Skip to main content

Posts

एचएसवीपी के प्रशासक के साथ होने वाली बैठक पर एसो. की नजर

कॉमन लेंड की इनहांसमेंट व ब्याज की छूट को लेकर सेक्टरवासियों की निगाह अब मंगलवार को एचएसवीपी की बैठक पर टिकी है। सीएम मनोहर लाल खट्‌टर की तरफ से संशोधित राशि 2 अक्टूबर को प्लाट धारकों के खातों में अपडेट करने के आश्वासन के बाद यह बैठक एचएसवीपी प्रशासक की अध्यक्षता में हो रही है। मीटिंग को लेकर एचएसवीपी ने लेटर अपनी वेबसाइट पर भी अपलोड किया हुआ है। अर्बन एस्टेट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-9 के चेयरमैन प्रद्यमुन सचदेवा के मुताबिक इनहांसमेंट की राशि अपडेट करने को लेकर यह मीटिंग हो रही है। ऑल हरियाणा सेक्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री ने संशोधित राशि खातों में अपडेट करने का जो आश्वासन दिया है, उससे सेक्टर-9 को करीब 250 रुपए व सेक्टर-10 को 1700 रुपए प्रति वर्ग मीटर की छूट की उम्मीद है। 5वीं इनहांसमेंट को लेकर मिलने वाली इस छूट का स्थानीय स्तर पर सेक्टर-10 को ज्यादा फायदा मिलेगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36fnFX6

जीएमएन काॅलेज में 1 से लगेंगी ऑनलाइन कक्षाएं

स्कूलाें के बाद अब काॅलेजाें में भी ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हाेने जा रही है। इनमें सबसे पहले जीएमएन काॅलेज ने ऑनलाइन कक्षाएं लगाने का निर्णय लिया है। उन विद्यार्थियाें की ऑनलाइन कक्षाएं लगाई जाएंगी जाे विद्यार्थी प्रथम से द्वितीय और द्वितीय से तृतीय वर्ष और पीजी प्रथम से द्वितीय वर्ष में प्रमाेट हुए हैं। इन विद्यार्थियाें की 1 अक्टूबर से ऑनलाइन कक्षाएं लगाई जाएंगी। यही नहीं जिन विद्यार्थियाें ने काॅलेज के पहले ड्यूज क्लियर नहीं किए हैं। उन विद्यार्थियाें काे ड्यूज क्लियर करने के बाद ही ऑनलाइन कक्षा से जाेड़ा जाएगा। प्रमाेट हुए विद्यार्थियाें में से करीब 900 विद्यार्थी हैं। इसके लिए अलावा पीजी में प्रमाेट हुए विद्यार्थियाें की भी कक्षाएं शुरू हाेंगी। पिछले दिनाें डीएचई ने काॅलेज खाेलने काे लेकर सुझाव भी मांगे थे। जिसमें जीएमएन काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ. राजपाल सिंह ने डीएचई काे सुझाव देते हुए कहा था कि वह काॅलेज में कक्षाएं लगाने के लिए तैयार हैं। उन्हाेंने अपनी तैयारी भी पूरी कर ली है। उन्हें परमिशन दी जाए। उन्हाेंने प्रमाेट हुए द्वितीय और तृतीय वर्ष के विद्यार्थियाें से फीस लेने की परमिशन देन

