Skip to main content

Posts

विभाग ने बंद किया एमएफएमबी पोर्टल, धान नहीं ला पा रहे नॉन रजिस्टर्ड किसान, कुला में गेट पास की भी समस्या

मार्केटिंग बोर्ड ने मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल को नए पंजीकरण के लिए बंद कर दिया है। पोर्टल बंद होने से अब ऐसे किसान मंडी में फसल नहीं ला पा रहे हैं जिन्होंने अपनी फसल का ब्यौरा पोर्टल पर दर्ज नहीं करवाया हुआ था। यहां बता दें कि पिछले 3 महीनों से विभाग व सरकार की तरफ से किसानों से आग्रह किया जा रहा था कि वे अपनी फसल का ब्यौरा पोर्टल पर दर्ज करवाएं। इसके अलावा धान की खरीद शुरू होने के बाद से अब तक विभाग के कर्मचारी फसल लेकर आने वाले किसानों का पंजीकरण भी कर रहे थे। लेकिन अब पोर्टल बंद होने से किसानों को परेशानी होगी। अब ऐसे किसान या तो अपनी फसल घर पर रखकर पोर्टल के दोबारा खुलने का इंतजार करें या फिर वे अपनी फसल प्राइवेट व्यापारियों को बेचें। सर्वर डाउन होने से देरी से मिल रहे गेट पास पंजीकृत किसानों को मंडी गेट पास समय पर न मिलने पर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों को गेट पास बूथ पर घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। किसान सुनील कुमार, बलवंत सिंह, जरनैल सिंह, भजन सिंह ने बताया कि धारसूल अनाज मंडी के गेट के बूथ पर गेट पास लेने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। फसल पंजीकरण साइट ...

तीन वर्षों से लंबित खोरी स्कूल के नए भवन की प्रक्रिया, अब हुआ शिलान्यास

गांव खोरी स्थित राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के नए भवन के शिलान्यास होने पर गांव और विद्यालय में खुशी व्याप्त है। प्राचार्य तथा ग्राम पंचायत ने ग्रामीणों की ओर से लंबे अरसे से लंबित पड़े इस विद्यालय भवन के शिलान्यास के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। सरपंच पूजा शर्मा ने विद्यालय पहुंचकर स्टाफ में मिठाइयां भी बांटकर खुशी का इजहार किया। शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विद्यालय तथा क्षेत्र को दिया गया यह तोहफा शिक्षा के लिए उत्कृष्ट केंद्र बनकर उभरेगा। प्राचार्य टेकचंद ने बताया कि करीब 3 वर्ष पूर्व प्रदेश सरकार के मंत्री डॉ. बनवारीलाल ने विद्यालय की राज्य स्तरीय उपलब्धियों को देखते हुए भवन की कमी को पूरा करने के उद्देश्य से विद्यालय के 38 कमरों के भवन को मंजूरी दिलवाई थी, लेकिन तब से यह लंबित पड़ा हुआ था। अब इसमें अध्यापन कक्ष, प्रयोगशालाओं आदि से सुसज्जित दो मंजिला भवन बनाया जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37Rtsmq

बल्लभगढ़ की बेटी निकिता को दी श्रद्धांजलि, आरोपियों को फांसी देने की उठाई मांग

शहर के जवाहरलाल नेहरू पार्क में विश्व हिन्दू परिषद्, बजरंग दल सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों की ओर से बैठक की गई। जिसमें बल्ल्भगढ़ में गोली का शिकार हुई बेटी निकिता को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। समाजसेवी दिलीप शास्त्री, केशव चौधरी ने भावपूर्ण पुष्पांजलि अर्पित करते हुए समाज की जागरूकता पर बल दिया। वीर सावरकर मंच के संयोजक श्रीनिवास शास्त्री व वीर भगत सिंह युवा दल से दिनेश कपूर ने निकिता के हत्यारों को मृत्यु दंड की मांग की। विहिप के जिला मंत्री नरेंद्र जोशी ने भी इस घृणित कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा की। इस मौके पर विहिप के विभाग अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण शर्मा, जिला सह मंत्री राजकुमार यादव, सेवा प्रमुख कपिल कोशिश, प्रचार-प्रसार प्रमुख प्रदीप शर्मा, डॉ. मनीष भारद्वाज, बजरंग दल संयोजक देवेश, दयाराम आर्य, जयप्रकाश आर्य, अनिरूद्ध यादव व सेवा भारती से नरेन्द्र सहित अन्य लोगों ने रोष जताते हुए कहा कि आरोपियों को फांसी से कम सजा नहीं होनी चाहिए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35FAJmM

