ऑनलाइन क्लास के लिए बने वाॅट्सएप ग्रुप में डाली पोर्न वीडियोे, ग्रामीणों ने स्कूल पर जड़ा ताला, हंगामा
बरवाला खंड के अंतर्गत आने वाले एक गांव के राजकीय उच्च विद्यालय में एक शिक्षक द्वारा लॉकडाउन के दौरान स्कूली बच्चों को घर पर ही ऑनलाइन पढ़ाने के लिए एक वाट्सएप ग्रुप बनाया गया था।जिसमें मेवात के एक शख्स ने इस ग्रुप में पोर्न वीडियो अपलोड कर दिया।
यह मामला करीब 15 दिन पहले का है। इसको लेकर एक पंचायत हुई, जिसमें आरोपी शिक्षक और अन्य स्कूल स्टाफ की तरफ से हाथ जोड़कर अपनी गलती के लिए माफी मांग कर पूरे मामले को रफा-दफा कर दिया गया था, अब फिर से 15 दिन बाद इस मामले को लेकर युवा क्लब के प्रधान नसीब और अजय सूरा, मुकेश गोयल और अभिभावकों की तरफ से शिक्षक पर कार्रवाई करने व पोर्न वीडियो डालने वाले शख्स पर मुकदमा दर्ज करने और पूरे स्कूल स्टाफ के तबादले की मांग की जा रही है।
इधर, ग्रामीणों ने बुधवार को स्कूल पहुंच कर पूरे स्कूल स्टाफ को खदेड़ दिया और इस दौरान स्कूल गेट पर ताला जड़ दिया गया। मामला बरवाला थाना पुलिस के पास भी पहुंच गया है। अब इस मामले में कितनी सच्चाई है यह तो जांच का विषय है। ग्रामीणों ने बुधवार को इस मामले में बरवाला के विधायक जोगीराम सिहाग, और जिला उपायुक्त को लिखित शिकायत देकर आरोपी शिक्षक,और एक अन्य शख्स के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। गांव के सरपंच ने इतना ही कहा कि हां मामला जरूर हुआ है, मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो।
जांच के बाद होगी कार्रवाई
इस संबंध में डीईओ धनपत राम ने कहा कि स्कूल से जुड़ी सारी जानकारी हमें मिल चुकी है। मामले की जांच की का रही है। इसकी जांच के लिए 3 बीईओ व एक प्रिंसिपल की ड्यूटी लगाई गई है। जांच में जिस भी शिक्षक की गलती पाई जाएगी उसके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।
बदनामी न हो इसलिए मामला खत्म करने का था प्रयास: हेड इंचार्ज
स्कूल के हेड इंचार्ज ने इस मामले में स्पष्ट कुछ भी बताने से इंकार कर दिया, उन्होंने कहा कि हां पंचायत हुई थी हमने सोचा बदनामी ना हो कि इस मामले को पंचायत में सुलझा कर क्यों ना रफा-दफा कर दिया जाए।
आरोप बेबुनियाद है: शिक्षक
आरोपी शिक्षक ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद करार दिया। उन्होंने सारा ठीकरा स्कूल हेड इंचार्ज पर फोड़ा दिया। उन्होंने कहा कि ग्रुप स्कूल के हेड इंचार्ज ने बनाया था, उन्होंने नंबर प्रोवाइड कराए थे, कोई नंबर मिस्टेक हुआ है उसी वजह से यह फोन ग्रुप में डल गई थी, उन्होंने कहा कि मेरा इस मामले से कोई लेना देना नहीं है, मैं हर जांच के लिए तैयार हूं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Y92lOw