ड्रेन निर्माण और सड़क के चौड़ीकरण के दौरान कंस्ट्रक्शन कंपनी ने कवर कर दिए मेनहाल, सीवरेज लाइन हुई बंद

करनाल से जींद तक ड्रेन निर्माण और सड़क के चौड़ाकर के लिए पिछले दो साल से निर्माण कार्य चल रहा है। शहर के बीचों बीच सड़क और ड्रेन का निर्माण पूर्ण हो चुका है। लेकिन कंस्ट्रक्शन कपंनी के ठीक प्रकार से काम न करने के चलते काफी जगह से सीवरेज लाइन डेमेज हो चुकी है। वहीं काफी संख्या में मेनहोल भी टूट चुके हैं। लेकिन न तो कंस्ट्रक्शन कंपनी ने इस ओर कोई ध्यान दिया और न ही दोबारा बनाया गया। जिस कारण जनस्वास्थ्य विभाग को काफी नुकसान हुआ है।
इस बारे में विभाग के उच्चाधिकारियों ने एसपी को लिखित में गावड़ कंस्ट्रक्शन कपंनी के खिलाफ शिकायत दी है। जिस पर पुलिस ने सरकारी संपति को नुकसान पहुंचाने का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जनस्वास्थ्य विभाग की इंजीनियर विंग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने एसपी को दी शिकायत में बताया कि गावड़ कंस्ट्रक्शन कंपनी ने असंध एरिया में ड्रेन का निर्माण और सड़क का चौड़ीकरण का काम किया था।
इस दौरान कंपनी के कर्मचारियों ने अनाज मंडी के सामने करीब 100 फीट लंबाई की सीवर लाइन तोड़ दी है। वहीं नानकपुरा चौक से सालवन चौक तक करीब 8 मेन होल टूट गए हैं। वहीं जींद चौक से गुरुद्वारा वाली गली तक करीब 500 फीट की सीवर लाइन टूटी हुई है। इसी के साथ भारी मात्रा में मेनहोल में मलबा भर गया है। इसी के साथ साथ कंस्ट्रक्शन कंपनी ने जींद चौक से लेकर सिंह होटल के बीच लगभग सभी मेन होल को सड़क के नीचे दबा दिया है। सड़क निर्माण के दौरान सीवरेज लाइन और वाटर सप्लाई की व्यवस्था बाधित हो गई है। मलबा भरने से ठीक प्रकार से सीवरेज लाइन काम नहीं कर रही है। जिस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मलबा भरने के कारण वार्ड नंबर 1, 10, 11 और वार्ड 14 की गई गलियों की सीवरेज व्यवस्था बिगड़ गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mEKVCQ