Skip to main content

तीन महीने में ई-स्पोर्ट्स पर सट्‌टेबाजी 40 गुना तक बढ़ी, इस साल रेवेन्यू 1 लाख करोड़ तक हो सकता है

कोरोनावायरस की वजह से स्पोर्ट्स इवेंट मार्च से रद्द हैं। हालांकि धीरे-धीरे इवेंट्स की वापसी शुरू हो गई है। इस दौरान ई-स्पोर्ट्स के प्रति लोगों की रुचि काफी बढ़ी है। खेल पर दांव लगाने वालों यानी सट्‌टेबाजों ने ई-स्पोर्ट्स का रुख कर लिया है।

स्पोर्ट्स बुक पिनेकल के ट्रेंडिंग डायरेक्टर मार्को ब्लूम ने कहा, ‘अमेरिका में ई-स्पोर्ट्स पर सट्टेबाजी 2010 से शुरू हुई। तब हफ्ते में 100 डॉलर (करीब 7600 रुपए) का दांव लगता था।’ कोरोना की वजह से करीब 38 लाख करोड़ रुपए की ग्लोबल गैम्बल इंडस्ट्री ई-स्पोर्ट्स पर निर्भर हो गई। मार्च से बुकमेकर्स की ई-स्पोर्ट्स पर बेटिंग 40 गुना तक बढ़ गई है। दुनिया भर में ई-स्पोर्ट्स की गैम्बल रेवेन्यू साल के अंत तक दोगुनी होकर करीब 1 लाख करोड़ रुपए तक हो सकती है।

कमाई के लिए कई और राज्य सट्‌टेबाजी की इजाजत देंगे

कैसिनो मैनेजमेंट कंपनी फिफ्थ स्ट्रीट गेमिंग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सेठ शोएर ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि उत्तरी अमेरिका में अगले 5 से 10 सालों में ई-स्पोर्ट्स बेटिंग के मामले में एनएफएल और एनबीए के बाद तीसरे स्थान पर आ जाएगा।’

टैक्स से कमाई बढ़ाने के लिए कई और राज्य ई-स्पोर्ट्स पर सट्‌टेबाजी की अनुमति दे सकते हैं। प्रिंसेटन पब्लिक अफेयर्स ग्रुप के बिल पास्करेल ने कहा, ‘मुझे पहले उम्मीद थी कि 3-4 राज्य स्पोर्ट्स बेटिंग की अनुमति दे सकते हैं। लेकिन अब यह दोगुना भी हो सकता है।’

अमेरिका में कोर्ट ने 2018 में सट्‌टेबाजी को वैध किया था
अमेरिकी कोर्ट ने 2018 में सट्‌टेबाजी को वैध करने की बात कहीथी। नेवादा में 1949 से सट्‌टेबाजी हो रही है। 2016 में पहली ई-स्पोर्ट्स बेटिंग शुरू हुई थी। 2017 में दो और टूर्नामेंट पर सट्‌टेबाजी शुरू हुई। इस साल नेवादा में 13 ई-स्पोर्ट्स लीग पर सट्‌टा लगाने की अनुमति मिल गई है।

नेवादा गेमिंग कंट्रोल बोर्ड के चीफ इंफोर्समेंट डिविजन जेम्स टेलर ने कहा, ‘लोग सट्‌टा लगाना चाहते हैं। हमारा लाइसेंस कस्टमर्स को यह मौका देता है। ई-स्पोर्ट्स की खासियत है कि खिलाड़ी घर पर बैठ कर भी मुकाबला कर सकते हैं।’



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
मार्च से बुकमेकर्स की ई-स्पोर्ट्स पर बेटिंग 40 गुना तक बढ़ गई है। दुनिया भर में ई-स्पोर्ट्स की गैम्बल रेवेन्यू साल के अंत तक दोगुनी होकर करीब 1 लाख करोड़ रुपए तक हो सकती है। 


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hCxpxC

Popular posts from this blog

सीएसई रिपोर्ट:स्मॉग केवल दिल्ली-एनसीआर में ही नहीं, गंगा के मैदानों तक फैल चुका; 56 शहरों में वाहन-औद्योगिक प्रदूषण व पराली जलाने से खराब हाल

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3EwCu4O

कच्चे क्वार्टर बाजार के बीच से गुजर रहे हैं बिजली के तार, हादसा आगजनी में 1999 में 48 लोगों की हुई थी मौत

शहर का सबसे व्यस्त व भीड़ वाले बाजार कच्चे क्वार्टर के बीच से बिजली के तार गुजर रहे हैं। केबल न होने से हवा चलने पर यह तार आपस में टकरा जाते हैं। जिससे चिंगारी निकलती है। ऐसे में यहां आगजनी होने का खतरा बना रहता है। व्यापारियों व दुकानदारों ने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए कई बार मांग कर चुके हैं। लेकिन अभी तक समाधान नहीं हो पाया है। जबकि यहां एक बार बड़ी अनहोनी हो चुकी है। 1999 में आगजनी होने पर 48 लाेगों की हुई थी मौत कच्चे क्वार्टर में नवंबर, 1999 में बड़ी आगजनी की घटना हुई थी। आगजनी घटना शार्ट-सर्किट के कारण हुई थी। आग में 48 लोगों की जान गई थी। वहीं सौ से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। एक ही दुकान के अंदर दर्जनों लोगों की जान गंवाई थी। कच्चे क्वार्टर बाजार में 1999 के बाद भीड़ करीब 10 गुणों बढ़ गई है। हर दिन यहां हजारों लोग खरीददारी के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में यहां दुकानों के स्टाल पर लटकते तारों से हादसा होने का अंदेशा है। यहां दिन के समय भी पैदल निकलना भी मुश्किल हो रहा इस क्षेत्र में अतिक्रमण लगातार बढ़ रहा है। जबकि नगर निगम पर इस पर कंट्रोल नहीं है। यहां दिन में पैदल...

फेसबुक पर दोस्ती कर विधवा से किया गैंगरेप, जन्मदिन की पार्टी देने के लिए घर से बाहर ‌बुलाया

किला थाना क्षेत्र में शुक्रवार को फेसबुक पर दोस्ती कर गैंगरेप का मामला सामने आया। पीड़िता के साथ 6 महीने पहले दोस्ती कर आरोपी ने जाल में फंसा लिया। फिर दोस्त कि डेयरी में ले जाकर दोस्त के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 26 वर्षीय महिला ने बताया कि उसकी 10 साल पहले शादी हुई थी। शादी के दो साल बाद ही पति की मौत हो गई। मौत के बाद वह मायके में आकर रहने लगी। 6 महीने उसकी पहलवान चौक कुटानी रोड के सोनू के साथ फेसबुक पर बातचीत शुरू हुई थी। उसने बातों में फंसा लिया। 25 अगस्त की रात 9 बजे सोनू ने उसे जन्मदिन की पार्टी देने के लिए घर से बाहर ‌बुलाया। वह घर से बाहर आई तो वह अपनी एक्टिवा पर बैठाकर पहलवान चौक के पास बनी महालक्ष्मी डेयरी में ले गया। जिसका संचालक विकास है। सोनू उसे अंदर ले गया और को‌ल्ड ड्रिंक पिला दी। इस बीच विकास भी वहां आ गया। वह बेेहोश हो गई। वहीं रात करीब साढ़े 11 बजे होश आया तो उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे। महिला का आरोप है कि फेसबुक मित्र सोनू व सोनू ने दोस्त विकास के साथ मिलकर दुष्कर्म किया है। किला पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश जारी है। Download D...