Skip to main content

Posts

सरकारी स्कूलों में सीएलसी की अनिवार्यता खत्म के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचा नेशनल इंडीपेंडेंट स्कूल अलायंस

फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन और निसा (नेशनल इंडीपेंडेंट स्कूल अलायंस) ने सरकार पर आरोप लगाया कि वे निजी स्कूल संचालकों के साथ भेदभाव कर रही है। आधारहीन व गैरकानूनी आदेश जारी कर रही है। इससे निजी स्कूलों का बजट व अस्तित्व खतरे में है। एसोसिएशन प्रदेशाध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ने चंडीगढ़ में पत्रकारवार्ता में कहा कि अगर सरकार ने मनमानी जारी रखी, तो असहयोग शुरू कर देंगे। स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट (एसएलसी) के मामले में निसा ने हाईकोर्ट में याचिका डाली है। अब कर्जदार स्कूल संचालकों के पास कोई रास्ता नहीं है। इसीलिए सरकार तुरंत राहत पैकेज का एलान करे। उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना संक्रमण और लाकडाउन में तनाव झेलने वाले बच्चों को डर व तनाव में डालकर मजाक कर रही है। परीक्षाओं को लेकर असमंजस के हालत को पूरी तरह से साफ किया जाए। बच्चे और अभिभावकों के सामने इस समय अपना जीवन बचाने का संकट है। लेकिन राज्य सरकार तनाव व भययुक्त परीक्षा कराना चाहती है। हम सीएम, शिक्षा मंत्री से स्टैंड साफ करने की मांग करते हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today प्रतीकात्मक फोटो fr...

बिना अनुमति खाेली सब्जी मंडी में टूटी सोशल डिस्टेंसिंग, शहर में 2 संक्रमित और मिले

जिले में काेराेना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बुधवार काे सुखदेव नगर का 49 वर्षीय और काबड़ी का 39 वर्षीय पुरुष पाॅजिटिव मिले। वहीं 4 मरीज ठीक भी हुए। सुखदेव नगर के मरीज इलाज प्राइवेट अस्पताल में चलेगा। काबड़ी निवासी व्यक्ति कुछ दिन पहले ही गुरुग्राम से लाैटा था, उसने सतर्कता के ताैर पर सैंपल दिए थे। लक्षण नहीं हाेने के कारण उसे हाेम आइसाेलेशन में रखा है। यह जिले का चाैथा केस है, जिसका इलाज घर पर रखकर किया जाएगा। इसके लिए स्थानीय आशा वर्कर भी राेजाना रिपाेेर्ट करेंगी। जिले में अबतक 111 मामले आ चुके हैं। इसमें से 82 ठीक हो चुके हैं। 5 लाेगाें की माैत हुई है। कुल 24 केस एक्टिव बचे हैं, जिनका इलाज अस्पताल, खानपुर, गुरुग्राम और हाेम आइसाेलेशन में चल रहा है। मई जितने केस जून के 17 दिनाें में मिले: मई में जिले में कुल 49 पाॅजिटिव केस मिले थे और जून में इतने ही केस आने में सिर्फ 17 दिन लगे हैं। यानी केस लगभग तीन गुना मिल रहे हैं। मई में मिले 49 केसाें में 3 मरीजों की मौत हुई थी, जबकि जून में 2 की माैत अब तक हाे चुकी है। हालांकि रिकवरी केस भी जल्दी से बढ़ रहे हैं। इस माह में ही मिले 49 केसा...

आज 40 पार होगा पारा, कल हल्की बारिश की संभावना, हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 18 जून शाम के बाद मौसम में परिवर्तन होगा। जिस कारण 19 व 20 जून को बादल छाने और एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी और हलकी बारिश की संभावना है। तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से पार हो सकता है। बुधवार काे अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। हवाएं 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली। आज हलके बादल छा सकते हैं, लेकिन गर्मी अधिक रहेगी। अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस हो सकता है। वहीं एयर क्वालिटी इंडेक्स 123 पर पहुंच गया। हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ गयाहै। इससे हार्ट और दमा के मरीजों के लिए परेशानी बढ़ जाती है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today कैथल| बुधवार को दिन भर तेज धूप रही। from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YN2A0G

ठोकर लगने के कारण ट्री गार्ड से टकराया एएसआई तो पेड़ों को बचाने की ठानी, अब तक 500 से पेड़ों से हटवा चुके हैं ट्री गार्ड

नई अनाज मंडी पुलिस चौकी पर तैनात एएसआई कृष्ण कुमार बिश्नोई पैदल जाते समय ठोकर लगने के बाद पेड़ के चारों तरफ लगे ट्री गार्ड से टकराए तो उन्होंने देखा कि ट्री गार्ड के कारण एक तरह से पेड़ का विकास रुका हुआ है। इसके बाद एएसआई ने पेड़ों को बचाने की ठान ली। यही नहीं जो पेड़ बड़े हो चुके हैं और उन्हें ट्री गार्ड की आवश्यकता नहीं है। ऐसे पेड़ों पर लगे ट्री गार्ड को हटवाने को वन विभाग के अधिकारियों से भी शिकायत की मगर सुनवाई नहीं की गई। ट्री गार्ड हटवाने को 5 माह पहले ही एएसआई ने हिसार कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश के बाद वन विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर खुद एएसआई ने ट्री गार्ड हटवाना शुरू किया। यही नहीं वह हिसार के अलावा फतेहाबाद में भी लोगों को पौधों को बचाने एवं लगाने की अपील कर रहे हैं। दरअसल, कृष्ण कुमार बिश्नोई मूल रूप से फतेहाबाद के धांगड़ गांव के हैं। वर्ष 1992 में वह हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। बताया कि वह पहले से ही पौधों को बचाने के लिए मुहिम चलाए हुए हैं। लोगों को सोशल मीडिया वह अन्य माध्यमों से पौधे लगाने के प्रति जागरूक करते हैं। मगर अब उन्होंने ह...

