विभाग ने बंद किया एमएफएमबी पोर्टल, धान नहीं ला पा रहे नॉन रजिस्टर्ड किसान, कुला में गेट पास की भी समस्या

मार्केटिंग बोर्ड ने मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल को नए पंजीकरण के लिए बंद कर दिया है। पोर्टल बंद होने से अब ऐसे किसान मंडी में फसल नहीं ला पा रहे हैं जिन्होंने अपनी फसल का ब्यौरा पोर्टल पर दर्ज नहीं करवाया हुआ था। यहां बता दें कि पिछले 3 महीनों से विभाग व सरकार की तरफ से किसानों से आग्रह किया जा रहा था कि वे अपनी फसल का ब्यौरा पोर्टल पर दर्ज करवाएं।
इसके अलावा धान की खरीद शुरू होने के बाद से अब तक विभाग के कर्मचारी फसल लेकर आने वाले किसानों का पंजीकरण भी कर रहे थे। लेकिन अब पोर्टल बंद होने से किसानों को परेशानी होगी। अब ऐसे किसान या तो अपनी फसल घर पर रखकर पोर्टल के दोबारा खुलने का इंतजार करें या फिर वे अपनी फसल प्राइवेट व्यापारियों को बेचें।
सर्वर डाउन होने से देरी से मिल रहे गेट पास
पंजीकृत किसानों को मंडी गेट पास समय पर न मिलने पर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों को गेट पास बूथ पर घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। किसान सुनील कुमार, बलवंत सिंह, जरनैल सिंह, भजन सिंह ने बताया कि धारसूल अनाज मंडी के गेट के बूथ पर गेट पास लेने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। फसल पंजीकरण साइट के सर्वर की गति धीमी होने व बार बार बंद होने किसान परेशान हैं।
जिले में अभी तक 2 लाख 39 हजार 588 मीट्रिक टन धान की फसल का उठान हुआ
जिला में अब तक 3 लाख 5 हजार 297 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है, जिसमें से फूड सप्लाई ने 94 हजार 069 मीट्रिक टन, हैफेड ने 1 लाख 27 हजार 447 मीट्रिक टन, एचडब्ल्यूसी ने 82234 मीट्रिक टन तथा एफसीआई ने 1547 मीट्रिक टन की खरीद की है। इसके अलावा जिला की मंडियों व खरीद केंद्रों से अभी तक 2 लाख 39 हजार 588 मीट्रिक टन धान की फसल का उठान किया गया है, जिसमें फूड सप्लाई ने 73509 मीट्रिक टन, हैफेड ने 96177 मीट्रिक टन, एचडब्ल्यूसी ने 68555 मीट्रिक टन तथा एफसीआई ने 1347 मीट्रिक टन धान की फसल का उठान किया है। वहीं जिला में अब तक कुल 1लाख 33 हजार 671 क्विंटल कॉटन फसल की खरीद की गई है, जिसमें फतेहाबाद मंडी से 43 हजार 119 क्विंटल, भट्टू कलां मंडी से 14 हजार 392 क्विंटल, भूना मंडी से 72 हजार 456 क्विंटल, रतिया मंडी से 2881 क्विंटल, टोहाना मंडी से 1206 क्विंटल तथा जाखल मंडी से 217 क्विंटल की खरीद हुई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35HfLDT