Skip to main content

Posts

Shampoo से typhoon तक, जानें उन शब्दों को जो हिंदी ने अंग्रेजी को सिखाए

सबसे ज्यादा बोली जाने के पैमाने पर, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी भाषा। मातृभाषा भाषा के रूप में दुनिया चौथी बड़ी भाषा। इतनी विराट है हमारी हिंदी। भाषाओं पर रिसर्च और एनालिसिस करने वाले पब्लिकेशन एथनोलॉग के मुताबिक दुनिया में करीब 63.7 करोड़ लोग हिंदी बोलते हैं। आज विश्व हिंदी दिवस है। इस दिन हम इस हिंदी की इसी विराटता का उत्सव मना रहे हैं। उद्देश्य है दुनिया में हिंदी और आगे बढ़ाना। दरअसल, आज से ठीक 45 साल पहले यानी 10 जनवरी 1975 को नागपुर में पहला विश्व हिंदी सम्मेलन हुआ था। उसके बाद से मॉरीशस, त्रिनिदाद एंड टुबागो, यूनाइटेड किंगडम, सूरीनाम, अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका और फिजी में 12 ऐसे सम्मेलन हो चुके हैं। उसी विशेष दिन को याद करते हुए 10 जनवरी 2006 से हम विश्व हिंदी दिवस मनाते हैं। ऐसे तो अंग्रेजी दुनिया में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है। मंदारिन चीनी दूसरे स्थान पर है। हिंदी समेत तमाम भाषाओं पर अंग्रेजी का असर साफ नजर आता है, मगर सिक्के का दूसरा पहलू भी है। हिंदी ने अंग्रेजी को भी हिंदी सिखा दी। तो आइये आज जानते हैं ऐसे तमाम शब्दों में कुछ दिलचस्प शब्दों को जो हिंदी ने अंग्रेजी क

सरकार और किसानों की बातचीत फिर बेनतीजा, कोरोना के नए स्ट्रेन पर भी असर दिखाएगी वैक्सीन और देश में होगी गौ-विज्ञान की परीक्षा

नमस्कार! देश के 6 राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने से चिकन के दाम औंधे मुंह गिरे हैं। ब्रिसबेन टेस्ट को लेकर BCCI और क्वींसलैंड सरकार में ठन गई है। एक्ट्रेस कंगना रनौत से देशद्रोह के मामले में पूछताछ हुई है। बहरहाल शुरू करते हैं न्यूज ब्रीफ। सबसे पहले देखते हैं मार्केट क्या कह रहा है BSE का मार्केट कैप 195.66 लाख करोड़ रुपए रहा। 53% कंपनियों के शेयरों में बढ़त रही। 3,267 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। 1,734 कंपनियों के शेयर बढ़े और 1,388 के शेयर गिरे। आज इन इवेंट्स पर रहेगी नजर... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रवासी भारतीय दिवस पर कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा बंगाल जाएंगे, वे बर्द्धवान में घर-घर जाकर लोगों से एक मुट्ठी चावल मांगेंगे। गृहमंत्री अमित शाह दो दिन के मिजोरम दौरे पर पहुंचेंगे। शाह लगातार पूर्वोत्तर के दौरे कर रहे हैं। देश-विदेश सरकार और किसानों की 9वीं बैठक भी बेनतीजा सरकार के साथ किसानों की 9वें दौर की बातचीत बेनतीजा रही। किसानों ने तल्ख लहजे में सरकार से कहा कि आप हल निकालना नहीं चाहते हैं। अगर ऐसा

सेक्टर 13, 16-17 में रिलायंस जियो कंपनी ने इंटरनेट के लिए पाेल लगाने किए शुरू, पार्षद व लाेगों ने किया विराेध

सेक्टर 13 में 417 पाेल के मामले में लाेगाें ने विराेध शुरू कर दिया है। मामले काे लेकर पार्षद अमित ग्राेवर ने नगर निगम अधिकारियाें काे शिकायत की है। उन्हाेंने अधिकारियाें काे कहा कि कंपनी का काम करने वाली एजेंसी के पास निगम की काेई एनओसी नहीं है। हालांकि हुडा कार्यालय के पास एनओसी है। विराेध स्वरूप पार्षद व सेक्टर के लाेगाें ने काम रुकवा दिया। उन्हाेंने कहा है कि पाेल लगाने वाली एजेंसी पाेल लगाने काे लेकर सड़क जगह-जगह से ताेड़ रही है। नक्शा के अनुरूप भी काम नहीं कर रहा। पार्षद अमित ग्राेवर ने आरोप लगाया कि जियो कम्पनी द्वारा गलत तरीके से काम करने व वार्ड में गंदगी करने व इंटरलॉकिंग सड़क, पार्किंग में लगी चेकटाइल, पानी के कनेक्शन और सीवरेज के कनेक्शन को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इसके अलावा कम्पनी के कर्मचारी किसी के भी घर के सामने पोल लगा देते हैं। पार्षद ने लोगों को शिकायत आने के बाद जिओ कम्पनी का काम रुकवा दिया। जिसके बाद कम्पनी अधिकारी मौके पर पहुंचे और निगम के अधिकारी भी पहुंच गए। पार्षद और निगम के जेई ने दस्तावेज देखे लेकिन इन दस्तावेज की ड्राइंग में कहीं भी इन पोल को लेकर मार्क

