महाविद्यालय के प्रांगण में विद्यार्थियों व स्टाफ को एबीवीपी टीम ने जागरूक किया, भोजन को व्यर्थ ना करने की अपील

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई ने विवाह-शादियों में हो रही अत्यधिक भोजन व्यर्थता को लेकर स्टूडेंट फॉर सेवा आयाम के तहत 3 दिवसीय जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान की शुरुआत शुक्रवार को जनता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. यशवीर सिंह के हाथों से की गई। तत्पश्चात महाविद्यालय के प्रांगण में विद्यार्थियों और पूरे महाविद्यालय के स्टाफ सदस्यों को एबीवीपी टीम ने जागरूक करते हुए भोजन को व्यर्थ ना करने की अपील की।
अपील करते हुए टीम ने बताया कि बड़ी मेहनत से कोई पिता अपनी कमाई को जोड़ कर अपने बच्चों के विवाह के लिए पैसे जोड़ता है तब एक भव्य कार्यक्रम करता है। सब को उस कार्यक्रम में आमंत्रित करता है तो उनके प्रति हमारा इतना दायित्व तो बनता है कि हम उनके बुलावे पर उनके भोजन का सम्मान करे, उसे व्यर्थ ना करें। जितना हम खा सकते है उतना ही थाली में लें और मां अन्नपूर्णा का सम्मान करे। स्टूडेंट फॉर सेवा आयाम के जिला संयोजक नौरंग सैनी ने बताया कि विद्यार्थी परिषद का यह अभियान 3 दिन का है जिसमें दूसरे दिन शनिवार को शहर के लाला लाजपत राय चौक कर हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। उसके उपरांत रविवार को बस स्टैंड पर इस की शुरूआत सुबह 11 बजे की जाएगी।
विद्यार्थी परिषद के समस्त पदाधिकारियों ने क्षेत्र के नागरिकों से अपील की है कि वो इस अभियान से प्रेरणा लेते हुए विवाह-शादी यहां तक की अपने घर पर भी भोजन को व्यर्थ न करें। इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद से स्टूडेंट फॉर सेवा के नगर मंत्री रितिक शर्मा, नगर छात्रा प्रमुख कोमल सोनी, जनता कॉलेज सचिव सुनील, सह-सचिव इशू, शोभा आदि ने अपना
योगदान दिया।
विद्यार्थी परिषद के नगर विद्यालय प्रमुख साहिल मोरवाल व जिला सह-संयोजक कृष्ण फौगाट ने बताया कि समय समय पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने आयामों को गति देते हुए विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चो में संस्कार जगाने का प्रयास करती रहती है जिसमें वर्तमान में चल रहे विवाह-शादियों के माहौल को देखते हुए अभाविप चरखी दादरी ने तीन दिवसीय हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से भोजन बचाओ अभियान चलाया है। नगर छात्रा प्रमुख कोमल सोनी ने बताया कि फूड वेस्टेज की समस्या आज बहुत बड़ी बन गई है। इसके प्रति सभी को जागरूक होने की आवश्यकता है।
परिषद के जिला संयोजक मनीष शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी परिषद छात्र छात्राओं की समस्याओं के साथ साथ समाज को भी एक नई दिशा देने का कार्य करती है। इसी को लेकर विद्यार्थी परिषद एक नई पहल लेकर आई है, ‘‘उतना ही डालो थाली में, व्यर्थ ना जाए नाली’’ में इस अभियान के माध्यम से हम उन लोगों को खाना उपलब्ध करवा सकते हैं जो एक समय का भोजन भी अच्छी प्रकार से नहीं कर पाते तो, आइए जुडि़ए विद्यार्थी परिषद के इस अभियान के साथ जुड़ कर इस मुहिम को सफल बनाने में अपना योगदान प्रदान करें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fPEx9G