शराब ठेकेदार प्रदीप मित्तल से जल्द पूछताछ करेगी पुलिस

ज्वॉय पार्क मैरिज पैलेस के गोदाम में पकड़ी गई शराब कहां बेची जानी थी और किस डिस्टलरी से आई इसकी छानबीन पंजोखरा थाना पुलिस द्वारा की जा रही है। इस मामले में आरोपी ज्वॉय पार्क मैरिज पैलेस संचालक जयपाल को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। मामले में पुलिस द्वारा अभी शराब ठेकेदार प्रदीप मित्तल से पूछताछ की जानी है जिसकी गत दिनों तबीयत खराब होने पर उसे सिटी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मामले को पुलिस आसपास क्षेत्रों में भी छापेमारी कर रही है ताकि अवैध शराब व इससे जुड़े नेटवर्क को पकड़ा जा सके। बता दें कि 26 सितंबर को पंजोखरा थाना पुलिस ने मैरिज पैलेस के गोदाम में पड़ी अवैध शराब को पकड़ा था। इस मामले में जयपाल ने पुलिस को पूछताछ में बताया था कि उसने केवल गोदाम किराए पर दिया था। शराब ठेकेदार प्रदीप मित्तल यहां शराब रखता था। अब पुलिस जल्द प्रदीप मित्तल से पूछताछ करेगी। यह जानने का प्रयास किया जाएगा कि शराब कहां से मंगवाई गई थी और आगे इसे कहां सप्लाई किया जाना था। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today from Dainik Bhaskar https:/

ऑफिस से बाहर जाने को कहने से नाराज किसान धरने पर बैठे, एसडीएम बोले-बुरा लगा तो माफी

लगातार दूसरे दिन भी धान की खरीद न होने से परेशान किसान अम्बाला सिटी एसडीएम सचिन गुप्ता से मिलने पहुंचे। किसान एसडीएम के ऑफिस में अंदर चले गए। इसी बीच एसडीएम ने किसानों को ऑफिस से बाहर जाने को कहा तो मामला बिगड़ गया। किसान ऑफिस के बाहर ही धरने पर बैठे गए और नारेबाजी शुरू कर दी। मामला बढ़ता देख एसडीएम सचिन गुप्ता ऑफिस से बाहर आए। विनम्रता से हाथ जोड़कर किसानों के सामने बैठकर बोले- मेरी कोई गलत मंशा नहीं थी। अगर बुरा लगा तो माफी मांगता हूं। इसके बाद किसानों ने अपना धरना खत्म कर दिया। भाकियू नेता जय सिंह जलबेहड़ा व जसविंद्र सिंह जलबेहड़ा ने बताया कि मंडी में धान की खरीद नहीं हाे रही है। किसान का अनाज मंडियाें में खुले में पड़ा है। आढ़तियों को धान खरीद के लिए बारदाना नहीं दिया जा रहा है। शेलर वालाें ने हाथ खड़े कर दिए हैं और किसानों को मैसेज भेजकर एक-एक क्विंटल धान मंडी में लेकर आने के लिए कहा जा रहा है। किसानों ने कहा कि सरकार मैसेज सिस्टम को खत्म करे। किसान को मंडी में अपनी मर्जी से फसल लाने की आजादी होनी चाहिए। अगर सरकार यही सिस्टम शुरू करना चाहती है तो सरकार को मंडी से धान उठान के लिए

पंजाब सप्लाई के लिए जा रही 35 पेटी अवैध देसी शराब पकड़ी

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 35 पेटी अवैध देसी शराब को चारपहिया वाहन और उसके चालक सहित दबोचा है। शराब की तस्करी में एक ठेकेदार का नाम सामने आया है। देसी शराब नारायणगढ़ से पंजाब सप्लाई की जा रही थी। पुलिस ने ठेकेदार व चालक के खिलाफ एक्साइज एक्ट और मिलीभगत का केस दर्ज किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि ठेकेदार विजय गर्ग और लालड़ू का टाटा एस यूनियन का प्रधान अवैध शराब का धंधा कर रहे हैं। वे अवैध तरीके से शराब पंजाब में सप्लाई करते हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने सोमवार रात को बेगना नदी के पुल पर नाकाबंदी की। पुलिस ने छोटा हाथी वाहन को रोककर जांच की तो उसमें चार्ली माल्टा, रसीला संतरा, जगाधरी नंबर 1 और मसालेदार माल्टा की 35 पेटी देसी शराब भरी हुई थी। मोहाली के गांव तोफापुर का चालक ईश्वर सिंह मौके पर शराब का कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका है। पुलिस ने केस दर्ज कर करवाई शुरू कर दी है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today शराब तस्करी में जब्त किया गया वाहन। from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33bqBSI