पॉलीटेक्निक काॅलेज परिसर में 8 फीट लंबा इंडियन पाइथन मिला, रेस्क्यू किया

सिरसा राेड स्थित पाॅलीटेक्निक काॅलेज में शुक्रवार काे पाइथन प्रजाति का 8 फीट लम्बा अजगर निकल आया। जिससे अध्यापक और बच्चाें में दहशत फैल गई। मामले की सूचना पाते ही वन्य प्राणी विभाग के सीनियर इंस्पेक्टर रामेश्वर दास माैके पर पहुंचे। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर काे पकड़ा गया। तब कहीं जाकर अध्यापक और बच्चाें ने भी राहत की सांस ली। दाेपहर के समय अध्यापकाें ने काॅलेज के अंदर झाड़ियाें में एक अजगर काे देखा। जिससे अध्यापक और बच्चाें में हड़कंप मच गया। अजगर काे देखने के लिए आसपास के लाेग भी पहुंच गए। वन्य प्राणी विभाग के सीनियर इंस्पेक्टर रामेश्वर दास ने बताया कि दाेपहर करीब 2 बजे सूचना मिली कि पाॅलीटेक्निक काॅलेज में अजगर निकल अाया है। सूचना पर वह तुरंत माैके पर पहुंच गए थे। वन्य प्राणी प्रेमी ईश्वर सिंह की सहायता से अजगर काे पकड़ा गया। जिसे जंगल में छाेड़ा जाएगा। जिले में छह माह में मिल चुके 18 अजगर माैसम में नमी, वातावरण अनुकूल मिलने के कारण हिमाचल प्रदेश और अरावली की पहाड़ियाें में रहने वाले इंडियन पाइथन प्रजाति के अजगर अब हिसार जिले का रूख कर रहे हैं। छह माह में वन्य प्राणी

सिवानी थाना में कार्यरत एसपीओ सुनील की संदिग्ध हालात में मौत

सिवानी पुलिस थाना में एसपीओ के पद पर कार्यरत करीब 35 वर्षीय सुनील कुमार की बड़वा गांव के पास जहरीला पदार्थ निगलने से संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सुनील का शव बड़वा बाइपास पर सड़क किनारे मिला। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। घटना की जानकारी के बनने के बाद स्थानीय पुलिस थाना के थाना प्रभारी और डीएसपी खुद पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। प्राथमिक जांच में पुलिस मामले को खुदकुशी से जोड़कर देख रही है। हालांकि पोस्टमार्टम के बाद ही सच्चाई सामने आ सकेगी। थाना प्रभारी रणवीर सिंह शेखावत ने बताया कि सुनील कुमार निवासी डाभी पिछले दो-तीन साल से सिवानी पुलिस थाना में बतौर एसपीओ के पद पर कार्यरत था। उन्होंने बताया कि कल ड्यूटी करने के बाद घर के लिए निकला था कि वह गांव बड़वा बाइपास पर होटल के नजदीक अपने किसी जान पहचान वालों के रुक गया। वहां पर उसने खाना भी खाया। थाना प्रभारी ने बताया कि उसके बाद उसने वहां से निकलकर कोई जहरीला पदार्थ निगला है। जिसके बाद उसकी मौत हुई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today प्रतीक

ग्राम सचिव पद के लिए परीक्षा आज एक शिफ्ट में 11545 परीक्षार्थी बैठेंगे

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की 9 और 10 जनवरी को होने वाली ग्राम सचिव की परीक्षा की तैयारियों और जरूरी प्रबंधों के लिए आयुक्त चंद्रशेखर व डीसी डॉ. प्रियंका सोनी ने शुक्रवार को लघु सचिवालय सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में हिसार के एसपी बलवान सिंह राणा, हांसी की एसपी निकिता गहलोत व एडीसी अनीश यादव भी उपस्थित थे। आयुक्त चंद्र शेखर ने कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी पूरी गंभीरता व मुस्तैदी से ड्यूटी का निर्वहन करें। सभी अधिकारी व कर्मचारी निर्धारित समय से पहले अपने-अपने केंद्रों पर पहुंचे और एचएसएससी के दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करें। बैठक में एसडीएम अश्वीर नैन, सीटीएम पुलकित मल्होत्रा, डीईओ कुलदीप सिहाग व जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी सूरजभान मौजूद रहे। ये रहेगी टाइमिंग मॉर्निंग शिफ्ट 10:30 से 12 तक होगा। परीक्षार्थी को सुबह 8:30 बजे से परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा। 9:30 के बाद किसी भी केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इवनिंग शिफ्ट में परीक्षा 3 से 4:30 तकं होगी। परीक्षार्थी को दोपहर 1 से 2 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा। 2 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थ

जिले में कोरोना संक्रमण के 8 नये केस मिले

जिले में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 8 नये केस मिले हैं। वहीं कोराेना से मृत्यु का नया मामला सामने नहीं आया है। ऐसे में जिले में कुल रोगियों की संख्या 17004 तक पहुंच गई है। इनमें से 16628 स्वस्थ हो चुके हैं। यानी 97.79 फीसद रिकवरी रेट है। वहीं, मृत्यु का आंकड़ा 320 है। आईडीएसपी इंचार्ज डॉ. जया गोयल ने बताया कि जिला में संक्रमितों की संख्या तेजी से घटी है। वैक्सीनेशन के बाद हालात सामान्य हो जाएंगे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 8 new cases of corona infection found in the district from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2K20KWy