from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Qujg8M2
विभाग ने बंद किया एमएफएमबी पोर्टल, धान नहीं ला पा रहे नॉन रजिस्टर्ड किसान, कुला में गेट पास की भी समस्या
मार्केटिंग बोर्ड ने मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल को नए पंजीकरण के लिए बंद कर दिया है। पोर्टल बंद होने से अब ऐसे किसान मंडी में फसल नहीं ला पा रहे हैं जिन्होंने अपनी फसल का ब्यौरा पोर्टल पर दर्ज नहीं करवाया हुआ था। यहां बता दें कि पिछले 3 महीनों से विभाग व सरकार की तरफ से किसानों से आग्रह किया जा रहा था कि वे अपनी फसल का ब्यौरा पोर्टल पर दर्ज करवाएं। इसके अलावा धान की खरीद शुरू होने के बाद से अब तक विभाग के कर्मचारी फसल लेकर आने वाले किसानों का पंजीकरण भी कर रहे थे। लेकिन अब पोर्टल बंद होने से किसानों को परेशानी होगी। अब ऐसे किसान या तो अपनी फसल घर पर रखकर पोर्टल के दोबारा खुलने का इंतजार करें या फिर वे अपनी फसल प्राइवेट व्यापारियों को बेचें। सर्वर डाउन होने से देरी से मिल रहे गेट पास पंजीकृत किसानों को मंडी गेट पास समय पर न मिलने पर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों को गेट पास बूथ पर घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। किसान सुनील कुमार, बलवंत सिंह, जरनैल सिंह, भजन सिंह ने बताया कि धारसूल अनाज मंडी के गेट के बूथ पर गेट पास लेने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। फसल पंजीकरण साइट ...