Skip to main content

फ्री में रेगुलाइज करा सकते हैं पानी कनेक्शन, रोड चार्ज भी नहीं लगेगा,  बकाया बिल चुकाने पर 25 प्रतिशत छूट मिलेगी

यदि आप भी बिना कनेक्शन लिए निशुल्क में पीने का पानी पी रहे हैं तो शहरी एवं स्थानीय निदेशालय (यूएलबी) आपके लिए नई योजना लेकर आया है। योजना 31 अगस्त 2020 तक है। इस समय सीमा तक आप अपना पानी का कनेक्शन बिना कोई शुल्क जमा कराए उसे नियमित करा सकते हैं। कनेक्शन के वक्त यदि रोड कट लगता है तो उसके चार्जेस भी आपको जमा नहीं कराने पड़ेंगे।

यूएलबी के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (एसीएस) ने जलापूर्ति विभाग के इंजीनियरिंग इन चीफ के साथ-साथ डीसी, नगर परिषद के कमिश्नर को यह आदेश जारी कर दिए हैं। एसीएस ने 31 अगस्त तक नरमी के बाद सख्ती के आदेश भी दिए हैं। एसीएस ने कहा कि 31 अगस्त तक पानी का कनेक्शन रेगुलाइज नहीं होता तो विभाग अपनी कार्रवाई सख्ती से करें। निशुल्क में पानी पीने वाला का कनेक्शन अवैध घोषित कर उन्हें हटा दे। इसके अलावा योजना के बाद कनेक्शन रेगुलाइज कराने के लिए आने वाले लोगों से दोगुने चार्जेस भी लेने के आदेश दिए गए हैं।

एसीएस ने पानी का बिल जमा नहीं कराने वाले लोगों को भी 31 अगस्त तक की छूट दी है। इस समय अवधि तक पेंडिंग बिल चुकाने पर कुल बिल से 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। विभाग इसके बाद विभाग ऐसे डिफाॅल्टर लोगों के पानी के कनेक्शन भी काटेगा। जलापूर्ति विभाग के अधिकारियों की मानें तो अम्बाला कैंट में कमर्शियल और घरेलू 40 हजार पानी के कनेक्शन हैं। इनमें से 60 कमर्शियल कनेक्शन मालिक ऐसे हैं जिन पर 60 हजार रुपए से लेकर डेढ़ लाख रुपए तक पानी का बिल पेंडिंग पड़ा हुआ है। इनमें रेस्टोरेंट, होटल, मॉल और पानी का कारोबारी शामिल हैं।

कनाल पावर हाउस के 2 फिल्टर हुए ठीक
पब्लिक हेल्थ विभाग के कनाल पावर हाउस के 2 फिल्टर ठीक हाे गए हैं। शुक्रवार सुबह से शहर में पूरा पानी आएगा। वीरवार शाम तक इन फिल्टर काे 7 दिन बाद 30 से ज्यादा कर्मचारियाें की सहायता से ठीक किया गया। 11 जून काे 2 फिल्टर खराब हाेने से शहर में सुबह एक टाइम पानी की सप्लाई की जा रही थी, जबकि शाम की सप्लाई बंद कर दी गई थी। दरअसल, वाटर प्यूरीफाई करने के लिए कनाल पावर हाउस में डब्ल्यू टीपी के 12 फिल्टर लगाए गए हैं, जिनमें से 2 खराब हो गए थे।

इस्माइलपुर में विभाग का वाटर वर्क्स है, लेकिन वहां पर बिजली कट लगने के कारण वह पूरी तरीके से नहीं चल पाते। इसलिए दोनों टाइम पानी की सप्लाई विभाग के लिए संभव नहीं था। पब्लिक हेल्थ विभाग जेई शैलेंद्र भवानी ने बताया कि वीरवार शाम तक दाेनाें फिल्टर काे ठीक कर लिया गया है। शुक्रवार सुबह से शहर में पूरा पानी मिलना शुरू हाे जाएगा। पब्लिक हेल्थ विभाग एक्सईएन दिनेश गाबा ने बताया कि फिल्टर काे ठीक कर लिया गया है।

