Skip to main content

कारोबारी हर साड़ी की पैकिंग के साथ दवा, काढ़ा, मास्क और फेसशील्ड तक दे रहे

लंबे समय तक चले लॉकडाउन के बाद धीरे-धीरे देश रफ्तार पकड़ने लगा है। लेकिन, कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंद पड़ी अर्थव्यवस्था को तेजी देने के लिए कारोबार में छूट देना शुरू कर दिया गया है। बाजारों में लोगों की आवाजाही बढ़ने लगी है। बाजार ग्राहकों से गुलजार होने लगे हैं।

कोरोना से निपटने के लिए गुजरात के कारोबारियों ने भी मुहिम छेड़ दी है। कोरोना और लॉकडाउन के चलते अब तक के सबसे बड़े झटके से उबरने में जुटे सूरत के साड़ी कारोबार में कारोबारी नए ऑफर और स्कीम लाने लगे हैं। सूरत की एक ट्रेडिंग फर्म तो एंटी कोरोना स्कीम लेकर आ गई है।

पैकिंग के कवर पर कोविड-19 के प्रति जागरुकता की जानकारी भी

इसमें हर साड़ी के साथ कोरोना से बचाने वाली चार अहम चीजों (मास्क, होम्योपैथी दवा, काढ़ा और फेसशील्ड) को पैकिंग में शामिल किया है। पैकिंग के कवर पर कोविड-19 के प्रति जागरुकता की जानकारी भी रहेगी। कारोबारी गोविंद ओमर की फर्म संकल्प साड़ी इस खास पैकिंग में साड़ियां देशभर के रिटेल कारोबारियों को सप्लाई कर रही है। फर्म ने बुधवार को इसकी औपचारिक लाॅन्चिंग की।

देशभर में सप्लाई के लिए दो लाख पैकिंग तैयार कीं

फर्म के मालिक गोविंद ओमर ने बताया कि इस तरह की खास पैकिंग में 2 लाख से ज्यादा साड़ियां जल्द ही दूसरे राज्यों में भेजी जाएंगी। रिटेलर के माध्यम से एक साड़ी के साथ अब काेरोनावायरस से बचाव की चार चीजें भी ग्राहक के घर पहुंच जाएंगी। ओमर ने बताया कि अब वह दूसरे व्यापारियों को भी प्रेरित कर रहे हैं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
एक फर्म के मालिक गोविंद ओमर ने बताया कि इस तरह की खास पैकिंग में 2 लाख से ज्यादा साड़ियां जल्द ही दूसरे राज्यों में भेजी जाएंगी।


from Dainik Bhaskar /national/news/businessmen-giving-medicine-decoction-mask-and-faceshield-with-every-saree-packing-127421702.html

Popular posts from this blog

कच्चे क्वार्टर बाजार के बीच से गुजर रहे हैं बिजली के तार, हादसा आगजनी में 1999 में 48 लोगों की हुई थी मौत

शहर का सबसे व्यस्त व भीड़ वाले बाजार कच्चे क्वार्टर के बीच से बिजली के तार गुजर रहे हैं। केबल न होने से हवा चलने पर यह तार आपस में टकरा जाते हैं। जिससे चिंगारी निकलती है। ऐसे में यहां आगजनी होने का खतरा बना रहता है। व्यापारियों व दुकानदारों ने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए कई बार मांग कर चुके हैं। लेकिन अभी तक समाधान नहीं हो पाया है। जबकि यहां एक बार बड़ी अनहोनी हो चुकी है। 1999 में आगजनी होने पर 48 लाेगों की हुई थी मौत कच्चे क्वार्टर में नवंबर, 1999 में बड़ी आगजनी की घटना हुई थी। आगजनी घटना शार्ट-सर्किट के कारण हुई थी। आग में 48 लोगों की जान गई थी। वहीं सौ से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। एक ही दुकान के अंदर दर्जनों लोगों की जान गंवाई थी। कच्चे क्वार्टर बाजार में 1999 के बाद भीड़ करीब 10 गुणों बढ़ गई है। हर दिन यहां हजारों लोग खरीददारी के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में यहां दुकानों के स्टाल पर लटकते तारों से हादसा होने का अंदेशा है। यहां दिन के समय भी पैदल निकलना भी मुश्किल हो रहा इस क्षेत्र में अतिक्रमण लगातार बढ़ रहा है। जबकि नगर निगम पर इस पर कंट्रोल नहीं है। यहां दिन में पैदल...

2 दिन से एमएसपी पर पीआर धान की नहीं हुई खरीद, सरकारी रिकॉर्ड में 17500 क्विंटल मंडियों में अटका

सरकार और राइस मिलर्स की लड़ाई में किसान पिस रहा है। पीआर धान की सरकारी खरीद कागजों में रविवार से शुरू हो चुकी है लेकिन पूरे जिले में किसी भी मंडी में एक दाने की खरीद अब तक नहीं हुई। मार्केट कमेटी के रिकॉर्ड अनुसार ही 17500 क्विंटल पीआर धान मंडियों में पहुंच चुका है। हालांकि धान इससे कहीं ज्यादा मात्रा में मंडियों में पड़ा है। सोमवार सुबह नई अनाज मंडी में एमएसपी पर धान की खरीद शुरू न होने पर किसानों ने मार्केट कमेटी कार्यालय के बाहर धरना शुरू किया। उसके बाद एसडीएम संजय कुमार किसानों के बीच पहुंचे और उन्हें एमएसपी पर खरीद का आश्वासन दिया। किसानों ने एसडीएम से दो टूक कहा कि वे पहले ही दुखी हैं और अब उन्हें और परेशान नहीं किया जाए। एक दिन का अल्टीमेटम देते हुए किसान बलजीत किच्छाना, गुरनाम सिंह डोहर, फूल सिंह नरड़, संजय ग्योंग, होशियार गिल व राममेहर गिल प्यौदा, तेजिंद्र सिंह अरनौली ने कहा कि अगर सोमवार सायं तक एम एसपी पर खरीद शुरू नहीं हुई तो मंगलवार से किसान कार्यालय के बाहर धरना देंगे और आंदोलन करने को मजबूर होंगे। किसानों को एक-एक क्विंटल धान लाने के मैसेज पर एसडीएम बोले-गलती सुधारी ज...