Skip to main content

122 जेई को नौकरी से निकालना गलत, सरकार ने फैसला नहीं बदला तो होगा बड़ा आंदोलन: संघ

हरियाणा की नगर निगम, नगर पालिकाओं, नगर परिषदों में आउटसोर्सिंग पर लगे 122 जूनियर इंजीनियर को नौकरी से बाहर निकालने पर सरकार के अन्याय पूर्ण फैसले के खिलाफ अग्निशमन सेवा एवं नगरपालिका कर्मचारी संघ संबंधित सर्व कर्मचारी संघ के सभी कर्मचारियों और पदाधिकारियों ने इकट्ठे होकर हरियाणा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन। डीसी ऑफिस के सामने बैठे 1983 पीटीआई टीचरों का समर्थन दिया और उन्हें संबोधित भी किया।

उसके बाद डीसी ऑफिस जाकर मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन भी दिया। इसकी अध्यक्षता नगरपालिका के जिला वरिष्ठ उप प्रधान राजकुमार ससोली और संचालन शाखा सचिव प्रवेश परोचा ने किया। नगरपालिका के राज्य महासचिव मांगे राम तिगरा और अग्निशमन सेवा के राज्य मीडिया प्रभारी गुलशन भारद्वाज ने बताया कि काफी समय से विभिन्न पालिकाओं में आउटसोर्सिंग पर लगे जेई को नौकरी से बाहर निकालकर सरकार ने इनके ऊपर अन्याय किया है।

जिसको संघ बिल्कुल भी बर्दाश्त नही करेगा और इन सभी जेई की बहाली के लिए संघ प्रदेश स्तर पर बड़ा आन्दोलन करेगा। सर्व कर्मचारी संघ यमुनानगर के जिला सचिव राजपाल सांगवान और ब्लॉक प्रधान जोत सिंह ने बताया कि सरकार आज कोरोना की आड़ में बहुत से विभागों में छंटनी कर रही है। जिस कारण से हरियाणा में हजारों की संख्या में नौजवानों पर रोजगार की तलवार लटक गई है और इनके परिवारों पर रोजी रोटी का संकट आ खड़ा है। जिसकी सरकार को कोई भी चिंता नही है।

पहले से लगे कर्मचारियों को नौकरी से बाहर निकालकर अपने चहेतों को नौकरी पर रखकर अपना वोट बैंक को मजबूत करने के चक्कर मे लगी है। संघ विभागों में कर्मचारियों की छंटनी का पुरजोर विरोध करेगा। जिन कर्मचारी नेताओं ने कर्मचारियों को संबोधित किया नगरपालिका जगाधरी से शाखा प्रधान विक्की पारच, मुकेश, श्रीचंद, गुलजार अहमद, जनकराज, पपला, महिला नेता कमलेश, स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी यूनियन से प्रधान विशाल, पंकज, कमल, ईएसआई से राकेश शामिल रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यमुनानगर | नगरपालिका कर्मचारियों को हटाए जाने के विरोध में प्रदर्शन करते कर्मचारी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30VplCn

Popular posts from this blog

2 दिन से एमएसपी पर पीआर धान की नहीं हुई खरीद, सरकारी रिकॉर्ड में 17500 क्विंटल मंडियों में अटका

सरकार और राइस मिलर्स की लड़ाई में किसान पिस रहा है। पीआर धान की सरकारी खरीद कागजों में रविवार से शुरू हो चुकी है लेकिन पूरे जिले में किसी भी मंडी में एक दाने की खरीद अब तक नहीं हुई। मार्केट कमेटी के रिकॉर्ड अनुसार ही 17500 क्विंटल पीआर धान मंडियों में पहुंच चुका है। हालांकि धान इससे कहीं ज्यादा मात्रा में मंडियों में पड़ा है। सोमवार सुबह नई अनाज मंडी में एमएसपी पर धान की खरीद शुरू न होने पर किसानों ने मार्केट कमेटी कार्यालय के बाहर धरना शुरू किया। उसके बाद एसडीएम संजय कुमार किसानों के बीच पहुंचे और उन्हें एमएसपी पर खरीद का आश्वासन दिया। किसानों ने एसडीएम से दो टूक कहा कि वे पहले ही दुखी हैं और अब उन्हें और परेशान नहीं किया जाए। एक दिन का अल्टीमेटम देते हुए किसान बलजीत किच्छाना, गुरनाम सिंह डोहर, फूल सिंह नरड़, संजय ग्योंग, होशियार गिल व राममेहर गिल प्यौदा, तेजिंद्र सिंह अरनौली ने कहा कि अगर सोमवार सायं तक एम एसपी पर खरीद शुरू नहीं हुई तो मंगलवार से किसान कार्यालय के बाहर धरना देंगे और आंदोलन करने को मजबूर होंगे। किसानों को एक-एक क्विंटल धान लाने के मैसेज पर एसडीएम बोले-गलती सुधारी ज...