
जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों की मीटिंग नवनियुक्त प्रधान सुरेंद्र सिंह मेहरा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दादरी जिला बार किसान आंदोलन को अपना समर्थन देती है।
बार प्रधान सुरेंद्र सांगवान व सचिव दीपक कुमार श्योराण ने संयुक्त बयान में कहा है कि शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे निहत्थे किसानों पर पुलिस प्रशासन द्वारा लाठीचार्ज करना एक घिनौनी हरकत है।
इसलिए प्रशासन की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं इसके साथ साथ प्रधान ने कहा है कि जिन किसानों पर प्रशासन द्वारा झूठे मुकदमे बनाए गए हैं उन सभी मुकदमों की निशुल्क पैरवी की जाएगी इसके साथ साथ दादरी बार से वकीलों का डेलिकेट दिल्ली के लिए रवाना किया गया है। डेलिकेट दल में एडवोकेट संजीव तक्षक, एडवोकेट संजीव गोदारा, एडवोकेट बिजेंद्र सांगवान, एडवोकेट विरेंद्र डूडी, एडवोकेट प्रवीन तक्षक, एडवोकेट विशाल आदि शामिल थे। बार प्रधान सुरेंद्र सिंह ने काफिले को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर पदाधिकारी उप प्रधान अजय छिक्कारा सचिव दीपक कुमार खजांची राजवीर वर्मा सह सचिव संदीप जांगड़ा, अधिवक्ता सुदीप सांगवान, पूर्व प्रधान प्रवीण श्योराण, आनंद सिंह बिजारणिया, पूर्व प्रधान वेद पाल सांगवान, पूर्व प्रधान दरियाव सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता, देवेंद्र चाहर पूर्व सचिव, नसीब राणा पूर्व सचिव आदि उपस्थित थे। अधिवक्ता संजीव तक्षक ने दिल्ली के लिए रवाना होते हुए कहा कि हम सब किसान का दिया ही खाते है और किसान द्वारा उपजाऊ खेती से अपना जीवनयापन करते है।
यदि किसान मरेगा तो हम भी नहीं बचेंगे और किसान नहीं बचेगा तो खेती कहा से होगी। जिसका हम सदैव नमक खाते आ रहे है अब उसका कर्ज उतारने का वक्त है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का हर वर्ग चाहे कोई व्यापारी है, चाहे कोई नौकरी-पेशे वाला, चाहे मजदूर वर्ग आदि प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसान की खेती पर निर्भर है। हमारी जीडीपी भी किसान की आय पर आश्रित है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fGsuLy