Skip to main content

सूर्यग्रहण पर न आएं धर्मनगरी, थ्री टायर सुरक्षा घेरे में रहेंगे सरोवर, जिले में 3 दिन कर्फ्यू

21 जून को कुरुक्षेत्र में सूर्यग्रहण मेला नहीं लगेगा । लेकिन प्रशासन व शासन को आशंका है कि दूसरे जिलों व राज्यों से लोग सूर्यग्रहण पर कुरुक्षेत्र आ सकते हैं। ऐसे में लोगों के धर्मनगरी में प्रवेश पर पाबंदी लगाई है। यही नहीं बकायदा कर्फ्यू के आदेश जारी हो चुके हैं।

19 जून की शाम से 21 जून की शाम छह बजे तक कर्फ्यू रहेगा। जिलाधीश धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि सूर्यग्रहण के दौरान लोगों की सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाए रखने और कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर ही कर्फ्यू का फैसला लिया है। 21 जून को कुरुक्षेत्र में सूर्यग्रहण पर कोई बड़े स्तर के कार्यक्रम नहीं होंगे। बता दें कि 21 जून को सुबह 10 बजकर 20 मिनट से दोपहर 1 बजकर 47 मिनट तक सूर्यग्रहण लगेगा। इसकी पूर्ण छाया कुरुक्षेत्र में दिखेगी। क्योंकि इसका पाथ् भी कुरुक्षेत्र से होकर है।

सुरक्षा घेरे में सरोवर : सूर्यग्रहण पर लाखों लोग कुरुक्षेत्र आते हैं, लेकिन अब कोरोना का खतरा सिर पर है। इसके चलते भीड़ नहीं होने दी जाएगी। साधु-संतों, संस्थाओं के प्रतिनिधियों से विचार-विमर्श भी किया। छोटे स्तर पर धार्मिक अनुष्ठान होगा, लेकिन इसमें आम लोग हिस्सा नहीं ले सकेंगे। सरोवरों पर सुरक्षा घेरा कड़ा रहेगा।

दूसरे जिलों को लिखे लेटर : डीसी ने कहा कि जिले में लोगों की मूवमेंट बंद रखी जाएगी। दूसरे राज्यों, जिलों से किसी श्रद्धालु को नहीं आने दिया जाएगा। इतना ही नहीं सभी जिलों के जिलाधीश, पुलिस अधीक्षकों और दिल्ली रेजिडेंस कमीशन को भी पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि सूर्यग्रहण के दिन लोगों को कुरुक्षेत्र में न आने के प्रति जागरूक करे। इस सूर्यग्रहण को लेकर सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग के निदेशक के द्वारा सभी जिलों में लोगों को कुरुक्षेत्र में न आने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। हरियाणा के साथ लगते पंजाब, हिमाचल, राजस्थान, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों की सीमाओं पर भी प्रतिबंध के लिए लिखा है।

छोटे-छोटे तीर्थों पर भी लोगों की मूवमेंट पर रोक
48 कोस की परीधि में आने वाले सभी तीर्थों व गांव में छोटे-छोटे तीर्थों पर भी लोगों की मूवमेंट नहीं होगी। इसके लिए गांवों में ठीकरी पहरे भी लगाए जाएंगे। इसके लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए जाएंगे। इसके अलावा सरपंचों के माध्यम से भी लोगों को अपने घरों में रहकर पूजा-अर्चना करने को कहा जाएगा। कुरुक्षेत्र व आसपास के जिलों में सरकारी और निजी बसों को भी एक सीमित संख्या में चलाया जाएगा। गृह मंत्रालय और पुलिस महानिदेशक की तरफ से भी निर्देश जारी किए जा चुके है। कुछ सीमित साधु-संतों को ब्रह्मसरोवर पर पूजा अर्चना की अनुमति दी है। इन्हें पास जारी किए जाएंगे। सभी 6-6 फीट की दूरी पर बैठकर धार्मिक अनुष्ठान में हिस्सा लेंगे।

धर्मशाला व होटलों की चेकिंग
पुलिस की ओर से धर्मशालाओं, होटलों और गेस्ट हाउस की चेकिंग कर रही है। किसी भी बाहरी व्यक्ति और श्रद्धालु को ठहरने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अगर कोई बाहरी व्यक्ति इन संस्थानों में आता है तो उसकी सूचना पुलिस को देनी होगी। सूर्यग्रहण पर सुरक्षा बंदोबस्त के लिए 750 पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा। ब्रहमसरोवर के आसपास जितने भी साधू संत हैं, उनको भी आसपास की धर्मशालाओं में भेजा जा रहा है। गुरुवार को इसे लेकर अधिकारियों की मीटिंग भी हुई। मौके पर सीईओ केडीबी गगनदीप सिंह, एसडीएम पिहोवा सोनू राम सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

