
युवा साथी ग्रुप एवं शहीद संजय युवा क्लब, घाटाशेर की ओर से संयुक्त तौर पर रविवार को गांव घाटाशेर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर क्लब से जुड़े युवाओं ने 30 यूनिट रक्तदान किया।
घाटाशेर के सरपंच रविंद्र यादव ने बतौर मुख्य अतिथि स्वयं रक्तदान कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
इसके बाद युवा साथी ग्रुप एवं शहीद संजय युवा क्लब से जुड़े युवाओं ने बारी-बारी से रक्तदान किया। मुख्य अतिथि सरपंच रविंद्र यादव व युवा साथी ग्रुप के संस्थापक टिंकू ने बताया कि आपके द्वारा स्वेच्छा से दान किया गया रक्त मुसीबत में किसी अनजान व्यक्ति की जान बचा सकता है। विपरीत परिस्थितियों में किसी की जान बचाना ही सच्ची इंसानियत है। रक्तदान करने से व्यक्ति के शरीर पर कोई विपरीत असर पर भी पड़ता है।
ऐसे में प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को जीवन में कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। युवा साथी ग्रुप के अध्यक्ष संदीप प्रजापत, शहीद संजय युवा क्लब के सदस्य अनूप व सुमित ने भी लोगों से अपने जन्मदिवस, शादी की सालगिरह तथा खुशी के दूसरे मौके पर रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर संदीप प्रजापत, शुभजोत जौहल, सोनू बिसनालिया, महेंद्र, अशोक पहलवान, राकेश यादव, पवन पूर्व सरपंच, अनूप, सुमित, सोनू, विकास घाटाशेर, चीकू राव, रजनीश शर्मा, बिटटू चौधरी, विशाल व कपिल शर्मा आदि टीम मौजूद थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VdSpRl