रकारी अस्पताल कलानौर में तैनात एक्स-रे रेडियोग्राफी महिला कोरोना पॉजिटिव निकली है। पुलिस ने महिला के रिहायशी इलाके को सील कर दिया गया है। सीनियर मेडिकल अफसर डॉक्टर लखविंदर सिंह अठवाल ने बताया कि महिला रेडियोग्राफर जो ब्लॉक कलानौर के गांव खानोवाल बोहड़ी की रहने वाली है। उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
उन्होंने बताया कि 15 जून को कोरोना सैंपलिंग की गई थी। वह 15 जून से लेकर अब तक अपने घर में ही थी। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित महिला रेडियोग्राफर के पारिवारिक मेंबरों और उसके कॉन्टेक्ट में आए लोगों के अलावा सरकारी अस्पताल के करीब 50 हेल्थ मुलाजिमों के कोरोना वायरस की जांच संबंधी सैंपल लिए गए हैं।
एसएमओ ने बताया कि संक्रमित महिला को हलका बुखार था, लेकिन उनकी सेहत ठीक है। उन्होंने यह भी बताया कि गत रात दुबई से लौटे 45 व्यक्तियों को कलानौर के फतेह सिंह स्कूल में रखा गया है।
बटाला में सिविल अस्पताल में दाखिल कोरोना पॉजिटिव 8 मरीजों ने कोरोना को हराकर जीत हासिल की है और इसी के साथ सुंदर नगर कोरोना मुक्त हो गया है। सिविल अस्पताल के एसएमओ डॉ. संजीव भल्ला ने बताया कि कुछ दिन पहले थोक सब्जी मंडी में पॉलिथीन बेचने वाला सुंदर नगर का रहने वाला व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, इस पर सिविल की टीमों ने सुंदर नगर में करीब 300 लोगों की सैंपलिंग की थी। सैंपलों की रिपोर्ट आने पर सुंदर नगर से 12 लोग पॉजिटिव पाए गए थे। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले लोगों में उक्त कोरोना पॉजिटिव की पत्नी, बेटी सहित पड़ोस में रहने वाले दो परिवारों के 9 लोग पॉजिटिव शामिल थे। कुछ दिन पहले सिविल अस्पताल से पॉलीथीन बेचने वाले व्यक्ति, उसकी पत्नी व बेटी की रिपोर्ट निगेटिव आने पर तीनों को घर भेज दिया गया था। अब पड़ोस में रहने वाले 8 लोगों की वीरवार को रिपोर्ट निगेटिव आने पर घर भेज दिया हैं।
क्वारेंटाइन किए 5 लोगों की सैंपलिंग, बंगलादेश से लौटे व्यक्ति की स्क्रीनिंग
सेहत विभाग की तरफ से सरकारी स्कूल होस्टल सेखवां में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में विदेश से लौटे 5 व्यक्तियों की सैंपलिंग की गई है। जानकारी देते हुए सहायक मलेरिया अफसर रशपाल सिंह ने बताया कि गुरदासपुर के विभिन्न गांवों के 5 व्यक्तियों की कोरोना टैस्ट सैंपलिंग की है। इसके अलावा बंगला देश से लौटे एक व्यक्ति को भी रिसीव करके स्क्रीनिंग की गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37Ls7eL