरोधी बताकर उसका विरोध शुरू कर दिया। परिवार वाले शव छोड़कर चले जाते हैं नगर निगम की स्वास्थ्य अधिकारी कल्पना बलिंवत बताती हैं कि शवों के अंतिम संस्कार का काम इन संस्थाओं को देने के पीछे वजह यह थी किकोरोना से मरने वालों की लाशें परिवार वालेछोड़कर भाग जाते थे, फोन स्विच ऑफ कर देते थे।एनओसी देने के लिए भी अस्पताल नहीं आते थे। पूरा विभाग दिन-रात परिवार को मनाने में ही लगा रहता था। शहर में 25 रेड जोन,हजारों मरीज और दर्जनभर अस्पतालों की व्यवस्था को देखना आसान नहीं था। यही नहीं निजी अस्पताल व