Skip to main content

महाविद्यालय के प्रांगण में विद्यार्थियों व स्टाफ को एबीवीपी टीम ने जागरूक किया, भोजन को व्यर्थ ना करने की अपील

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई ने विवाह-शादियों में हो रही अत्यधिक भोजन व्यर्थता को लेकर स्टूडेंट फॉर सेवा आयाम के तहत 3 दिवसीय जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान की शुरुआत शुक्रवार को जनता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. यशवीर सिंह के हाथों से की गई। तत्पश्चात महाविद्यालय के प्रांगण में विद्यार्थियों और पूरे महाविद्यालय के स्टाफ सदस्यों को एबीवीपी टीम ने जागरूक करते हुए भोजन को व्यर्थ ना करने की अपील की।

अपील करते हुए टीम ने बताया कि बड़ी मेहनत से कोई पिता अपनी कमाई को जोड़ कर अपने बच्चों के विवाह के लिए पैसे जोड़ता है तब एक भव्य कार्यक्रम करता है। सब को उस कार्यक्रम में आमंत्रित करता है तो उनके प्रति हमारा इतना दायित्व तो बनता है कि हम उनके बुलावे पर उनके भोजन का सम्मान करे, उसे व्यर्थ ना करें। जितना हम खा सकते है उतना ही थाली में लें और मां अन्नपूर्णा का सम्मान करे। स्टूडेंट फॉर सेवा आयाम के जिला संयोजक नौरंग सैनी ने बताया कि विद्यार्थी परिषद का यह अभियान 3 दिन का है जिसमें दूसरे दिन शनिवार को शहर के लाला लाजपत राय चौक कर हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। उसके उपरांत रविवार को बस स्टैंड पर इस की शुरूआत सुबह 11 बजे की जाएगी।

विद्यार्थी परिषद के समस्त पदाधिकारियों ने क्षेत्र के नागरिकों से अपील की है कि वो इस अभियान से प्रेरणा लेते हुए विवाह-शादी यहां तक की अपने घर पर भी भोजन को व्यर्थ न करें। इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद से स्टूडेंट फॉर सेवा के नगर मंत्री रितिक शर्मा, नगर छात्रा प्रमुख कोमल सोनी, जनता कॉलेज सचिव सुनील, सह-सचिव इशू, शोभा आदि ने अपना
योगदान दिया।

विद्यार्थी परिषद के नगर विद्यालय प्रमुख साहिल मोरवाल व जिला सह-संयोजक कृष्ण फौगाट ने बताया कि समय समय पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने आयामों को गति देते हुए विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चो में संस्कार जगाने का प्रयास करती रहती है जिसमें वर्तमान में चल रहे विवाह-शादियों के माहौल को देखते हुए अभाविप चरखी दादरी ने तीन दिवसीय हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से भोजन बचाओ अभियान चलाया है। नगर छात्रा प्रमुख कोमल सोनी ने बताया कि फूड वेस्टेज की समस्या आज बहुत बड़ी बन गई है। इसके प्रति सभी को जागरूक होने की आवश्यकता है।

परिषद के जिला संयोजक मनीष शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी परिषद छात्र छात्राओं की समस्याओं के साथ साथ समाज को भी एक नई दिशा देने का कार्य करती है। इसी को लेकर विद्यार्थी परिषद एक नई पहल लेकर आई है, ‘‘उतना ही डालो थाली में, व्यर्थ ना जाए नाली’’ में इस अभियान के माध्यम से हम उन लोगों को खाना उपलब्ध करवा सकते हैं जो एक समय का भोजन भी अच्छी प्रकार से नहीं कर पाते तो, आइए जुडि़ए विद्यार्थी परिषद के इस अभियान के साथ जुड़ कर इस मुहिम को सफल बनाने में अपना योगदान प्रदान करें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ABVP team made students and staff aware in college premises, appeals not to waste food


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fPEx9G

Popular posts from this blog

फेसबुक पर दोस्ती कर विधवा से किया गैंगरेप, जन्मदिन की पार्टी देने के लिए घर से बाहर ‌बुलाया

