अनलॉकडाउन में जिले के बॉर्डर पर दूसरे राज्यों से होने वाले अवागमन में छूट मिलने के बाद भारी संख्या में लोगों की आवाजाही बढ़ गई है। पंजाब, राजस्थान और नई दिल्ली से लोग लगातार आना जाना कर रहे हैं। जिस प्रकार आवाजाही तेजी से बढ़ी है। उसी प्रकार जिला में कोरोना केस की संख्या बढ़ी है। जिला में अब तक कुल 80 केस कोरोना के पॉजिटिव आ चुके हैं। जिसमें से 65 के करीब प्रभावित लोग नई दिल्ली, गुड़गांव, मुंबई , पंजाब और नोयडा से आए हैं।
अब केस बढ़ रहे हैं तो डीसी आरसी बिढान ने आदेश जारी करके बाहर से आने वाले लोगों पर नजर रखने के लिए गांव और शहर स्तर पर कमेटी बनाने के आदेश दिए हैं। जो भी व्यक्ति बाहर से आता है उसे अपनी जांच करवानी होगी। अगर वो अपनी ट्रेवल हिस्ट्री छिपाता है और जांच नहीं करवाता है तो उसके खिलाफ भादसां की धारा 188 के तहत केस दर्ज किया जाएगा।
पंजाब, राजस्थान और नई दिल्ली से आने के 30 से अधिक रास्ते, 22 पर पुलिस की नाकाबंदी, मगर रोक नहीं
जिला के राजस्थान और पंजाब के बार्डर लगते हैं। इसके अलावा सिरसा के लिए नई दिल्ली से आने का सीधा मार्ग है। यहां से रोजाना हजारों की संख्या में लोग जिला में प्रवेश कर रहे है। जिला में प्रवेश करने के लिए करीब 30 ऐसे रास्ते हैं जो सीधे तौर पर दूसरे राज्य के साथ मिलते हैं। इनमें से प्रमुख 22 पर जिला पुलिस की नाकाबंदी है। मगर यहां पर किसी प्रकार की आवाजाही पर रोक नहीं है। कोई जांच नहीं होती। दूसरे राज्य के लोग आसानी से आ जा रहे हैं। सबसे अधिक पंजाब और नई दिल्ली से अवागमन हो रहा है।
पंजाब के साथ लगते कालांवाली क्षेत्र की बात करें तो यहां पर रोजाना 500 से अधिक वाहनों में लोग सिरसा में प्रवेश करते हैं। इसी प्रकार डबवाली इलाके से भी हजारों की संख्या में वाहनों का बेरोक अवागमन हो रहा है। बात अगर राजस्थान की करें तो ऐलनाबाद, डबवाली और चौपटा साइड से सभी मार्ग पर बिना जांच के वाहन घुस रहे हैं। चौपटा क्षेत्र में 10 गुणा वाहनों का अवागमन बढ़ गया है। जबकि डबवाली और ऐलनाबाद इलाके से कोरोना कॉल से पहले की तरह वाहनों और लोगों का अवागमन हो रहा है।
सरपंच, नंबरदार, पार्षद और जनता सहयोग करे
डीसी रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने की मुहिम में जिलावासी सहयोग करें। सरपंच, नंबरदार, पार्षद या कोई भी नागरिक बाहर से आने वाले व्यक्ति की सूचना स्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नम्बर 108 व फोन नम्बर 01666-241155 पर देंं। इसके अलावा संबंधित जानकारी के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रुम के दूरभाष नंबर 01666-248882, 98123-00947 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BlmnfS