21 जून को लगने लगने वाले सूर्यग्रहण में कुरुक्षेत्र सहित इसके 48 कोस स्थित किसी भी तीर्थ पर श्रद्धालुओं को इकट्ठा होने की अनुमति नहीं होगी और न ही किसी भी तीर्थ पर श्रद्धालु स्नान कर सकेंगे। एसपी आस्था मोदी ने बताया कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रशासन ने यह फैसला लिया है।
एसपी मोदी ने बताया पुलिस प्रशासन ने व्यवस्था बनाने को पूरी तैयारी कर ली है। श्रद्धालुओं को तीर्थ स्थलों पर आने से रोकने के लिए 60 जगह नाके लगाए जाएंगे। खुद अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अम्बाला मंडल ने भी लगाए जाने वाले नाकों और व्यवस्था का जायजा लिया। एसपी मोदी ने बताया कुरुक्षेत्र के साथ लगते पंजाब के अलावा अन्य जिलों की सीमाओं के साथ कुरुक्षेत्र के अंदर योजना के तहत पूरी तरह नाकेबंदी रखी जाएगी।
सूर्यग्रहण के दौरान किसी को भी सरोवरों के आसपास नहीं आने दिया जाएगा। पुलिस कर्मचारी दिन-रात ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। इसके साथ सभी तीर्थ स्थानों पर पेट्रोलिंग भी लगाई जाएंगी। इसके लिए सभी स्थानों पर 700 कर्मचारी-अधिकारी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। आदेशों के उल्लंघन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YbgN8E