
नैना तितारपुर में चल रही अवैध शराब की फैक्ट्री के हिस्सेदारों एवं कैमिकल उपलब्ध करवाने के 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी सन्दीप निवासी बिलासपुर, मोहित उर्फ मोती निवासी बिहौली, कुलदीप उर्फ हुड्डा निवासी गांजबड़ जिला पानीपत, विजय निवासी शिवपुरी व मनीष निवासी बंगाली कालोनी शहर अम्बाला के रहने वाले हैं।
5 नवम्बर को थाना मोहाना में नियुक्त उप निरीक्षक सुरेन्द्र अपनी पुलिस की टीम के साथ अपराधियों एंव असामाजिक तत्वों की खोज में गांव नैनातातारपुर की सीमा में मौजूद था। इन्हें अपने विश्वस्त सूत्रों से पता चला था कि नैनातातारपुर स्थित एक मकान में अवैध जहरीली शराब बनाने का धन्धा चल रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को धर दबोचा था। नाम व पता पूछने पर अपनी पहचान विजय रूप में दी थी। तलाशी लेने पर दो ड्रम जहरीली शराब, 254 बोतल रसीला संतरा, एक थर्मामीटर, कैमिकल, सील लगाने की मशीन, वाटर पम्प, तीन कैन, तीन खाली ड्रम, चार हजार बोतल के ढक्कन, पांच सिरिन्ज व सफेद पाईप मिली थी। इस घटना का आबकारी अधिनियम व भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना मोहाना में केस दर्ज किया गया था।
इसके बाद घटना में संलिप्त दो और आरोपियों अजीत उर्फ जीता निवासी सिटावली व मुकेश निवासी सैदपुर को गिरफ्तार किया था। इन्होंने पूछताछ करने पर फैक्ट्री के हिस्सेदारों नरेश उर्फ नेशी व मन्दीप उर्फ सेठा निवासी नैनातातारपुर का नाम पुलिस को बताया था। पुलिस ने नरेश व सेठा को भी गिरफ्तार कर लिया था। अब पुलिस ने शराब बनाने की फैक्ट्री के हिस्सेदारों सन्दीप निवासी बिलासपुर, मोहित उर्फ मोती निवासी बिहौली, कुलदीप निवासी गांजबड़ जिला पानीपत व कैमिकल उपलब्ध करवाने के आरोपियों विजय निवासी शिवपुरी व मनीष निवासी बंगाली कालोनी शहर अम्बाला को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को न्यायालय में पेशकर पांच दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36e9JME