
कारीधारणी गांव में भवन निर्माण कामगार यूनियन व किसान सभा ने किसानों पर लाठीचार्ज करने व मांगे न मानने के विरोध में विरोध प्रदर्शन कर मशाल जलूस निकाल कर रोष जताया। किसान और मजदूर गांव कि चौपाल में एकत्रित हुए जिसकी अध्यक्षता किसान नेता रामपाल ने की। सीटू जिला सह संयोजक सुमेर सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार किसान विरोधी काले कानून लागू कर किसानी व खेती को बर्बाद करने में तुली हुई हैं। इन काले कानूनों से कृषि बर्बाद हो जाएगी तथा किसान आत्महत्या करने पर मजबूर होगा।
किसान काले कानूनों के खिलाफ देश भर में आन्दोलनरत हैं। किसान आन्दोलन करके लगातार मांग कर रहा हैं कि इन काले कानूनों को रद्द किया जाए तथा फैसलों पर एमएसपी लागू की जाए लेकिन भाजपा सरकार कोई सुनवाई नही कर रही हैं। किसानों के जत्थे अलग-अलग रास्तों से बाईक, ट्रैक्टरों पर शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करते हुए दिल्ली की तरफ कूच रहे थे। सरकारी आदेश पर प्रशासन ने रास्ते में ही रोड़ों पर बैरिगेट लगाकर किसानों को रोकना चाहा लेकिन किसानी संघर्ष व हौसलों के आगे तमाम पुख्ता प्रबंध हवाई साबित हुए।
किसानों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज, वाटर कैनेन, आंसू गैस के गोले दागे गए लेकिन किसान जिन्दगी से खेलते हुए अपनी खेती बचाने के लिए दिल्ली प्रवेश कर गए। काफी किसान नेताओं पर झूठे मुकदमें दर्ज कर जेलों में डाला गया इसके बावजूद भी किसान पीछे नही हटे। जब तक कानून रद्द नहीं होगा आन्दोलन और तेज किया जाएगा। इस अवसर पर रविंद्र, सुंदर, नरेंद्र, विक्रम, जगबीर,सतबीर, महेंद्र सिंह, अनूप, रामफल, हनुमान, हंसराज आदि मौजूद थे।
खाप फौगाट-19 ने सभी संगठनों को किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए दिया निमंत्रण
रविवार को खाप फौगाट-19 की पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक खाप फौगाट-19 प्रधान बलवंत सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में किसान आंदोलन के बारे में चर्चा की गई। प्रधान बलवंत सिंह ने कहा कि पिछले कुछ समय से जो किसान आंदोलन चल रहा है उसके समर्थन एवं किसान आंदोलन में शामिल होकर आंदोलन को गति देने के लिए खाप फौगाट-19 ने निर्णय लिया है कि खाप फौगाट-19 की सर्वजातीय जनरल मीटिंग 1 दिसंबर सुबह साढ़े 10 बजे बाबा स्वामी दयाल धाम पर बुलाई गई है।
जिसमें जिला के सभी सामाजिक संगठन, सभी किसान संगठन एवं व्यापार मण्डल आदि को आमंत्रित किया गया है। अतः खाप फौगाट-19 के सर्वजातीय भाई, सभी सामाजिक संगठन, सभी किसान संगठन एवं व्यापार मण्डल आदि सभी गणमान्य व्यक्तियों से अपील की जाती है कि 1 दिसम्बर सुबह साढ़े 10 बजे अधिक से अधिक संख्या में बाबा स्वामी दयाल धाम पर पहुंचकर किसान आंदोलन का समर्थन करें। इस अवसर पर खाप फौगाट-19 के संरक्षक रामसिंह, प्रवक्ता शमशेर सिंह, महासचिव सुरेश फौगाट, उपप्रधान धर्मपाल, सीताराम फौगाट, नत्थूराम फौगाट, कप्तान जिले सिंह, बलबीर सिंह फौगाट, प्यारे लाल फौगाट, महासिंह, वजीर सिंह फौगाट आदि मौजूद रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VdcJlY