बुधवार को सर्वर रहा डाउन, विद्यार्थियों को फीस भरने में बनी रही दिक्कत

उच्चतर शिक्षा निदेशालय की ओर से मंगलवार को शाम के समय ओपन मेरिट काउंसलिंग की लिस्ट जारी कर दी गई थी। बुधवार से ओपन काउंसलिंग शुरू हो गई, लेकिन सुबह से सर्वर डाउन होने के कारण कॉलेजों को पोर्टल पर मेरिट लिस्ट अपलोड करने में खासी परेशानी रही। इस वजह से ज्यादातर जगह विद्यार्थियों की फीस भी जमा नहीं हो पाई। कुछ कॉलेजों में कई कोर्सों की मेरिट लिस्ट शाम के समय डाउनलोड हो पाई। बता दें कि मेरिट लिस्ट अपलोड होने के बाद ही फीस की प्रक्रिया शुरू होगी। मंगलवार को जिन कॉलेजों में शाम के समय जिस भी संकाय की मेरिट लिस्ट डाउनलोड की गई थी, उनकी ओर से बुधवार को उन कोर्सों की मेरिट समय से जारी कर दी गई थी। वहीं बाकी कोर्सों की मेरिट लिस्ट दोपहर बाद सर्वर चलने के बाद ही जारी हो पाई। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kEmjJP

सड़क पानी और बिजली के लिए जारी हुए 104 करोड़ रुपए

जिले में बनने वाले लॉजिस्टिक हब के निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। प्रारंभिक रूप से लॉजिस्टिक हब में सड़क, पानी और बिजली की सुविधा के लिए संबंधित विभागों को 103 करोड़ 93 लाख रुपए का बजट जारी किया गया है। इसमें पीडब्ल्यूडी विभाग को 43 करोड़ 15 लाख रुपए जन स्वास्थ्य विभाग को 15 करोड़ 50 लाख रुपए एवं हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम को 45 करोड़ 13 लाख रुपए का बजट लॉजिस्टिक हब के लिए बनी कार्यकारी एजेंसी एसपीवी द्वारा जारी किया गया है। इस संबंध में कुछ दिन पहले नारनौल सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में हुई मीटिंग में हुए वार्तालाप अनुसार अब संबंधित विभागों को यह राशि जारी कर दी गई है। अब शीघ्र ही संबंधित विभाग अपने विभाग से संबंधित कार्यों के लिए टेंडर आमंत्रित करेंगे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oy7R8u

भविष्य में कोविड-19 जैसी महामारी में किसानों की समस्याओं से निपटने के लिए ठोस नीतियां बनाने की जरूरत : महापात्रा

राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान के सहयोग से राष्ट्रीय कृषि विज्ञान अकादमी हरियाणा चैप्टर करनाल ने वेबिनार आयोजित किया। कोविड-19 के तहत कृषक समुदाय को चुनौती और छोटे किसानों पर प्रभाव और महामारी से आजीविका के साथ-साथ खाद्य सुरक्षा को खतरा विषय पर बातचीत की गई। डाॅ. टी महापात्रा अध्यक्ष एनएएएस और डीजी आईसीएआर नई दिल्ली, डॉ. एमएल मदान, संयोजक एनएएएस हरियाणा चैप्टर और पूर्व डीडीजी (पशु विज्ञान) ने वेबिनार का नेतृत्व किया। एनडीआरआई निदेशक डॉ. एमएस चौहान और डाॅ. एके मोहंती प्रमुख वैज्ञानिक ने वेबिनार का समन्वय किया। डॉ. एके मोहंती ने वेबिनार के विशेषज्ञों और प्रतिभागियों का स्वागत किया। डॉ. टी महापात्र ने अपने उद्घाटन भाषण में देश में कृषक समुदाय पर कोविड-19 के प्रभाव के बारे में चर्चा की और साथ ही उत्तर पश्चिमी भारत के किसानों द्वारा विशेष रूप से हरियाणा, पंजाब और राजस्थान राज्य में आने वाली समस्याओं पर भी चर्चा की। उन्होंने बताया की राष्ट्रीय कृषि विज्ञान अकादमी भविष्य में महामारी के प्रभाव से निपटने के लिए किसान केंद्रित नीतियां पर जोर दे रही है। आज इस वेबिनार में कृषि और डेयरी के 3 प...

कोर्ट के आदेश पर भी एसएलसी नहीं देने के आरोप, डीसी से शिकायत

कोर्ट के आदेश के बाद भी एक छात्र को निजी स्कूल द्वारा स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट (एसएलसी) नहीं दिए जाने की शिकायत अभिभावकों ने उपायुक्त से की है। शिकायत में बच्चे का एक साल खराब होने की बात कहते हुए एसएलसी दिलाए जाने की गुहार लगाई है। गांव जखाला डरोली की ढाणी निवासी नीलम ने अपनी शिकायत में कहा कि उनका बेटा वर्ष 2019-20 सत्र में गुडियानी स्थित एक निजी स्कूल में 9वीं कक्षा में पढ़ता था। मगर इस बार उसने स्कूल में दाखिला नहीं लिया। इसके बावजूद भी स्कूल द्वारा उसकी एसएलसी नहीं दी जा रही है। इससे छात्र किसी दूसरे स्कूल में दाखिला नहीं ले पा रहा है। अभिभावकों ने इस बारे में अदालत में भी याचिका दायर की थी। अदालत ने 19 अक्टूबर को उक्त छात्र की एसएलसी जारी करने के आदेश दिए थे। मगर इसके बाद भी एसएलसी नहीं मिलने पर डीसी से गुहार लगाई है। इसमें कहा है कि यदि एसएलसी नहीं मिली तो छात्र का एक साल खराब हो जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mx0e0h