
मंदिर श्री ठाकुर द्वारा में रविवार को तुलसी शालीग्राम का विवाह कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ लिए गए 8वें संकल्प के साथ बिना दहेज के सम्पन्न हुआ। वर पक्ष की ओर से वीना पवन तनेजा व वधु पक्ष की ओर से वंती केएल बत्रा ने श्रद्धालुओं को सैनिटाइज करके मास्क लगवाकर शादी समारोह का आयोजन किया। कोरोना महामारी के चलते एक परिवार से एक व्यक्ति को शादी में बुलाया गया।
युवतियों ने ढोल नगाड़ों की थाप पर जमकर नृत्य किया। बारात में डांडिया डांस का श्रद्धालुओं ने खूब आनन्द लिया। शालीग्राम की बारात में महिलाएं जमकर थिरकीं। श्री राधा कृष्ण की मनोहारी झांकी ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कल्याण नगर, ऋषि नगर व बत्रा कॉलोनी वासियों ने अपने घरों की छत पर खड़े होकर बारात पर पुष्पवर्षा कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। प्रभातफेरियों में प्रतिदिन शामिल रही 31 महिलाओं को कोरोना वीरांगना का सम्मान दिया गया।
2 जगह रक्तदान शिविर: शिव पार्क में 263 और तेवड़ी में 46 यूनिट ब्लड एकत्र
जनहित अभियान फाउंडेशन की ओर से रविवार को उपमंडल के तेवड़ी गांव में रक्तदान शिविर लगाया गया। कैंप में करीब 46 यूनिट ब्लड एकत्र किया गया। इससे पहले कैंप का शुभारंभ सोनीपत के सिविल अस्पताल से रक्त बैंक अधिकारी डॉ. दीपिका ने किया। इस अवसर पर महावीर मलिक, अरुण लाकड़ा, डॉ अनिल, मंदीप दहिया, अनुराग मलिक, योगेश, सुमित, संजय, बंटू, राकेश आदि मौजूद रहे।
उधर, शहर में रेलवे रोड के साथ लगते शिव पार्क में रोटरी क्लब ऑफ गन्नौर रॉयल द्वारा विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया। कैंप में 263 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। शिविर में पहुंचे रक्तदाताओं का अनुमानित 1800 रुपए के ब्लड टेस्ट फ्री किए। इस अवसर पर अजय त्यागी, रजत जैन, नितिन जैन, राजेश शर्मा, प्रवीन मित्तल, नितिन बंसल, जतिन जैन आदि ने कैंप को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39v0MjV