Skip to main content

ठगी के आरोपियों की तलाश में राजस्थान पुलिस ने हिसार और बरवाला में दी दबिश

अंतरराज्यीय ठग गिराेह के सदस्य ने राजस्थान की झुंझुनू पुलिस की पूछताछ में एक और चाैंकाने वाला खुलासा किया है। अंतरराज्यीय ठग गिराेह फाइनेंस और किराय पर गाड़ियां लेकर ठगी करने के लिए हरियाणा के साथ साथ पंजाब, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र के लिए रवाना हाेते थे। तीन से चार माह में गाड़ियाें काे बदल दिया जाता था। यही नहीं कार के साथ-साथ बाइक भी बदलते रहते थे। पुलिस अब फाइनेंस पर गाड़ी उपलब्ध कराने वालाें का ब्याेरा तैयार करने में भी जुटी है। यह खुलासा किया है कि गिराेह के सदस्य फर्जी आईडी पर लिए सिम का प्रयाेग एक दूसरे से बातचीत में करते हैं।

हालांकि ठगी के समय एक दूसरे से बातचीत नाममात्र ही की जाती है। झुंझुनू पुलिस ने फरार गिराेह के सदस्याें की तलाश में हिसार के अलावा बरवाला, हांसी क्षेत्र में दबिश दी मगर सफलता हाथ नहीं लग सकी। पुलिस ने जल्द फरार आरोपियों काे पकड़ने का दावा किया है। गाैरतलब है कि झुंझुनू पुलिस बरवाला के बलवान सिंह काे गिरफ्तार कर चुकी है।

बरामद कार दिल्ली की महिला के नाम : मामले की जांच कर रहे आईओ अशाेक कुमार ने बताया कि आराेपी के पास से जाे कार बरामद की गई थी। वह दिल्ली की किसी महिला के नाम निकली है। इसके अलावा जिस माेबाइल नंबर का आराेपी प्रयाेग कर रहा था, वह भी किसी महिला के ही नाम है। अब पुलिस जांच में जुटी है कि आखिर वह महिलाएं काैन हैं तथा किस अाधार पर आरोपियों काे कार दी हुई थी।

पकड़े जाने पर साथी खुद पहुंच जाते बहाने से छुड़वाने
पुलिस की जांच में गिराेह के संबंध में एक और खुलासा हुआ है। एटीएम का क्लाेन तैयार करने के दाैरान यदि किसी ग्राहक काे शक हाे जाता था तथा वह उसके पकड़कर निपटाई करने लगता था ताे दूसरा साथी तुरंत ही माैके पर पहुंचकर पकड़े गए साथी काे निपटता था। बाद में कहता था कि इन लाेगाें का यही काम हाेता है, आज छाेड़ दाे इसे, भविष्य में ऐसा करेगा ताे इसे पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा। लाेग आराेपी की बाताें में आकर उसके साथी काे छाेड़ देती।पुलिस की जांच में पता चला है कि गिराेह के सदस्य जब ठगी में सफल हाे जाते थे ताे वह हाेटल में जाते थे तथा वहां पर पार्टी की जाती थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31Y4tKy

Popular posts from this blog

फेसबुक पर दोस्ती कर विधवा से किया गैंगरेप, जन्मदिन की पार्टी देने के लिए घर से बाहर ‌बुलाया

किला थाना क्षेत्र में शुक्रवार को फेसबुक पर दोस्ती कर गैंगरेप का मामला सामने आया। पीड़िता के साथ 6 महीने पहले दोस्ती कर आरोपी ने जाल में फंसा लिया। फिर दोस्त कि डेयरी में ले जाकर दोस्त के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 26 वर्षीय महिला ने बताया कि उसकी 10 साल पहले शादी हुई थी। शादी के दो साल बाद ही पति की मौत हो गई। मौत के बाद वह मायके में आकर रहने लगी। 6 महीने उसकी पहलवान चौक कुटानी रोड के सोनू के साथ फेसबुक पर बातचीत शुरू हुई थी। उसने बातों में फंसा लिया। 25 अगस्त की रात 9 बजे सोनू ने उसे जन्मदिन की पार्टी देने के लिए घर से बाहर ‌बुलाया। वह घर से बाहर आई तो वह अपनी एक्टिवा पर बैठाकर पहलवान चौक के पास बनी महालक्ष्मी डेयरी में ले गया। जिसका संचालक विकास है। सोनू उसे अंदर ले गया और को‌ल्ड ड्रिंक पिला दी। इस बीच विकास भी वहां आ गया। वह बेेहोश हो गई। वहीं रात करीब साढ़े 11 बजे होश आया तो उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे। महिला का आरोप है कि फेसबुक मित्र सोनू व सोनू ने दोस्त विकास के साथ मिलकर दुष्कर्म किया है। किला पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश जारी है। Download D

