तापमान बढ़ने के साथ साथ शहर में पेयजल की समस्या भी बढ़ती जा रही हैं। शहर की आधा दर्जन कालोनियों में पानी का संकट बना हुआ है। सोमवार को हनुमान गेट वाल्मीकि बस्ती क्षेत्र में के निवासियों ने पेयजल की मांग को लेकर जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। इसके अलावा वार्ड 14 स्थित जागृति कालोनी निवासियों ने पेजयल की सप्लाई न आने पर खाली बर्तन लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
वाल्मीकि बस्ती में गर्मी शुरू होते ही पानी कि किल्लत शुरू शुरू हो गई थी, लेकिन 10 दिन से क्षेत्र में पेयजल सप्लाई पूरी तरह से बाधित बनी हुई है।
ऐसे में क्षेत्र वासियों को टैंकरों से पानी खरीदना पड़ रहा हैं तो कुछ लोग आसपास के क्षेत्र में लगे हैंडपंपों से पानी लाने को मजबूर हैं। पेयजल सप्लाई की मांग को लेकर प्रभावित कालोनी निवासी जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यालय पहुंचे और कार्यकारी अभियंता से ज्ञापन सौंपकर पर्याप्त पेयजल आपूर्ति की मांग की। इस दौरान लोगों ने अधिकारी को चेतावनी दी कि अगर समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ जाएंगे। लोगों ने बताया कि गर्मी के मौसम में हर साल कालोनी में पेयजल की समस्या होती है लेकिन विभाग समस्या का स्थायी समाधान नहीं कर रहा है।
जागृति कालोनी में किया प्रदर्शन
शहर में जागृति कालोनी में भी पेयजल का संकट बना हुआ है। पर्याप्त मात्रा में पानी की सप्लाई न पहुंचने पर लोगों के घरों में रखे पानी के बर्तन खाली है। इसके चलते सोमवार को कालोनी निवासियों ने पानी न मिलने पर खाली बर्तन बजाकर प्रदर्शन किया और प्रशासन से समस्या के समाधान की मांग की है।
जल्द करवाएंगे समाधान
जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता बलवान ने आश्वासन दिया कि दोनों क्षेत्रों में समस्या का जल्द समाधान करवाया जाएगा। जहां विभाग की पेयजल आपूर्ति नहीं पहुंच रही है वहां वाटर टैंकर पहुंच रहे हैं। इसके बावजूद भी अगर शहर में कही पानी किल्लत हैं तो वहां पर्याप्त पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3d8tLbo