जगदीप विर्क, जेई, जलापूर्ति विभाग अम्बाला कैंट ने कहा कि यूएलबी की ओर से आदेश आए है जिसके मुताबिक 31 मार्च तक पानी के कनेक्शन रेगुलाइज कराया जा सकता है और बिल जमा कराने पर 25 प्रतिशत छूट मिलेगी। समय अवधि के बाद जलापूर्ति विभाग कार्रवाई करेगा। अनियमित और डिफाल्टर कनेक्शनों को काटने की कार्रवाई होगी। पुराना कनेक्शन रेगुलाइज कराने की फीस भी दोगुनी वसूली जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
You can regulate water connection for free, road charges will not be charged, 25 percent discount will be given on paying outstanding bills.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37GkSVu

Popular posts from this blog

सीएसई रिपोर्ट:स्मॉग केवल दिल्ली-एनसीआर में ही नहीं, गंगा के मैदानों तक फैल चुका; 56 शहरों में वाहन-औद्योगिक प्रदूषण व पराली जलाने से खराब हाल

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3EwCu4O

कच्चे क्वार्टर बाजार के बीच से गुजर रहे हैं बिजली के तार, हादसा आगजनी में 1999 में 48 लोगों की हुई थी मौत

शहर का सबसे व्यस्त व भीड़ वाले बाजार कच्चे क्वार्टर के बीच से बिजली के तार गुजर रहे हैं। केबल न होने से हवा चलने पर यह तार आपस में टकरा जाते हैं। जिससे चिंगारी निकलती है। ऐसे में यहां आगजनी होने का खतरा बना रहता है। व्यापारियों व दुकानदारों ने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए कई बार मांग कर चुके हैं। लेकिन अभी तक समाधान नहीं हो पाया है। जबकि यहां एक बार बड़ी अनहोनी हो चुकी है। 1999 में आगजनी होने पर 48 लाेगों की हुई थी मौत कच्चे क्वार्टर में नवंबर, 1999 में बड़ी आगजनी की घटना हुई थी। आगजनी घटना शार्ट-सर्किट के कारण हुई थी। आग में 48 लोगों की जान गई थी। वहीं सौ से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। एक ही दुकान के अंदर दर्जनों लोगों की जान गंवाई थी। कच्चे क्वार्टर बाजार में 1999 के बाद भीड़ करीब 10 गुणों बढ़ गई है। हर दिन यहां हजारों लोग खरीददारी के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में यहां दुकानों के स्टाल पर लटकते तारों से हादसा होने का अंदेशा है। यहां दिन के समय भी पैदल निकलना भी मुश्किल हो रहा इस क्षेत्र में अतिक्रमण लगातार बढ़ रहा है। जबकि नगर निगम पर इस पर कंट्रोल नहीं है। यहां दिन में पैदल...

फेसबुक पर दोस्ती कर विधवा से किया गैंगरेप, जन्मदिन की पार्टी देने के लिए घर से बाहर ‌बुलाया

किला थाना क्षेत्र में शुक्रवार को फेसबुक पर दोस्ती कर गैंगरेप का मामला सामने आया। पीड़िता के साथ 6 महीने पहले दोस्ती कर आरोपी ने जाल में फंसा लिया। फिर दोस्त कि डेयरी में ले जाकर दोस्त के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 26 वर्षीय महिला ने बताया कि उसकी 10 साल पहले शादी हुई थी। शादी के दो साल बाद ही पति की मौत हो गई। मौत के बाद वह मायके में आकर रहने लगी। 6 महीने उसकी पहलवान चौक कुटानी रोड के सोनू के साथ फेसबुक पर बातचीत शुरू हुई थी। उसने बातों में फंसा लिया। 25 अगस्त की रात 9 बजे सोनू ने उसे जन्मदिन की पार्टी देने के लिए घर से बाहर ‌बुलाया। वह घर से बाहर आई तो वह अपनी एक्टिवा पर बैठाकर पहलवान चौक के पास बनी महालक्ष्मी डेयरी में ले गया। जिसका संचालक विकास है। सोनू उसे अंदर ले गया और को‌ल्ड ड्रिंक पिला दी। इस बीच विकास भी वहां आ गया। वह बेेहोश हो गई। वहीं रात करीब साढ़े 11 बजे होश आया तो उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे। महिला का आरोप है कि फेसबुक मित्र सोनू व सोनू ने दोस्त विकास के साथ मिलकर दुष्कर्म किया है। किला पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश जारी है। Download D...