आज रात से कर्फ्यू, मिलेगी रियायत
आज रात से कर्फ्यू शुरू हो जाएगा। अगले दो दिन मूवमेंट बंद रखी जाएगी, लेकिन कर्फ्यू के दौरान लोगों को रियायत भी दी जाएगी। सीमित समय के लिए बाजार में आवश्यक सेवाओं की दुकानें खोली जाएंगी। मेडिकल आदि की दुकानें भी खुलेंगी। इसे लेकर शेड्यूल शुक्रवार को जारी किया जाएगा।

जिले में 52 जगह नाकाबंदी, 750 पुलिस कर्मचारी देंगे ड्यूटी
एसपी आस्था मोदी ने कहा कि सूर्यग्रहण पर ब्रह्मसरोवर, सन्निहित सरोवर व अन्य सरोवरों पर दान देने और स्नान की अनुमति नहीं है। 21 जून की शाम तक कर्फ्यू रहेगा। जिले में 52 नाके लगाए जाएंगे। इंटर-स्टेट, इंटर-डिस्ट्रिक और ब्रह्मसरोवर के चारों तरफ बेरिकेडिंग रहेगी। हेडक्वार्टर की तरफ से भी सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को भी इस बारे आदेश जारी किए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कुरुक्षेत्र | सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देते डीसी धीरेंद्र खड़गटा।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UXwBdk

Popular posts from this blog

कच्चे क्वार्टर बाजार के बीच से गुजर रहे हैं बिजली के तार, हादसा आगजनी में 1999 में 48 लोगों की हुई थी मौत

शहर का सबसे व्यस्त व भीड़ वाले बाजार कच्चे क्वार्टर के बीच से बिजली के तार गुजर रहे हैं। केबल न होने से हवा चलने पर यह तार आपस में टकरा जाते हैं। जिससे चिंगारी निकलती है। ऐसे में यहां आगजनी होने का खतरा बना रहता है। व्यापारियों व दुकानदारों ने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए कई बार मांग कर चुके हैं। लेकिन अभी तक समाधान नहीं हो पाया है। जबकि यहां एक बार बड़ी अनहोनी हो चुकी है। 1999 में आगजनी होने पर 48 लाेगों की हुई थी मौत कच्चे क्वार्टर में नवंबर, 1999 में बड़ी आगजनी की घटना हुई थी। आगजनी घटना शार्ट-सर्किट के कारण हुई थी। आग में 48 लोगों की जान गई थी। वहीं सौ से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। एक ही दुकान के अंदर दर्जनों लोगों की जान गंवाई थी। कच्चे क्वार्टर बाजार में 1999 के बाद भीड़ करीब 10 गुणों बढ़ गई है। हर दिन यहां हजारों लोग खरीददारी के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में यहां दुकानों के स्टाल पर लटकते तारों से हादसा होने का अंदेशा है। यहां दिन के समय भी पैदल निकलना भी मुश्किल हो रहा इस क्षेत्र में अतिक्रमण लगातार बढ़ रहा है। जबकि नगर निगम पर इस पर कंट्रोल नहीं है। यहां दिन में पैदल...

2 दिन से एमएसपी पर पीआर धान की नहीं हुई खरीद, सरकारी रिकॉर्ड में 17500 क्विंटल मंडियों में अटका

सरकार और राइस मिलर्स की लड़ाई में किसान पिस रहा है। पीआर धान की सरकारी खरीद कागजों में रविवार से शुरू हो चुकी है लेकिन पूरे जिले में किसी भी मंडी में एक दाने की खरीद अब तक नहीं हुई। मार्केट कमेटी के रिकॉर्ड अनुसार ही 17500 क्विंटल पीआर धान मंडियों में पहुंच चुका है। हालांकि धान इससे कहीं ज्यादा मात्रा में मंडियों में पड़ा है। सोमवार सुबह नई अनाज मंडी में एमएसपी पर धान की खरीद शुरू न होने पर किसानों ने मार्केट कमेटी कार्यालय के बाहर धरना शुरू किया। उसके बाद एसडीएम संजय कुमार किसानों के बीच पहुंचे और उन्हें एमएसपी पर खरीद का आश्वासन दिया। किसानों ने एसडीएम से दो टूक कहा कि वे पहले ही दुखी हैं और अब उन्हें और परेशान नहीं किया जाए। एक दिन का अल्टीमेटम देते हुए किसान बलजीत किच्छाना, गुरनाम सिंह डोहर, फूल सिंह नरड़, संजय ग्योंग, होशियार गिल व राममेहर गिल प्यौदा, तेजिंद्र सिंह अरनौली ने कहा कि अगर सोमवार सायं तक एम एसपी पर खरीद शुरू नहीं हुई तो मंगलवार से किसान कार्यालय के बाहर धरना देंगे और आंदोलन करने को मजबूर होंगे। किसानों को एक-एक क्विंटल धान लाने के मैसेज पर एसडीएम बोले-गलती सुधारी ज...