
उच्चतर शिक्षा निदेशालय के निर्देश पर बुधवार को कॉलेजों में ओपन मेरिट सूची को लेकर फिजिकल काउंसिलिंग की गई। पहले निदेशालय द्वारा ओपन मेरिट की काउंसिलिंग की जानी थी, लेकिन बाद में इसकी जिम्मेदारी कॉलेजों को दे दी थी। बुधवार को हुई फिजिकल काउंसिलिंग के दौरान कॉलेजों में विद्यार्थियाें की काफी भीड़ थी। राजकीय कॉलेज में तो फिजिकल काउंसिलिंग को लेकर विद्यार्थियों की लंबी लाइनें तक लग गईं। इसके चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो सका। अधिकतर विद्यार्थी मास्क भी नहीं लगाए हुए थे।
राजकीय कॉलेज और राजकीय महिला कॉलेज में विद्यार्थियों की काफी भीड़ रही। फिजिकल काउंसिलिंग को देखते हुए अलग-अलग काउंटर लगाए हुए थे। उसके बाद विद्यार्थियों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही थी। दोपहर बाद जाकर राजकीय महिला कॉलेज में बीए को छोड़कर बाकी विषयों की मेरिट सूची लगा दी गई। वहीं राजकीय कॉलेज में मेरिट सूची गुरुवार को जारी की जाएगी। राजकीय कॉलेज में विद्यार्थी दोपहर तक मेरिट सूची लगने का इंतजार करते नजर आए, लेकिन सूची नहीं लग सकी। विद्यार्थी 2 नवंबर तक फिजिकल काउंसिलिंग में भाग ले सकेंगे।
सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हुआ पालन
कॉलेजों में बुधवार को विद्यार्थियों की उमड़ी भीड़ के कारण सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो सका। विद्यार्थी बिना मास्क के घूमते नजर आए। यही नहीं विद्यार्थी ग्रुपों में पार्कों में बैठकर बातें करते हुए नजर आए। उनके चेहरे पर कोरोना को लेकर किसी प्रकार का शंका नहीं दिख रही थी।
इधर, बीएड की परीक्षा में बने 40 केस
सीआरएसयू द्वारा आयोजित की जा रही बीएड की परीक्षाओं के तीसरे दिन बुधवार को 40 यूएमसी बने। बुधवार को कुल 22248 विद्यार्थियों ने परीक्षा देनी थी, जिसमें से 21166 विद्यार्थी ही बैठे। जो लगभग 95.1 प्रतिशत थे। इसमें 40 यूएमसी बने। इसके अलावा 20827 विद्यार्थी ऐसे थे, जिन्होंने सभी 80 प्रश्न पत्र समय पर हल किए। परीक्षा नियंत्रक राजेश बंसल ने बताया कि आज 40 यूएमसी बने हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35HMGbB