
पूर्व शिक्षा मंत्री प्राे. रामबिलास शर्मा ने कहा कि पंचायतीराज में पिछड़ा वर्ग काे मिला आरक्षण राजनीति की दशा बदलेगा। इससे पिछड़ी जाति के लाेग ना केवल राजनीतिक रूप से सुदृढ़ हाेंगे, अपितु उनका मान सम्मान भी बढ़ेगा। रविवार प्रो. शर्मा सतनाली चाैक जयराम सदन में हिसार वर्चुअल रैली के शुभारंभ पर पार्टी कार्यकर्ताओं काे संबोधित कर रहे थे। उन्हाेंने कहा कि काेराेना के चलते हिसार में बडी रैली आयोजित करने की जगह पार्टी ने वर्चुअल रैली रखी।
आज रैली में प्रत्येक विधानसभा में पार्टी कार्यकर्ता ऑनलाइन हिस्सा ले रहा है। सीएम मनोहरलाल के इस फैसले से पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। सीएम ने पिछड़े वर्ग की जायज मांग को मानते हुए भविष्य में होने वाले चुनाव में 8 प्रतिशत आरक्षण को लागू किया है। जिससे सरपंच, ब्लॉक समिति, जिला परिषद तथा नगर परिषद चुनाव में अति पिछड़ा वर्ग का 8 प्रतिशत आरक्षण रहेगा। इस माैके पर भाजपा के नेता सुधीर दिवान, देवेन्द्र यादव, नपा के उपप्रधान रमेश बाेहरा, पार्षद अमिल मिश्रा, पार्षद विष्णु वाल्मीकि, पार्षद प्रतिनिधि जेबी सैनी, सुनील तायल, राजेंद्र शर्मा, अमित भारद्वाज, संताेष पीटीआई, हरबिलास जांगिड़ समेत भाजपा के अनेक कार्यकर्ता माैजूद थे।
पिछड़ा वर्ग ‘ए’ श्रेणी की पंचायती राज में भागीदारी समाज के विकास में मील का पत्थर होगी साबित : सीताराम यादव
भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को अटेली के राधाकृष्ण मंदिर में एलईडी लगाकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल की पिछड़ा वर्ग की वर्चुअल रैली का प्रसारण सुना। इस मौके पर विधायक सीताराम ने उपस्थित लोगों को सीएम की पिछड़ा वर्ग वर्चुअल रैली बारे विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने हरियाणा पंचायती राज में पिछड़े वर्ग-ए श्रेणी को 8 प्रतिशत आरक्षण देकर साबित कर दिया है कि भाजपा सबका साथ-सबका विकास चाहती है। वर्चुअल रैली का मंच संचालन महामंत्री मुकेश कुमार ने किया। इस मौके पर अटेली नपा प्रधान जितिन अग्रवाल, वरिष्ठ नेता सुगन चंद सैनी, लख्मीचंद, बजरंगलाल, इंस्पेक्टर कर्मबीर, विनोद कटकई समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HVqvXy