फ्री में रेगुलाइज करा सकते हैं पानी कनेक्शन, रोड चार्ज भी नहीं लगेगा, बकाया बिल चुकाने पर 25 प्रतिशत छूट मिलेगी
यदि आप भी बिना कनेक्शन लिए निशुल्क में पीने का पानी पी रहे हैं तो शहरी एवं स्थानीय निदेशालय (यूएलबी) आपके लिए नई योजना लेकर आया है। योजना 31 अगस्त 2020 तक है। इस समय सीमा तक आप अपना पानी का कनेक्शन बिना कोई शुल्क जमा कराए उसे नियमित करा सकते हैं। कनेक्शन के वक्त यदि रोड कट लगता है तो उसके चार्जेस भी आपको जमा नहीं कराने पड़ेंगे।
यूएलबी के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (एसीएस) ने जलापूर्ति विभाग के इंजीनियरिंग इन चीफ के साथ-साथ डीसी, नगर परिषद के कमिश्नर को यह आदेश जारी कर दिए हैं। एसीएस ने 31 अगस्त तक नरमी के बाद सख्ती के आदेश भी दिए हैं। एसीएस ने कहा कि 31 अगस्त तक पानी का कनेक्शन रेगुलाइज नहीं होता तो विभाग अपनी कार्रवाई सख्ती से करें। निशुल्क में पानी पीने वाला का कनेक्शन अवैध घोषित कर उन्हें हटा दे। इसके अलावा योजना के बाद कनेक्शन रेगुलाइज कराने के लिए आने वाले लोगों से दोगुने चार्जेस भी लेने के आदेश दिए गए हैं।
एसीएस ने पानी का बिल जमा नहीं कराने वाले लोगों को भी 31 अगस्त तक की छूट दी है। इस समय अवधि तक पेंडिंग बिल चुकाने पर कुल बिल से 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। विभाग इसके बाद विभाग ऐसे डिफाॅल्टर लोगों के पानी के कनेक्शन भी काटेगा। जलापूर्ति विभाग के अधिकारियों की मानें तो अम्बाला कैंट में कमर्शियल और घरेलू 40 हजार पानी के कनेक्शन हैं। इनमें से 60 कमर्शियल कनेक्शन मालिक ऐसे हैं जिन पर 60 हजार रुपए से लेकर डेढ़ लाख रुपए तक पानी का बिल पेंडिंग पड़ा हुआ है। इनमें रेस्टोरेंट, होटल, मॉल और पानी का कारोबारी शामिल हैं।
कनाल पावर हाउस के 2 फिल्टर हुए ठीक
पब्लिक हेल्थ विभाग के कनाल पावर हाउस के 2 फिल्टर ठीक हाे गए हैं। शुक्रवार सुबह से शहर में पूरा पानी आएगा। वीरवार शाम तक इन फिल्टर काे 7 दिन बाद 30 से ज्यादा कर्मचारियाें की सहायता से ठीक किया गया। 11 जून काे 2 फिल्टर खराब हाेने से शहर में सुबह एक टाइम पानी की सप्लाई की जा रही थी, जबकि शाम की सप्लाई बंद कर दी गई थी। दरअसल, वाटर प्यूरीफाई करने के लिए कनाल पावर हाउस में डब्ल्यू टीपी के 12 फिल्टर लगाए गए हैं, जिनमें से 2 खराब हो गए थे।
इस्माइलपुर में विभाग का वाटर वर्क्स है, लेकिन वहां पर बिजली कट लगने के कारण वह पूरी तरीके से नहीं चल पाते। इसलिए दोनों टाइम पानी की सप्लाई विभाग के लिए संभव नहीं था। पब्लिक हेल्थ विभाग जेई शैलेंद्र भवानी ने बताया कि वीरवार शाम तक दाेनाें फिल्टर काे ठीक कर लिया गया है। शुक्रवार सुबह से शहर में पूरा पानी मिलना शुरू हाे जाएगा। पब्लिक हेल्थ विभाग एक्सईएन दिनेश गाबा ने बताया कि फिल्टर काे ठीक कर लिया गया है।
जगदीप विर्क, जेई, जलापूर्ति विभाग अम्बाला कैंट ने कहा कि यूएलबी की ओर से आदेश आए है जिसके मुताबिक 31 मार्च तक पानी के कनेक्शन रेगुलाइज कराया जा सकता है और बिल जमा कराने पर 25 प्रतिशत छूट मिलेगी। समय अवधि के बाद जलापूर्ति विभाग कार्रवाई करेगा। अनियमित और डिफाल्टर कनेक्शनों को काटने की कार्रवाई होगी। पुराना कनेक्शन रेगुलाइज कराने की फीस भी दोगुनी वसूली जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37GkSVu