
कस्बे के समीपवर्ती गांव गोली में युवा क्लब गोली द्वारा 44 किलोग्राम भार वर्ग नेशनल स्टाइल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि हरियाणा बैरागी सभा के अध्यक्ष नरेंद्र बैरागी ने शिरकत की और खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलने वाला खिलाड़ी ही जीवन में प्रदेश या देश का नाम रोशन करता है।
इस अवसर पर पहला मैच रिटोली एवं साहिल क्लब पानीपत के मध्य खेला गया जिसमें रिटोली ने साहिल क्लब को 5 अंकों से हराया। दूसरा मैच दमा क्लब पानीपत एवं हांसी के मध्य खेला गया जिसमें हांसी ने दमा क्लब को 7 अंकों से हराया। तीसरा मैच राजल खेड़ी हिसार एवं न्योलथा के मध्य खेला गया। जिसे राजल खेड़ी 11 अंकों से हार गई। चौथा मैच भूटान जींद एवं रामपाल कहर के मध्य खेला गया जिसमें रामपाल क्लब विजय रही। पांचवां मैच खरड़ हिसार एवं बाल जाटान पानीपत के मध्य संपन्न हुआ जिसमें 8 अंकों से खरड़ विजय रही। छटा मैच बसवाल एवं भूटान के मध्य खेला गया 11 अंकों से भूटान की टीम विजय रही।
बिजनौर में हुए जीपीएस क्रिकेट टूर्नामेंट में गुल्लरपुर के अमित का शानदार प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में हुई जीपीएस क्रिकेट प्रतियोगिता में गुल्लरपुर गांव का छोरा खूब छाया। प्रतियोगिता आठ टीमों के बीच हुई। जिसमें अमित ठाकुर ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से ई दर्शकों की खूब तालियां बटौरी। क्रिकेट में बतौर विकेट कीपर हिस्सा लेते हुए अमित केके आर की और से खेला। उन्होंने बल्लेबाजी में 42 गेंदों में 57 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाकर मैन ऑफ दी मैच बना।
उन्होंने बताया कि सेमीफाइनल में उनकी टीम का मुकाबला दिल्ली के साथ हुआ, जिसमें दिल्ली की टीम को हराकर उनकी टीम ने फाईनल में प्रवेश किया। क्रिकेट में मैन आफ द मैच हासिल कर गांव पहुंचने पर ग्रामीणों व परिजनों ने उनका स्वागत किया। पिता बलविंद्र सिंह व माता रोजी देवी ने अपने होनहार बेटे पर गर्व महसूस करते हुए कहा कि अमित को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था, जो मना करने के बाद भी नहीं रूकता था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JfKlwW