2 दिन से एमएसपी पर पीआर धान की नहीं हुई खरीद, सरकारी रिकॉर्ड में 17500 क्विंटल मंडियों में अटका

सरकार और राइस मिलर्स की लड़ाई में किसान पिस रहा है। पीआर धान की सरकारी खरीद कागजों में रविवार से शुरू हो चुकी है लेकिन पूरे जिले में किसी भी मंडी में एक दाने की खरीद अब तक नहीं हुई। मार्केट कमेटी के रिकॉर्ड अनुसार ही 17500 क्विंटल पीआर धान मंडियों में पहुंच चुका है। हालांकि धान इससे कहीं ज्यादा मात्रा में मंडियों में पड़ा है। सोमवार सुबह नई अनाज मंडी में एमएसपी पर धान की खरीद शुरू न होने पर किसानों ने मार्केट कमेटी कार्यालय के बाहर धरना शुरू किया। उसके बाद एसडीएम संजय कुमार किसानों के बीच पहुंचे और उन्हें एमएसपी पर खरीद का आश्वासन दिया। किसानों ने एसडीएम से दो टूक कहा कि वे पहले ही दुखी हैं और अब उन्हें और परेशान नहीं किया जाए। एक दिन का अल्टीमेटम देते हुए किसान बलजीत किच्छाना, गुरनाम सिंह डोहर, फूल सिंह नरड़, संजय ग्योंग, होशियार गिल व राममेहर गिल प्यौदा, तेजिंद्र सिंह अरनौली ने कहा कि अगर सोमवार सायं तक एम एसपी पर खरीद शुरू नहीं हुई तो मंगलवार से किसान कार्यालय के बाहर धरना देंगे और आंदोलन करने को मजबूर होंगे। किसानों को एक-एक क्विंटल धान लाने के मैसेज पर एसडीएम बोले-गलती सुधारी ज

पूंडरी में स्टाफ नर्स, ग्रामीण बैंक फरल का मैनेजर, एसबीआई कर्मी समेत 29 संक्रमित मिले

सोमवार को जिले में कोरोना के 29 नए केस मिलने के साथ ही मरीजों का आंकड़ा 2385 पहुंच गया है। कई दिनों के बाद सोमवार को कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। नए मरीजों में पूंडरी में स्टाफ नर्स, गांव फरल में ग्रामीण बैंक का मैनेजर, एसबीआई बैंक कैथल व जींद डीसी कार्यालय का कर्मचारी पॉजिटिव मिले हैं। वहीं एक ही दिन में 52 नए कोरोना के मरीज स्वस्थ भी हुए हैं और अब तक 1997 मरीज ठीक हो चुके हैं। पिछले कुछ दिनों से पॉजिटिव मरीज कम मिलने और रिकवरी रेट में सुधार के कारण एक्टिव केसों की संख्या लगातार कम हो रही है। सितंबर के शुरुआत में 500 से ज्यादा एक्टिव केस हो गए थे जो वर्तमान में घटकर 348 हो गए हैं। पॉजिटिव मरीजों में से 29 का जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में, 296 का होम आइसोलेशन में, एक का कोविड केयर सेंटर में और 22 मरीजों का इलाज दूसरे जिलों व राज्यों में चल रहा है। मरीजाें की संख्या कम हो रही रविवार को छोड़ दें तो जिले में टेस्टिंग में ज्यादा कमी नहीं आई है, लेकिन उसके बावजूद बहुत कम नए पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। रिक वरी रेट बेहतर होने से अब एक्टिव केसों की संख्या भी लगातार कम हो रही है। डाॅ. जय