सीआईए-1 के द्वारा 20 ग्राम स्मैक के साथ पकड़े कैंट के छोटा शिवाला निवासी रिंकू उर्फ छोटा रिंकू ने शनिवार आधी रात के बाद कस्टडी में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। करीब साढ़े तीन बजे रिंकू ने अपनी पेंट का फंदा बनाया व हवालात की ग्रिल से बांधकर झूल गया। जिसे नाइट डोमिनेशन से आई सीआईए टीम ने जब आरोपी को फंदे से लटका पाया तो उसे ट्रॉमा सेंटर लाया गया लेकिन ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके शव का रविवार को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कैंट के कब्रिस्तान में किया गया। मामले की ज्यूडिशियल व पुलिस जांच शुरू हो गई है। आरोपी के परिवार में पत्नी व दो बच्चे, भाई व भाभी हैं।
सीआईए-वन के मुताबिक आरोपी पर चोरी, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस, हत्या का प्रयास, जान से मारने की धमकी आदि 28 मुकदमे दर्ज हैं। 3 मार्च 2009 को सिटी थाना व 3 दिसंबर 2011 को कैंट थाना में आत्महत्या का प्रयास करने के मामले भी दर्ज हैं। साल 2009 में दर्ज हुए मामले में सजा अंडरगोन हो चुकी है। जिसके खिलाफ सबसे पहले 3 मार्च 2001 को कैंट थाना में सामूहिक रूप से रास्ता रोक कर चोरी के इरादे से चोट पहुंचाने का दर्ज हुआ था। 7 जून 2003 को थाना महेश नगर में आर्म्स एक्ट, 20 जुलाई 2007 को थाना बलदेव नगर में आर्म्स एक्ट व लूट की धाराओं का केस दर्ज हुआ।
इससे पहले 23 अक्टूबर 2005 को पंजाब में आर्म्स एक्ट का केस दर्ज हुआ। 27 मई 2006 को थाना महेशनगर में डकैती व आर्म्स एक्ट में केस दर्ज हुआ। साल 2006 में करनाल में डकैती की योजना बनाने व आर्म्स एक्ट में केस दर्ज हुआ। कैंट थाना में भी 5 फरवरी 2009 को आर्म्स एक्ट में केस दर्ज है। 6 अप्रैल 2010 को हत्या की कोशिश का मामला कैंट थाना में दर्ज हुआ। इनके अलावा कैंट में साल 2011 में दो मामले आर्म्स एक्ट में दर्ज हैं। इससे पहले एक मामला 26 जून 2019 को पड़ाव थाना में एनडीपीएस का केस दर्ज है। कई मामलों में सजा हुई, अंडरगोन हुआ व बरी हुआ।
शनिवार को 20 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा था
सीआईए-1 के इंचार्ज केवल सिंह के मुताबिक आरोपी रिंकू को शनिवार को राजीव गांधी खेल स्टेडियम सेक्टर-10 के पास 20 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा था। जिससे मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार विक्रम सिंगला के सामने तलाशी के दौरान 20 ग्राम स्मैक बरामद हुई थी। रात में करीब साढ़े तीन बजे पैंट से फंदा बनाया व ग्रिल पर झूल गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2B4JkUr