किला राेड बाजार में सोमवार की शाम काे नगर निगम की टीम की ओर से व्यापारियों के बीच चालान काटने काे लेकर हुए हंगामे का असर मंगलवार सुबह भी देखने को मिला। मंगलवार सुबह जब दुकानदारों ने दुकानें खोली तो पाया कि जिन दुकानदारों ने नगर निगम की टीम विरोध किया था उनकी दुकानों के बाहर कचरे से भरी हुई ट्राली डाली हुई है। दुकानदारों ने इस पर नगर निगम के खिलाफ अपना राेष प्रकट किया। प्रधान हैप्पी अनेजा ने नगर निगम टीम काे फाेन करके नगर निगम के सफाई कर्मचारियों काे बुलाया ताे कर्मचारियों ने बताया कि ट्राली के पंक्चर हाे गई थी और इसी कारण ट्राॅली काे दुकान के बाहर खाली करना पड़ा।
व्यापारियों ने कहा कि नगर निगम के पास क्या कचरा उठाने के लिए एक ही ट्राली है। जाे पंक्चर हाेने पर किसी भी दुकान के बाहर खाली कर दें। किला रोड ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रधान हैप्पी अनेजा का कहना है कि उनकी ओर से नगर निगम की टीम को फोन किया गया और इसके बाद बताया कि दुकान के बाहर से सारे कचरे काे साफ करवाया गया है और निगम कर्मचारी ट्रॉली में डालकर ले गए थे। वहीं सोमवार काे हुए हंगामे को लेकर मंगलवार को व्यापारियों की डीसी के साथ बैठक भी हुई।
व्यापार मंडल ने बताया दुर्भावनापूर्ण कदम
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के जिला प्रधान गुलशन डंग ने बताया कि निगम प्रशासन की ओर से किला रोड मार्केट में व्यापारियों के साथ जो दुर्व्यवहार किया गया वो बेहद आपत्तिजनक है। व्यापारी और व्यापार मंडल लॉकडाउन वन से लेकर अब तक प्रशासन को सहयोग ही करता आया है। परंतु प्रशासन की ओर से यह भेदभावपूर्ण रवैया अच्छा नहीं है, जिससे कि शहर का माहौल काफी खराब होता जा रहा है। व्यापारी इस बारे में जल्द ही मीटिंग करेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/310RKHp