रोगियों की संख्या बढ़कर हुई 138; जिले में 9 नये रोगी मिले, ट्रेवल हिस्ट्री वाले पांच और कॉन्टेक्ट टू कॉन्टेक्ट के चार मामले
जिले में हॉट स्पॉट जिलों व राज्यों से आने वाले लोगों से कोरोना फैल रहा है। रोगियों की संख्या बढ़कर 138 तक जा पहुंची है। सोमवार को संक्रमितों के 9 नये मामले सामने आए। किसी की ट्रेवल हिस्ट्री नाेएडा-दिल्ली तो किसी की गुरुग्राम से संबंधित है। संक्रमितों के संपर्क में आने से स्वस्थ व्यक्ति भी कोरोना की चपेट में आए हैं।
सेक्टर-15 में रहने वाला दंपति अपने रिश्तेदार के पास दिल्ली गया था। वहां से लौटने के बाद सिविल अस्पताल में सैंपलिंग करवाई थी। दोनों ही पॉजिटिव मिले। इनके घर में तीन परिजन हैं। दिल्ली से दोस्त के साथ युवक डोभी आया था। रास्ते में रोहतक पीजीआई में स्वास्थ्य जांच करवाकर सैंपलिंग करवाई थी। यह घर में आइसोलेट था लेकिन तबीयत खराब होने पर अस्पताल में दाखिल करवाया है। गुरुग्राम की फैक्ट्री में 47 वर्षीय जनरेटर मैकेनिक देव वाटिका स्थित घर आया था।
सैंपल लेकर डॉक्टर ने होम क्वारेंटाइन किया था। जांच में संक्रमित मिला है। इसके काॅन्टेक्ट में तीन बच्चे और पत्नी है। हसनगढ़ में 21 वर्षीय एक युवक पॉजिटिव है जोकि 2 संक्रमित दोस्तों के संपर्क में रहा था। दिल्ली के मुखर्जी नगर से नोएडा जाकर हिसार आए थे। इनके अलावा हांसी में मॉडल टाउन हांसी में पॉजिटिव रोगी मिला था जोकि दिल्ली मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस में काम करता है। इसके संपर्क से 58 वर्षीय पिता, 29 वर्षीय भाई और 25 वर्षीय पत्नी संक्रमित हुए हैं। डाया गांव में 51 वर्षीय व्यक्ति कोरोना ग्रस्त मिला है। यह गुरुग्राम डिपो में क्लर्क है। इसके संपर्क में 7 सदस्य हैं।
इधर, हेल्थ टीमों ने लिए सैंपल : फ्लू क्लीनिक में 158 सैंपल लिए हैं। वहीं दंत सर्जन डॉ. बंसीलाल की टीम ने होटल मून में 3, कोविड केयर सेंटर जाट धर्मशाला में 2 और अग्रसेन भवन में 1 सैंपल लिया है। डेंटिस्ट पुलकित बिमल, एलटी दिनेश, एलटी सत्यवान की टीम ने दौलतपुर गांव में 41 सैंपल लिए। 12 सैंपल खैरी गांव में लिए हैं।
युवक रिपोर्ट लेने पहुंचा अस्पताल पॉजिटिव मिला तो मचा हड़कंप
सिविल अस्पताल में पेशेंट अपनी रिपोर्ट लेने पहुंच गया। यह रोगी गुरुग्राम से देव वाटिका में आया था। इसे डॉक्टर ने होम क्वारेंटाइन किया था। सोमवार को अपनी सैंपल रिपाेर्ट लेने के लिए अपने बेटे के साथ सिविल अस्पताल पहुंच गया। उसने अपना नाम, पता व फोन नंबर हेल्थ कर्मी को बताकर रिपोर्ट मांगी। जब कर्मी ने रिपोर्ट निकलवाई तो वह देखकर चौंक गए। वह पॉजिटिव था। इस मामले का पता चलने पर बायोलॉजिस्ट डॉ. रमेश पूनिया भी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।
उन्होंने रोगी को बैठाकर रिलेक्स फील करवाया। इसके बाद आईडीएसपी इंचार्ज डॉ. जया गोयल ने कोविड नोडल ऑफिसर डॉ. सुभाष खटरेजा को तुरंत रोगी को आइसोलेट करवाने के निर्देश दिए। डॉ. खटरेजा ने हेल्थ टीम के सहयोग से एंबुलेंस में बैठाकर अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया।
कोविड केयर सेंटर में दाखिल रोगी ने हेल्थ कर्मी को भेजा मैसेज, वीडियो हुआ वायरल
जाट धर्मशाला में बनाए कोविड केयर सेंटर को लेकर रोगियों की प्रतिक्रिया ठीक नहीं है। यहां दाखिल रोगी ने एक स्वास्थ्य कर्मी को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजा है। बकायदा वीडियो तक वायरल हुआ है। इसमें लिखा है कि मैं और मेरा बेटा कोरोना पॉजिटिव हैं। हमें ग्लव्ज पहनाए। हाथों को सेनिटाइज करवाकर जाट धर्मशाला में मरने को छोड़ दिया है। यहां बदबूदार कमरे, जहां बिल्ली ने कबूतरों को खा रखा है। गद्दों पर कबूतर की बीट पड़ी है।
धुल और मकड़ी के जालों से भरे कमरे हैं। इसमें से मेरे बेटे वाले कमरे में पंखा भी नहीं चलता है। गर्मी में बुरा हाल है। बेटे को अपने कमरे में शिफ्ट किया मगर गर्मी और बदबू से नींद तक नहीं आती। अभी बाहर छत पर बिस्तर लगा लिया। वहां मच्छर ने हमें काट खाया। प्लीज हमें घर पर भेजने का कष्ट करें। हालांकि स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि सफाई व्यवस्था के लिए 2 कर्मियों की ड्यूटी लगाई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2C4GzTm