अनलॉक 1.0 में छठी वारदात: चमारिया में खेत से लौट रहे अधेड़ की बाइक सवार बदमाशों ने 5 गोलियां मार की हत्या
गांव चमारिया के सरकारी स्कूल के पास मंगलवार शाम करीब 6 बजे गांव के ही 47 वर्षीय भूप सिंह उर्फ भुल्ला की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। भुल्ला को पांच गोलियां लगी। यहां तक की कमर में एक गोली लगने के बाद भुल्ला ने बदमाशों से बचने के लिए एक गली में स्थित घर में घुसकर जान बचाने की भी कोशिश की। लेकिन बदमाशों ने उसका पीछा किया और उस घर में घुसकर उसे गोलियां मारी। इसके बाद बदमाश तीन हवाई फायर कर भाग निकले। थाना सदर पुलिस ने भुल्ला के भाई कुलदीप के बयान पर गांव के ही प्रदीप, राधेश्याम, मुकेश मीना और स्वराज हुड्डा के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
40 मिनट तक भुल्ला के इंतजार में खड़े रहे थे बदमाश
गांव के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सफेद रंग की बाइक पर दो युवक गांव के ही सरकारी स्कूल के पास शाम को आए थे। करीब 40 मिनट बाद वहां पर साइकिल पर सवार होकर भूप सिंह आया। जब भूप सिंह उनके पास से गुजरा तो दोनों ने उस पर फायरिंग कर दी।
मारपीट समेत 12 केस दर्ज थे भुल्ला पर
पुलिस के अनुसार भूप सिंह पर 11 लड़ाई-झगड़े सहित पानीपत में हुए एक सड़क हादसे का केस दर्ज है। सभी मामलों में भूप सिंह विचाराधीन था। करीब एक साल पहले वह जेल से जमानत पर बाहर था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2zEq0gn