Skip to main content

ऑनलाइन क्लास के लिए बने वाॅट्सएप ग्रुप में डाली पोर्न वीडियोे, ग्रामीणों ने स्कूल पर जड़ा ताला, हंगामा

बरवाला खंड के अंतर्गत आने वाले एक गांव के राजकीय उच्च विद्यालय में एक शिक्षक द्वारा लॉकडाउन के दौरान स्कूली बच्चों को घर पर ही ऑनलाइन पढ़ाने के लिए एक वाट्सएप ग्रुप बनाया गया था।जिसमें मेवात के एक शख्स ने इस ग्रुप में पोर्न वीडियो अपलोड कर दिया।

यह मामला करीब 15 दिन पहले का है। इसको लेकर एक पंचायत हुई, जिसमें आरोपी शिक्षक और अन्य स्कूल स्टाफ की तरफ से हाथ जोड़कर अपनी गलती के लिए माफी मांग कर पूरे मामले को रफा-दफा कर दिया गया था, अब फिर से 15 दिन बाद इस मामले को लेकर युवा क्लब के प्रधान नसीब और अजय सूरा, मुकेश गोयल और अभिभावकों की तरफ से शिक्षक पर कार्रवाई करने व पोर्न वीडियो डालने वाले शख्स पर मुकदमा दर्ज करने और पूरे स्कूल स्टाफ के तबादले की मांग की जा रही है।

इधर, ग्रामीणों ने बुधवार को स्कूल पहुंच कर पूरे स्कूल स्टाफ को खदेड़ दिया और इस दौरान स्कूल गेट पर ताला जड़ दिया गया। मामला बरवाला थाना पुलिस के पास भी पहुंच गया है। अब इस मामले में कितनी सच्चाई है यह तो जांच का विषय है। ग्रामीणों ने बुधवार को इस मामले में बरवाला के विधायक जोगीराम सिहाग, और जिला उपायुक्त को लिखित शिकायत देकर आरोपी शिक्षक,और एक अन्य शख्स के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। गांव के सरपंच ने इतना ही कहा कि हां मामला जरूर हुआ है, मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो।

जांच के बाद होगी कार्रवाई
इस संबंध में डीईओ धनपत राम ने कहा कि स्कूल से जुड़ी सारी जानकारी हमें मिल चुकी है। मामले की जांच की का रही है। इसकी जांच के लिए 3 बीईओ व एक प्रिंसिपल की ड्यूटी लगाई गई है। जांच में जिस भी शिक्षक की गलती पाई जाएगी उसके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

बदनामी न हो इसलिए मामला खत्म करने का था प्रयास: हेड इंचार्ज
स्कूल के हेड इंचार्ज ने इस मामले में स्पष्ट कुछ भी बताने से इंकार कर दिया, उन्होंने कहा कि हां पंचायत हुई थी हमने सोचा बदनामी ना हो कि इस मामले को पंचायत में सुलझा कर क्यों ना रफा-दफा कर दिया जाए।

आरोप बेबुनियाद है: शिक्षक
आरोपी शिक्षक ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद करार दिया। उन्होंने सारा ठीकरा स्कूल हेड इंचार्ज पर फोड़ा दिया। उन्होंने कहा कि ग्रुप स्कूल के हेड इंचार्ज ने बनाया था, उन्होंने नंबर प्रोवाइड कराए थे, कोई नंबर मिस्टेक हुआ है उसी वजह से यह फोन ग्रुप में डल गई थी, उन्होंने कहा कि मेरा इस मामले से कोई लेना देना नहीं है, मैं हर जांच के लिए तैयार हूं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ग्रुप में पोर्न वीडियो डालने के बाद हंगामा मच गया। गुस्साए ग्रामीण स्कूल पहुंच गए और स्कूल के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर दी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Y92lOw

Popular posts from this blog

सीएसई रिपोर्ट:स्मॉग केवल दिल्ली-एनसीआर में ही नहीं, गंगा के मैदानों तक फैल चुका; 56 शहरों में वाहन-औद्योगिक प्रदूषण व पराली जलाने से खराब हाल

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3EwCu4O

कच्चे क्वार्टर बाजार के बीच से गुजर रहे हैं बिजली के तार, हादसा आगजनी में 1999 में 48 लोगों की हुई थी मौत

शहर का सबसे व्यस्त व भीड़ वाले बाजार कच्चे क्वार्टर के बीच से बिजली के तार गुजर रहे हैं। केबल न होने से हवा चलने पर यह तार आपस में टकरा जाते हैं। जिससे चिंगारी निकलती है। ऐसे में यहां आगजनी होने का खतरा बना रहता है। व्यापारियों व दुकानदारों ने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए कई बार मांग कर चुके हैं। लेकिन अभी तक समाधान नहीं हो पाया है। जबकि यहां एक बार बड़ी अनहोनी हो चुकी है। 1999 में आगजनी होने पर 48 लाेगों की हुई थी मौत कच्चे क्वार्टर में नवंबर, 1999 में बड़ी आगजनी की घटना हुई थी। आगजनी घटना शार्ट-सर्किट के कारण हुई थी। आग में 48 लोगों की जान गई थी। वहीं सौ से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। एक ही दुकान के अंदर दर्जनों लोगों की जान गंवाई थी। कच्चे क्वार्टर बाजार में 1999 के बाद भीड़ करीब 10 गुणों बढ़ गई है। हर दिन यहां हजारों लोग खरीददारी के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में यहां दुकानों के स्टाल पर लटकते तारों से हादसा होने का अंदेशा है। यहां दिन के समय भी पैदल निकलना भी मुश्किल हो रहा इस क्षेत्र में अतिक्रमण लगातार बढ़ रहा है। जबकि नगर निगम पर इस पर कंट्रोल नहीं है। यहां दिन में पैदल...

फेसबुक पर दोस्ती कर विधवा से किया गैंगरेप, जन्मदिन की पार्टी देने के लिए घर से बाहर ‌बुलाया

किला थाना क्षेत्र में शुक्रवार को फेसबुक पर दोस्ती कर गैंगरेप का मामला सामने आया। पीड़िता के साथ 6 महीने पहले दोस्ती कर आरोपी ने जाल में फंसा लिया। फिर दोस्त कि डेयरी में ले जाकर दोस्त के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 26 वर्षीय महिला ने बताया कि उसकी 10 साल पहले शादी हुई थी। शादी के दो साल बाद ही पति की मौत हो गई। मौत के बाद वह मायके में आकर रहने लगी। 6 महीने उसकी पहलवान चौक कुटानी रोड के सोनू के साथ फेसबुक पर बातचीत शुरू हुई थी। उसने बातों में फंसा लिया। 25 अगस्त की रात 9 बजे सोनू ने उसे जन्मदिन की पार्टी देने के लिए घर से बाहर ‌बुलाया। वह घर से बाहर आई तो वह अपनी एक्टिवा पर बैठाकर पहलवान चौक के पास बनी महालक्ष्मी डेयरी में ले गया। जिसका संचालक विकास है। सोनू उसे अंदर ले गया और को‌ल्ड ड्रिंक पिला दी। इस बीच विकास भी वहां आ गया। वह बेेहोश हो गई। वहीं रात करीब साढ़े 11 बजे होश आया तो उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे। महिला का आरोप है कि फेसबुक मित्र सोनू व सोनू ने दोस्त विकास के साथ मिलकर दुष्कर्म किया है। किला पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश जारी है। Download D...