किला थाना क्षेत्र में शुक्रवार को फेसबुक पर दोस्ती कर गैंगरेप का मामला सामने आया। पीड़िता के साथ 6 महीने पहले दोस्ती कर आरोपी ने जाल में फंसा लिया। फिर दोस्त कि डेयरी में ले जाकर दोस्त के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 26 वर्षीय महिला ने बताया कि उसकी 10 साल पहले शादी हुई थी। शादी के दो साल बाद ही पति की मौत हो गई। मौत के बाद वह मायके में आकर रहने लगी। 6 महीने उसकी पहलवान चौक कुटानी रोड के सोनू के साथ फेसबुक पर बातचीत शुरू हुई थी। उसने बातों में फंसा लिया। 25 अगस्त की रात 9 बजे सोनू ने उसे जन्मदिन की पार्टी देने के लिए घर से बाहर ‌बुलाया। वह घर से बाहर आई तो वह अपनी एक्टिवा पर बैठाकर पहलवान चौक के पास बनी महालक्ष्मी डेयरी में ले गया। जिसका संचालक विकास है। सोनू उसे अंदर ले गया और को‌ल्ड ड्रिंक पिला दी। इस बीच विकास भी वहां आ गया। वह बेेहोश हो गई। वहीं रात करीब साढ़े 11 बजे होश आया तो उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे। महिला का आरोप है कि फेसबुक मित्र सोनू व सोनू ने दोस्त विकास के साथ मिलकर दुष्कर्म किया है। किला पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश जारी है। Download D

कोसली विधायक ने गिनाए एक साल के काम, बोले- नपा भी जल्द बनेगी

कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने प्रदेश सरकार के एक साल पूरा करने के उपलक्ष्य में कोसली विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्य गिनवाए। विधायक लक्ष्मण यादव मंगलवार को बाईपास स्थित जिला भाजपा कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उनके साथ जिलाध्यक्ष मा. हुकमचंद सहित अन्य पदाधिकारी भी थे। विधायक ने कहा कि कोसली विधानसभा क्षेत्र में एक साल के दौरान 110 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन हुए हैं तथा कुछ का कार्य गतिमान हैं। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल के 8 माह संकट का समय रहा। उस समय परियोजनाओं से ज्यादा जीवन का सवाल था। कहा कि कोरोना संकट के समय कोसली क्षेत्र के लोगों ने 21 लाख रुपए की राशि आपदा कोष में जमा करवाकर सराहनीय कार्य किया। उन्होंने बताया कि कोसली-भाकली के बीच विवाद सुलझा रहे हैं। क्षेत्र में जल्द नगर पालिका बनने की उम्मीद है। बरोदा चुनाव में भाजपा की जीत का दाव किया। विधायक ने कहा कि कृष्णावती नदी की छंटाई लिए टैंडर हो गए हैं। खोल क्षेत्र में भूमिगत जलस्तर काफी नीचे चला गया है। जलस्तर को ऊपर उठाने के लिए कृष्णावती नदी पानी रिचार्ज करने का काम पूरा क

कोरोना काल में आयुर्वेदिक दवाओं की मांग बढ़ी, 4 माह में जिले के लोग पी गए 2 लाख काढ़ा पाउच, 80 हजार खाई गिलोय की गोली

कोरोनाकाल में कोरोना संक्रमण से बचाव व उपचार के लिए लोगों का एलोपैथी दवाओं की बजाय आयुर्वेदिक दवाओं पर ज्यादा भरोसा बढ़ा है। आयुष विभाग में आए काढ़ा पाउच की लगातार डिमांड बढ़ रही है। जून से लेकर अब तक जिले में 2 लाख काढ़ा पाउच को उबालकर लाेग पी चुके हैं। इसी तरह से गुडुची घनवटी (गिलोय की गोली) की भी खपत जो पहले नाममात्र की होती थी अब काफी बढ़ चुकी है। 80 हजार गिलोय गोली को लोग अब तक आयुष विभाग से ले जा चुके हैं। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आयुष विभाग ने इम्युनिटी बूस्टर के तौर पर विभिन्न जड़ी बूटियों से तैयार काढ़ा पाउच तैयार कर जून माह में प्रदेश भर के जिलों में भेजा था। जिस समय काढ़ा पाउच की सप्लाई भेजी गई थी। उस दौरान भीषण गर्मी थी। लेकिन लोगों ने इसकी परवाह न करते हुए कोरोना संक्रमण से बचने के लिए आयुष विभाग से खूब काढ़ा पाउच लेकर गए। इसी तरह से गिलोय गोली भी लोगों द्वारा खूब ली गई। शुरुआत में घर-घर जाकर बांटे गए थे काढ़ा पाउच : जून में जब पहली बार आयुष विभाग का काढ़ा आया तो अधिकारियों व कर्मचारियों ने घर-घर जाकर, दफ्तरों में काढ़ा पाउच लोगों को बांटे। अब बदले मौसम में और बढ़