आदमपुर की अनाज मंडी में हिसार मार्केट कमेटी के सचिव सुल्तान सिंह की गत 5 जून को पिटाई करने के मामले में पुलिस ने भाजपा नेत्री सोनाली फौगाट सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया। हालांकि अदालत ने दाेनाें पक्षाें की सुनवाई के बाद साेनाली फाैगाट व उनके एक समर्थक काे जमानत दे दी। चार अन्य समर्थकों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। अदालत ने इस प्रकरण में अगली सुनवाई के लिए 1 जुलाई की तिथि तय की है।
साेनाली काे उनके आवास से गिरफ्तार कर पुलिस ने अदालत में पेश किया। पुलिस ने साथ ही चालान भी न्यायालय में पेश कर दिया। पुलिस ने चालान में साक्ष्य के तौर पर घटना के वीडियो और सैंडिल को आधार बनाया है। एसएचओ ने बताया कि इसके अलावा पुलिस ने कुछ लोगों ने बयान भी दर्ज किए हैं। इसमें उन्होंने कहा कि घटना को प्रीप्लान तरीके अंजाम दिया। इधर, गौरतलब है कि सुल्तान सिंह के पक्ष में बिनैण खाप द्वारा 22 जून तक गिरफ्तारी के लिए अल्टीमेटम दिया हुआ था। इससे पहले ही पुलिस ने मामले में कार्रवाई की।
मीडिया से नहीं की बात
जमानत मिलने के बाद भाजपा नेत्री साेनाली फाैगाट अपने वकील के साथ कोर्ट परिसर से बाहर निकली। वहां माैजूद मीडिया के लाेगाें ने जब साेनाली फाैगाट से बात करनी चाही ताे उन्हाेंने कोई जवाब नहीं दिया। हालांकि गाड़ी में बैठने से पहले उन्हाेंने एक लाइन का जवाब अवश्य दिया कि आप सब छाप रहे हैं और देख भी रहे हैं। तब वहां पहुंचे साेनाली के वकील दलीप जाखड़ ने ही पत्रकाराें के सवालाें के जवाब दिए।
साेनाली की गिरफ्तारी लाेकतंत्र की जीत: सुल्तान
सुल्तान सिंह, सचिव, मार्केट कमेटी ने कहा कि साेनाली फाैगाट की गिरफ्तारी आम जनमानस और लाेकतंत्र की जीत है। अनेक खाप पंचायतें, कर्मचारी व व्यापारी संगठन मेरे साथ खड़े हैं। मैं अपनी जगह सही हूं। कानून अपना काम रहा है। मुझे कानून पर विश्वास है। सबको विश्वास करना चाहिए।
फाैगाट ने कहा - आराेपी की जल्द गिरफ्तारी हाेगी
साेनाली फाैगाट, भाजपा नेत्री ने कहा कि मुझे कानून पर पूरा भराेसा है। आराेपी की जल्दी गिरफ्तारी हाेगी। कानून अपना काम बेहतर ढंग से कर रहा है। मैं दाेबारा राज्य महिला आयाेग के सामने अपनी बात रखने के लिए जाऊंगी। इससे पहले मैंने सबूत आयाेग और अपनी पार्टी नेओं काे साैंप रखे हैं।
जांच जारी हम साक्ष्य जुटा रहे हैं : आयोग
प्रतिभा सुमन, चेयरपर्सन, राज्य महिला आयोग ने कहा कि सोनाली फौगाट प्रकरण में महिला आयोग जांच कर रहा है। जांच में साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। जांच पूरी होते ही आयोग कार्रवाई के लिए संबंधित को लिखेगा। एक व्हाट्सएप ग्रुप पर फुटेज डाली गई है। इसके साथ अभद्र टिप्पणियां की गई है। जो निंदनीय हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2CiCfA8