होम आइसोलेट कोरोना पॉजिटिव घूम रहे थे बाहर, 6 घंटे की जद्दोजहद के बाद पहुंचे अस्पताल

शहर में संक्रमित व स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही नागरिकों पर भारी पड़ सकती है। होम आइसोलेट के नाम पर बुधवार को दो कोरोना संक्रमित पार्क व काॅलोनी में घूमते रहे। इसके अलावा ईएसआई अस्पताल में पहुंचे। एक संक्रमित किराना स्टोर पर भी सामान खरीदने पहुंचा। लोगों को इसका पता चला तो उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी। काेई कार्रवाई न होने पर लोग सड़क पर उतर आए। इससे भी बात नहीं बनी तो लापरवाही की शिकायत जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की जज से की। इसके बाद ही पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर तीन पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल के आइसोलेटर सेंटर में भर्ती किया। चिंरजीव कालोनी के तीन कोरोना संक्रमित मरीजों को अस्पताल के आइसोलेट सेंटर में दाखिल करवाने के लिए लोगों को स्वास्थ्य विभाग से छह घंटे तक जद्दोजहद करनी पड़ी। बुधवार को चिरंजीव कालोनी में 40 व 47 वर्षीय दो व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले। मंगलवार को उन्होंने कोरोना टेस्ट करवाया था और पिछले दो दिनों से अपनी इच्छानुसार शहर में घूम रहे थे। बुधवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भी वे पार्क, ईएसआई अस्पताल व कालोनी में घूमते दिखाई दिए। ...

पंजाब और राजस्थान के बॉर्डर से आने वाले रास्तों पर कई नाके, लेकिन आने-जाने वालों पर प्रतिबंध नहीं

अनलॉकडाउन में जिले के बॉर्डर पर दूसरे राज्यों से होने वाले अवागमन में छूट मिलने के बाद भारी संख्या में लोगों की आवाजाही बढ़ गई है। पंजाब, राजस्थान और नई दिल्ली से लोग लगातार आना जाना कर रहे हैं। जिस प्रकार आवाजाही तेजी से बढ़ी है। उसी प्रकार जिला में कोरोना केस की संख्या बढ़ी है। जिला में अब तक कुल 80 केस कोरोना के पॉजिटिव आ चुके हैं। जिसमें से 65 के करीब प्रभावित लोग नई दिल्ली, गुड़गांव, मुंबई , पंजाब और नोयडा से आए हैं। अब केस बढ़ रहे हैं तो डीसी आरसी बिढान ने आदेश जारी करके बाहर से आने वाले लोगों पर नजर रखने के लिए गांव और शहर स्तर पर कमेटी बनाने के आदेश दिए हैं। जो भी व्यक्ति बाहर से आता है उसे अपनी जांच करवानी होगी। अगर वो अपनी ट्रेवल हिस्ट्री छिपाता है और जांच नहीं करवाता है तो उसके खिलाफ भादसां की धारा 188 के तहत केस दर्ज किया जाएगा। पंजाब, राजस्थान और नई दिल्ली से आने के 30 से अधिक रास्ते, 22 पर पुलिस की नाकाबंदी, मगर रोक नहीं जिला के राजस्थान और पंजाब के बार्डर लगते हैं। इसके अलावा सिरसा के लिए नई दिल्ली से आने का सीधा मार्ग है। यहां से रोजाना हजारों की संख्या में लोग जिला म...

चीन के हमले से शहीद हुए सैनिकों के बाद लोगों में गुस्सा, चीनी उत्पादों के बहिष्कार का ऐलान

सीमा पर चीनी सेना की झड़प से देश के 20 जवान शहीद हुए हैं। चीन को लेकर पिछले काफी समय से भारत देश के लोग दूरी बनाने का प्रयास कर रहे हैं। कई बार चाइनीज सामान की बिक्री व खरीदारी न करने को लेकर मुहिम भी चली है। अब फिर से सोशल मीडिया पर यह मुहिम शुरू हो गई है। हालांकि हमारे यहां बाजार में मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण, लाइटें के अलावा भी सामान ऐसा है जोकि चाइना से ही आता है। चीन की मजबूत अर्थव्यवस्था में देशवासियों व क्षेत्रवासियों की अहम भूमिका है। जिले की ही बात करें तो प्रति साल यहां के लोग 3 अरब से भी ज्यादा रुपये चाइनीज सामान खरीदने पर खर्च करते हैं। इसमें 50 प्रतिशत रुपये केवल मोबाइल से जुड़े है। जोकि चाइना की कंपनियों तक पहुंच रहा है। डेढ़ अरब के मोबाइल हर साल बिकते हैं जिले में हर महीने 12 करोड़ से 15 करोड़ तक का मोबाइल कारोबार होता है। चूंकि मार्केट में भारतीय कंपनी के मोबाइल की क्वालिटी नाममात्र है, जिसके चलते चाइनीज कंपनियों का अभी तक वर्चस्व बना हुआ है। इस तरह से मोबाइल का कारोबार हर साल डेढ़़ अरब तक पहुंच जाता है। पालिका बाजार स्थित एमके मोबाइल विक्रेता मुकेश नारंग ने बताया कि...