सेक्टर 35 रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से सनसिटी 35 की समस्याओं का समाधान करवाने के के बारे में प्रतिनिधिमंडल ने डीसी को ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन के प्रधान केएस नेहरा और जनरल सेक्रेटरी अरविंद कुमार ने बताया कि 12 जनवरी 2020 को पत्र लिखकर डीसी से मांग की गई थी कि यहां की समस्याओं को जिला कष्ट निवारण समिति में रखा जाए। इस बारे में छह जून को कार्यालय में मीटिंग बुलाई थी जिसमें सनसिटी प्रबंधन के पदाधिकारी व डीटीपी को बुलाया गया था।
सनसिटी प्रबंधन को आदेश दिए गए थे कि वे एसोसिएशन की ओर से गिनाई गईं समस्याओं का निस्तारण 45 दिन में करें। लेकिन अब इस मीटिंग को करीब तीन माह से ऊपर का समय हो चुका है लेकिन सनसिटी प्रबंधन ने आज तक सुनवाई नहीं की।
प्रधान केएस नेहरा ने बताया कि सड़क जगह जगह से टूटी हुई है। सनसिटी प्रबंधन से इस बारे में बार बार मिला जाता है लेकिन वे सिर्फ कोरे आश्वासन देकर टकरा देते हैं। उन्होंने बताया कि सनसिटी ब्लॉक डी में सड़कों का बहुत बुरा हाल है। बरसात होने के दो तीन दिन में पानी की निकासी होती है। उन्होंने कहा कि ऐसी ही 6 बिंदुओं की समस्याएं हैं, जिनका निस्तारण न होने से सनसिटी के निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रतिनिधिमंडल ने डीसी से मांग की है कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं कराया गया तो सेक्टरवासियों को आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YBaCK4