Skip to main content

जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 346, होम आइसोलेशन में 204 का चल रहा इलाज

जिले में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 346 हो गया है। मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव के 18 नए केस सामने आए। सबसे बड़ा खतरा अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कांटेक्ट चेन बढ़ने से बढ़ रहा है। मंगलवार को जो 18 नए केस सामने आए हैं। उनमें से अधिकर पहले से संक्रमित मरीजों के कांटेक्ट में आने वाले हैं। वहीं पीजीआई भी कोरोना वायरस का नया हॉट स्पॉट बनकर उभरा है। यहां कोरोना मरीजों के संपर्क में आने से चिकित्सकों के संक्रमित होने का सिलसिला बढ़ रहा है।

हालांकि मंगलवार को किसी चिकित्सक में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई। वहीं पीजीआई के कम्युनिटी मेडिसिन के कोरेाना संक्रमित चिकित्सक की हालत में मंगलवार को सुधार पाया गया। परिजन पॉजीटिव डॉक्टर को एम्स में उपचार कराने के लिए रेफर कराकर दिल्ली ले गए। इसके अलावा राहत की बात ये भी है कि कोरोना से जंग हारने वाले ओल्ड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के युवक की मौत के बाद यहां कोरोना की चेन नहीं बनी है। सिविल सर्जन कार्यालय के अनुसार ओल्ड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में लोगों की स्क्रीनिंग की गई। इसमें किसी में कोरोना के लक्षण नहीं मिले हैं।

मंगलवार को मिले 18 नए संक्रमित मरीजों में क्लीनिक रिसेप्शनिस्ट, बैंक कर्मचारी, प्रॉपर्टी डीलर, पारिवारिक सदस्य हैं। 204 मरीजों को होम आइसोलेशन की अनुमित देकर उन्हें सर्विलांस किया जा रहा है। सिविल सर्जन डॉ. अनिल बिरला ने जनता से अपील की है कि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए घर पर ही रहें। जरुरी काम होने पर ही घर से निकलें और बेवजह पब्लिक डीलिंग वाले स्थानों पर जाने से बचें।

रिपोर्ट ने बढ़ाया असमंजस : बच्ची की रिपोर्ट मेंपाॅजिटिव की बजाय लिख दिया रिपीट पॉजिटिव
11 जून को सुनारिया गांव में गर्भवती महिला की डिलीवरी कराई गई। 12 जून को परिजन महिला और बच्ची का चेकअप कराने के लिए पीजीआई में पहुंचे। चिकित्सकों ने बच्ची को ग्लूकोमा की शिकायत होने की बात कहते हुए भर्ती करने को कहा। परिजन बच्ची को भर्ती कराने को राजी हो गए। इसके बाद चिकित्सकों ने बच्ची को कोरोना टेस्ट कराने के लिए सैंपल लेकर लैब में भेज दिया। 14 जून को लैब से मिली रिपोर्ट में बच्ची को पॉजिटिव की जगह रिपीट पॉजीटिव लिख दिया।

रिपोर्ट देख चिकित्सक और परिजन असमंजस में पड़ गए। नवजात के कोविड 19 पॉजिटिव आने के बाद भी उसे कोविड वार्ड में भेजने की बजाय वार्ड 14 में ही भर्ती रखा गया। परिजनों का आरोप है कि बच्ची को चिकित्सकों ने एम्स के लिए रेफर किया था लेकिन एम्स ने भर्ती करने से मना कर दिया। दिल्ली से चक्कर काटकर लौटने के बाद सोमवार देर रात बच्ची को निक्कू वार्ड में भर्ती किया गया है। वहीं पीड़िता के मां-पिता और अन्य परिजनों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजा गया है। वहीं इस पूरे प्रकरण पर अधिकारी जानकारी देने से बचते रहे।

सोनीपत की कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिला की इलाज के दौरान मौत, लापरवाही का आरोप
सोनीपत के गांव भैंसवाल निवासी 21 वर्षीय तमन्ना को प्रसव के लिए पीजीआई में परिजनों ने भर्ती कराया था। परिजनों ने बताया कि भर्ती करने के बाद तमन्ना की कोविड जांच के लिए सैंपल भेजा गया था। 12 जून को जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें आइसोलेशन वार्ड 24 में भर्ती कर दिया गया। जबकि उनके परिजनों को गांव भैंसवाल स्थित घर में ही क्वॉरेंटाइन किया था। रविवार से ही बच्चे के मूवमेंट न करने और दर्द होने की शिकायत कर रही थी। लेकिन कोई चिकित्सक जांच करने के लिए नहीं पहुंचा। परिजनों का आरोप है कि इलाज में लापरवाही की वजह से मंगलवार को महिला की मौत हो गई। पीजीआई के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. वरुण अरोड़ा ने बताया कि गर्भवती कोरोना पाजीटिव महिला गंभीर एनीमिया और हाई बीपी से पीड़ित थी। ये हाई रिस्क प्रेग्नेंसी का केस था।

