कैंट में शास्त्री कॉलोनी टी-पाॅइंट रेड लाइट पर ग्रीन सिग्नल होने के इंतजार में खड़े ट्रक, कार और बाइक सवार को पीछे से आए दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए कैंट के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। बड़ा कोर्ट कछुआ के गुरमेल की हादसे में टांग टूट गई है। पड़ाव थाना पुलिस ने कैंटर चालक एवं पटियाला के गांव बपरौर निवासी बुटा सिंह की शिकायत पर लापरवाही बरतने वाले ट्रक चालक एवं लुधियाना के गांव चकरा निवासी कुलजिंद्र सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है।
ट्रक चालक 30 वर्षीय बुटा सिंह ने बताया कि कैंटर उसका है और खुद ही ट्रक चलाता है। गाजियाबाद से 13 जून को पानी की टंकियों को लेकर लुधियाना के लिए निकला था। ट्रक में उसका कनेक्टर मंजीत सिंह भी सवार था। रविवार सुबह सवा 9 बजे दिल्ली नेशनल हाईवे से होते हुए शास्त्री कॉलोनी कट पर पहुंचा तो रेड लाइट हो रखी थी।
इसलिए वह ट्रक लेकर ग्रीन सिग्नल मिलने का इंतजार कर रहा था। उसके ट्रक की एक साइड में पंजाब नंबर की कार और एक मोटर साइकिल वाला भी खड़ा हुआ था। पीछे से एक लोडिड ट्रक चालक बड़ी तेजी के साथ आया। ट्रक पीछे से ट्रक और कार में लगा। ट्रक की सीधी टक्कर लगने से ट्रक एकदम घूम गया और पलट गया।
ट्रक घूमने के बाद कार से भी टकराया। इसलिए काफी क्षतिग्रस्त हो गई। कार में दो व्यक्ति सवार थे। मेरे ट्रक के साइड में ही बाइक पर बड़ा कोट कछुआ का गुरमेल भी खड़ा हुआ था और हादसे में उसकी भी टांग टूट गई। हादसे के बाद घायल गुरमेल सिंह, कनेक्टर मनजीत सिंह और कार में सवार एक व्यक्ति को चोटें आई हैं।
इस वारदात के बाद ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। ट्रक से मिले दस्तावेजों से ट्रक चालक का नाम कुलविंद्र सिंह पता चला है। हादसे के बाद ट्रक में लदी टंकियां भी बिखर गई और हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम भी लग गया। घटना स्थल पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को सीधा किया और क्षतिग्रस्त वाहनों को एक साइड में करके ट्रैफिक को सुचारु रूप से चलाया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MYgxU6