शहर में संक्रमित व स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही नागरिकों पर भारी पड़ सकती है। होम आइसोलेट के नाम पर बुधवार को दो कोरोना संक्रमित पार्क व काॅलोनी में घूमते रहे। इसके अलावा ईएसआई अस्पताल में पहुंचे। एक संक्रमित किराना स्टोर पर भी सामान खरीदने पहुंचा। लोगों को इसका पता चला तो उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी। काेई कार्रवाई न होने पर लोग सड़क पर उतर आए। इससे भी बात नहीं बनी तो लापरवाही की शिकायत जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की जज से की।
इसके बाद ही पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर तीन पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल के आइसोलेटर सेंटर में भर्ती किया।
चिंरजीव कालोनी के तीन कोरोना संक्रमित मरीजों को अस्पताल के आइसोलेट सेंटर में दाखिल करवाने के लिए लोगों को स्वास्थ्य विभाग से छह घंटे तक जद्दोजहद करनी पड़ी। बुधवार को चिरंजीव कालोनी में 40 व 47 वर्षीय दो व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले। मंगलवार को उन्होंने कोरोना टेस्ट करवाया था और पिछले दो दिनों से अपनी इच्छानुसार शहर में घूम रहे थे। बुधवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भी वे पार्क, ईएसआई अस्पताल व कालोनी में घूमते दिखाई दिए।
इस संबंध में स्थानीय लोगों ने जब उनसे कहा कि वह संक्रमित है इसलिए घर पर रहे तो एक मरीज ने लोगों से कहा कि वह उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। इस पर लोगों ने मामले की शिकायत स्वास्थ्य विभाग से की लेकिन काेई कार्रवाई न होने पर लोगों ने बीटीएम रोड पर प्रदर्शन किया। सूचना मिलने पर पुलिस व स्वास्थ विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने पॉजिटिव मरीजों को अंदर रहने को कहा। इस पर मरीजों ने कहा कि वह अस्पताल में भर्ती होना चाहते हैं। मरीजों ने पत्र लिखकर स्वास्थ्य विभाग को दिया।
शहर थाना प्रभारी ने चिकित्सकों से फोन पर बात की और कहा कि कुछ देर में एंबुलेंस को भेजते हैं, लेकिन एक घंटे बाद भी जब एंबुलेंस व कोविड-19 टीम नहीं पहुंची तो कालोनी निवासियों ने मुख्य दंडाधिकारी एंव सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को लिखित में शिकायत दी। इसके बाद कोविड-19 टीम ने पहुंचकर मकान में रहने वाले तीनों संक्रमितों को अस्पताल के आइसोलेशन में भर्ती करवाया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2N5uq2H