इन लोकेशन पर मिले संक्रमित मरीज
मंगलवार को मिले नए केस में गांधी कैंप के रामलीला मैदान के समीप रहने वाले एक परिवार के चार सदस्यों में 18 वर्षीय युवक,16 वर्षीय किशोर, 48 वर्षीय व्यक्ति और एक क्लीनिक पर बतौर रिसेप्शनिस्ट तैनात 42 वर्षीय महिला, ओमेक्स सिटी निवासी 42 वर्षीय महिला डॉक्टर, प्रीत विहार कालोनी निवासी 37 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर, जगदीश कॉॅलोनी निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग, सैमाण चुंगी महम निवासी 28 वर्षीय बैंक कर्मचारी, कलानौर निवासी 57 वर्षीय बुजुर्ग, गांधी नगर निवासी 62 वर्षीय बुजुर्ग, गांधी नगर निवासी 25 वर्षीय युवक, डीएलएफ कॉॅलोनी निवासी 68 वर्षीय बुजुर्ग, सिविल अस्पताल के पास रहने वाले 40 वर्षीय युवक, शक्ति नगर निवासी 56 वर्षीय बुजुर्ग, शक्ति नगर निवासी सात वर्षीय बच्ची, जगदीश कॉॅलोनी निवासी 33 वर्षीय महिला, उक्त कॉॅलोनी निवासी पांच वर्षीय बच्ची और 55 वर्षीय बुजुर्ग महिला को संक्रमण की पुष्टि हुई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सिविल अस्पताल में 42 डिग्री तापमान में लोगों के सैंपल लेते हुए।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3e70qzC

Popular posts from this blog

सीएसई रिपोर्ट:स्मॉग केवल दिल्ली-एनसीआर में ही नहीं, गंगा के मैदानों तक फैल चुका; 56 शहरों में वाहन-औद्योगिक प्रदूषण व पराली जलाने से खराब हाल

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3EwCu4O

कच्चे क्वार्टर बाजार के बीच से गुजर रहे हैं बिजली के तार, हादसा आगजनी में 1999 में 48 लोगों की हुई थी मौत

शहर का सबसे व्यस्त व भीड़ वाले बाजार कच्चे क्वार्टर के बीच से बिजली के तार गुजर रहे हैं। केबल न होने से हवा चलने पर यह तार आपस में टकरा जाते हैं। जिससे चिंगारी निकलती है। ऐसे में यहां आगजनी होने का खतरा बना रहता है। व्यापारियों व दुकानदारों ने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए कई बार मांग कर चुके हैं। लेकिन अभी तक समाधान नहीं हो पाया है। जबकि यहां एक बार बड़ी अनहोनी हो चुकी है। 1999 में आगजनी होने पर 48 लाेगों की हुई थी मौत कच्चे क्वार्टर में नवंबर, 1999 में बड़ी आगजनी की घटना हुई थी। आगजनी घटना शार्ट-सर्किट के कारण हुई थी। आग में 48 लोगों की जान गई थी। वहीं सौ से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। एक ही दुकान के अंदर दर्जनों लोगों की जान गंवाई थी। कच्चे क्वार्टर बाजार में 1999 के बाद भीड़ करीब 10 गुणों बढ़ गई है। हर दिन यहां हजारों लोग खरीददारी के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में यहां दुकानों के स्टाल पर लटकते तारों से हादसा होने का अंदेशा है। यहां दिन के समय भी पैदल निकलना भी मुश्किल हो रहा इस क्षेत्र में अतिक्रमण लगातार बढ़ रहा है। जबकि नगर निगम पर इस पर कंट्रोल नहीं है। यहां दिन में पैदल...

फेसबुक पर दोस्ती कर विधवा से किया गैंगरेप, जन्मदिन की पार्टी देने के लिए घर से बाहर ‌बुलाया

किला थाना क्षेत्र में शुक्रवार को फेसबुक पर दोस्ती कर गैंगरेप का मामला सामने आया। पीड़िता के साथ 6 महीने पहले दोस्ती कर आरोपी ने जाल में फंसा लिया। फिर दोस्त कि डेयरी में ले जाकर दोस्त के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 26 वर्षीय महिला ने बताया कि उसकी 10 साल पहले शादी हुई थी। शादी के दो साल बाद ही पति की मौत हो गई। मौत के बाद वह मायके में आकर रहने लगी। 6 महीने उसकी पहलवान चौक कुटानी रोड के सोनू के साथ फेसबुक पर बातचीत शुरू हुई थी। उसने बातों में फंसा लिया। 25 अगस्त की रात 9 बजे सोनू ने उसे जन्मदिन की पार्टी देने के लिए घर से बाहर ‌बुलाया। वह घर से बाहर आई तो वह अपनी एक्टिवा पर बैठाकर पहलवान चौक के पास बनी महालक्ष्मी डेयरी में ले गया। जिसका संचालक विकास है। सोनू उसे अंदर ले गया और को‌ल्ड ड्रिंक पिला दी। इस बीच विकास भी वहां आ गया। वह बेेहोश हो गई। वहीं रात करीब साढ़े 11 बजे होश आया तो उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे। महिला का आरोप है कि फेसबुक मित्र सोनू व सोनू ने दोस्त विकास के साथ मिलकर दुष्कर्म किया है। किला पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश जारी है। Download D...