
श्री खाटू श्याम मंदिर निर्माण कमेटी कुरुक्षेत्र द्वारा बुधवार रात्रि कालेश्वर महादेव मंदिर के निकट स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर निर्माण स्थल पर श्याम संकीर्तन एवं भंडारा आयोजित किया गया। प्रधान मित्रसेन गुप्ता ने बताया कि श्री श्याम प्रकटोत्सव के उपलक्ष्य में करवाए गए इस आयोजन में काठमांडू (नेपाल) के विख्यात ज्योतिषाचार्य गणेश जी पवन कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की जबकि नगर परिषद की अध्यक्षा उमा सुधा व समाज सेवी धीरज गुलाटी विशिष्ट अतिथि रहे। श्री श्याम जी का जन्मदिवस मनाने को लेकर श्याम भक्तों में उत्साह रहा।
कई भक्तों ने केक काटकर श्याम जी के प्रति अपनी भक्ति एवं श्रद्धा प्रकट की। इस मौके पर सहारनपुर के गायक दिनेश्वर शर्मा, वृंदावन से उमेश रसिक, लखबीर सिंह लक्खा और गायिका सरगम सैनी ने श्याम जी के मधुर भजन सुनाए। सांवरे सलोने का कोई ना जवाब, तू है लाजवाब - बाबा तू है लाजवाब भजन पर सभी श्याम भक्त झूम उठे। आयोजन समिति द्वारा मंदिर निर्माण में योगदान देने वाले दानवीरों की लगातार घोषणा की गई व भक्तों से आह्वान किया गया कि वो मंदिर निर्माण में अधिक से अधिक सहयोग दें।
संकीर्तन के साथ-साथ चले भंडारे में भक्तों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया। कोविड-19 के चलते समूचे आयोजन स्थल को सेनिटाइज किया गया और जिला प्रशासन द्वारा जारी सभी हिदायतें पूरी की गई। इस मौके पर श्री खाटू श्याम परिवार सेवा समिति के प्रधान सुभाष सुखीजा, समस्त श्याम प्रेमी परिवार कुरुक्षेत्र से अजय गोयल, गौरव गुप्ता, मोहित तायल व संजय चौधरी, अटल शर्मा, रमेश कौशिक, विनीत राजपाल, प्रदीप वर्मा, रतन जांगड़ा सुरेंद्र काठपाल, उमेश बंसल, अशोक अरोड़ा, राजेश माेदगिल, ललित अत्री, रतन सिंह बनवाला, हेमंत भारद्वाज, वीरेंद्र धीमान, मिहिर भारद्वाज, बॉबी अरोड़ा, राजू छाबड़ा व अजय परूथी मौजूद रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39iyDwp