IPS अफसर शत्रुजीत को बनाया परिवहन विभाग का प्रधान सचिव, रोडवेज बसों में अब GPS और पैनिक बटन लगाने का फैसला

हरियाणा रोडवेज की बसों में जल्दी ही कुछ प्रमुख बदलाव होने वाले हैं। यह बदलाव महिला सुरक्षा में भी सहायक होंगे। दरअसल, प्रदेश में खराब हालत से गुजर रहे बिजली विभाग को सुधारने के बाद अब प्रदेश सरकार ने IPS अधिकारी शत्रुजीत कपूर को परिवहन विभाग की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें परिवहन विभाग के प्रधान सचिव बनाया गया है। उन्होंने महिला सुरक्षा की दृष्टि से रोडवेज की बसों में जरूरी मॉडीफिकेशन के लिए कानून में नया प्रावधान कराया है। बदलाव के बाद अब हरियाणा रोडवेज की बसों में GPS लोकेशन ट्रेसिंग और पैनिक बटन सिस्टम लगाया जाएगा।
IPS अधिकारी शत्रुजीत कपूर का कहना है कि ट्रांसपोर्ट हर व्यक्ति की मौलिक जरूरत है। आर्थिक संकट से पहले हमारी प्राथमिकता प्रदेश की ढाई करोड़ जनता को सुविधाएं देने की है। हरियाणा रोडवेज की गुणवत्ता पूरे देश में काफी बेहतर है, लेकिन इसमें और भी सुधार हमें करना है। साथ ही लाइसेंसिंग विभाग, रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी में भी काफी बदलाव किए जाने की हमारी सोच है। ड्राइविंग लाइसेंस दलालों के माध्यम की बजाय मेरिट के आधार पर दिए जाएंगे। व्हीकल रजिस्ट्रेशन में जो दिक्कतें लोगों को आती हैं, इसमें टेक्नोलॉजी के प्रवेश से बेहतर साफ-सुथरा और फेसलैस और कैशलैस करने की हमारी प्राथमिकता रहेगी।
केवल रोडवेज में नहीं, बल्कि प्राइवेट व्हीकल टैक्सी या दूसरे वाहन उन सबके लिए कानून में बदलाव आ चुका है। कानून में प्रावधान हो गया है कि उसमें GPS लगाया जाए साथ ही एमरजेंसी के लिए एक पैनिक बटन होगा, जो कि इमरजेंसी के समय कोई भी यात्री बटन दबाएगा तो उसकी स्पीड पुलिस कंट्रोल रूम में जाएगी और PCR वैन अपनी कार्रवाई करेगी। हमने इस पर काम शुरू करना कर दिया है। इसी प्रकार से GPS और पैनिक बटन बसों में भी होंगे और कागज की टिकटों को बदलकर इलेक्ट्रॉनिक टिकटों पर भी 31 मार्च 2021 तक लाने का हमारा प्रयास है।
बस अड्डा गरीब आदमी के लिए हवाई अड्डा है और ऐसा कोई कारण नहीं कि हम सुविधा हवाई अड्डों के मुकाबले ना दे सकें। बैठने की व्यवस्था और सभी सुविधाएं हाई लेवल की होनी चाहिए और जिले लेवल के बस अड्डों पर तो हमारी खास नजर रहेगी। वोल्वो की सेवा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए 18 मर्सिडीज बेंज बसें खरीदी गई हैं, जो बेड़े में आ चुकी हैं। इसके अलावा और भी कुछ बसों का ऑर्डर कर दिया गया है। परिस्थितियां ठीक होते ही बेड़े मे शामिल की जाएंगी। वोल्वो हमारा ब्रांड है और उसमें भी सुधार करना हमारी प्राथमिकता रहेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lfI6qO