पांच माह की बच्ची समेत 409 नए मरीज, 8 की मौत, 1 ने किया सुसाइड, हरियाणा में एक दिन में रिकॉर्ड 604 मरीज ठीक हुए
प्रदेश में गुरुवार को काेरोनावायरस के 409 नए मरीज मिले हैं। जींद में 5 साल की बच्ची व परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा की पायलट गाड़ी का ड्राइवर भी पॉजिटिव मिला है। हालांकि, मंत्री ने 10 दिन पहले पीएसओ को छोड़ पूरे स्टाफ को ड्यूटी पर न आने के लिए कह दिया था। राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 9360 पर पहुंच गया है।
पिछले 24 घंटे में 8 काेरोना मरीजों की मौत भी हुई है। फरीदाबाद में 3, हिसार में 2, सोनीपत, रेवाड़ी, गुड़गांव में 1-1 मरीज की मौत हुई है। रेवाड़ी में कोरोना से यह पहली मौत है।
वहीं, मुलाना मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित यमुनानगर के व्यापारी ने शौच का बहाना कर ऑक्सीजन हटवाकर टॉयलेट में जाकर ग्रील में फंदा लगाकर जान दे दी। व्यापारी ने आत्महत्या से पहले अपने बेटे को मोबाइल पर मैसेज किया था, लेकिन बेटे ने अस्पताल से सूचना मिलने के बाद मैसेज देखा। मैसेज में लिखा है- मेरा संस्कार दूर से ही करना।
व्यापारी ने मैसेज में लेन-देन की जानकारी भी बेटे को दी। काेरोना से अब तक प्रदेश में 146 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, पहली बार एक दिन में सबसे ज्यादा 604 मरीज ठीक हुए हैं। ऐसे में अस्पतालों से डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 4556 हो गई है। एक साथ इतने मरीज ठीक होने से रिकवरी रेट भी 48.67 फीसदी पर आ गया है।
प्रदेश में फिलहाल बाहर से आने वाले लोगों में संक्रमण के केस ज्यादा मिल रहे हैं। ऐसे में सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत जो भी हरियाणा में तीन दिन से ज्यादा ठहराव के लिए आएगा, उसे सरल पोर्टल पर पहले पंजीकरण कराना होगा। जहां वह ठहरेगा, उस मेजबान को भी उसके पहुंचने पर पूरी डिटेल पोर्टल पर अपडेट करनी होगी। ऐसे लोगों की बॉर्डर पर स्वास्थ्य जांच की जाएगी। साथ ही उनके लिए मोबाइल में आरोग्य सेतु एप की अनिवार्यता की गई। नियमों की उल्लंघना पर कार्यवाही की जाएगी।
यहां मिले नए केस
गुड़गांव में 129, सोनीपत में 56, फरीदाबाद में 35, अम्बाला में 29, पंचकूला में 23, रेवाड़ी 21, रोहतक व महेंद्रगढ़ में 15, पलवल और करनाल में 12-12, भिवानी में 15, यमुनानगर और झज्जर में 9-9, कुरुक्षेत्र में 8, पानीपत में 7, हिसार व फतेहाबाद में 6-6, जींद और चरखी दादरी में 1-1 संक्रमित मिला है।
यहां ठीक हुए
गुड़गांव में 221, फरीदाबाद में 159, सोनीपत में 155, रोहतक में 31, पलवल में 18, पानीपत में 7, सिरसा में 6, भिवानी में 4, हिसार में 2 और फतेहाबाद में 1 मरीज ठीक हुआ है।
आज तक की स्थिति
- 202808 लोगों के लिए गए हैं सैंपल
- 6287 लोगों की रिपोर्ट का अभी इंतजार
- 48.67 फीसदी मरीज अब तक ठीक हुए
- 1.55 फीसदी मरीजों की मौत हो चुकी है
- प्रति 10 लाख लोगों पर 8000 टेस्टिंग
- 9 दिन में अब दोगुने हो रहे हैं मरीज
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eilAus