कोसली विधायक ने गिनाए एक साल के काम, बोले- नपा भी जल्द बनेगी

कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने प्रदेश सरकार के एक साल पूरा करने के उपलक्ष्य में कोसली विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्य गिनवाए। विधायक लक्ष्मण यादव मंगलवार को बाईपास स्थित जिला भाजपा कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उनके साथ जिलाध्यक्ष मा. हुकमचंद सहित अन्य पदाधिकारी भी थे। विधायक ने कहा कि कोसली विधानसभा क्षेत्र में एक साल के दौरान 110 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन हुए हैं तथा कुछ का कार्य गतिमान हैं। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल के 8 माह संकट का समय रहा। उस समय परियोजनाओं से ज्यादा जीवन का सवाल था। कहा कि कोरोना संकट के समय कोसली क्षेत्र के लोगों ने 21 लाख रुपए की राशि आपदा कोष में जमा करवाकर सराहनीय कार्य किया। उन्होंने बताया कि कोसली-भाकली के बीच विवाद सुलझा रहे हैं। क्षेत्र में जल्द नगर पालिका बनने की उम्मीद है। बरोदा चुनाव में भाजपा की जीत का दाव किया। विधायक ने कहा कि कृष्णावती नदी की छंटाई लिए टैंडर हो गए हैं। खोल क्षेत्र में भूमिगत जलस्तर काफी नीचे चला गया है। जलस्तर को ऊपर उठाने के लिए कृष्णावती नदी पानी रिचार्ज करने का काम पूरा क

कोरोना काल में आयुर्वेदिक दवाओं की मांग बढ़ी, 4 माह में जिले के लोग पी गए 2 लाख काढ़ा पाउच, 80 हजार खाई गिलोय की गोली

कोरोनाकाल में कोरोना संक्रमण से बचाव व उपचार के लिए लोगों का एलोपैथी दवाओं की बजाय आयुर्वेदिक दवाओं पर ज्यादा भरोसा बढ़ा है। आयुष विभाग में आए काढ़ा पाउच की लगातार डिमांड बढ़ रही है। जून से लेकर अब तक जिले में 2 लाख काढ़ा पाउच को उबालकर लाेग पी चुके हैं। इसी तरह से गुडुची घनवटी (गिलोय की गोली) की भी खपत जो पहले नाममात्र की होती थी अब काफी बढ़ चुकी है। 80 हजार गिलोय गोली को लोग अब तक आयुष विभाग से ले जा चुके हैं। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आयुष विभाग ने इम्युनिटी बूस्टर के तौर पर विभिन्न जड़ी बूटियों से तैयार काढ़ा पाउच तैयार कर जून माह में प्रदेश भर के जिलों में भेजा था। जिस समय काढ़ा पाउच की सप्लाई भेजी गई थी। उस दौरान भीषण गर्मी थी। लेकिन लोगों ने इसकी परवाह न करते हुए कोरोना संक्रमण से बचने के लिए आयुष विभाग से खूब काढ़ा पाउच लेकर गए। इसी तरह से गिलोय गोली भी लोगों द्वारा खूब ली गई। शुरुआत में घर-घर जाकर बांटे गए थे काढ़ा पाउच : जून में जब पहली बार आयुष विभाग का काढ़ा आया तो अधिकारियों व कर्मचारियों ने घर-घर जाकर, दफ्तरों में काढ़ा पाउच लोगों को बांटे। अब बदले मौसम में और बढ़