
क्लीन एंड ग्रीन एसोसिएशन ने एक बच्चे का जन्मदिन पौधरोपण कर मनाया गया। एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि हर बच्चा आजकल जन्मदिन के मौके पर बड़ी बड़ी पार्टियां करना पसंद करता है तो वहीं रेलवे रोड स्थित मोहन नगर निवासी व्यवसायी विकास बंसल के पुत्र 11 वर्षीय भावेश बंसल ने अपना जन्मदिन प्रकृत्ति प्रेमी के नाते तीन पौधे लगाकर मनाया।
क्लीन एंड ग्रीन एसोसिएशन द्वारा बनाए जा रहे मिनी जंगल 2 में पौधों को पानी देकर खरपतवार को साफ़ किया गया। संस्था के ही बाल सदस्य भावेश बंसल का जन्मदिन भी था इसलिए तीन पेड़ पीपल, बरगद और पिलखन के लगाए गए।
एसोसिएशन ने 3 जंगल बनाये हैं जिसमें 2 हजार से ज्यादा पेड़ अब तक लगाए जा चुके हैं। इस मौके पर भावेश ने कहा कि उनका लक्ष्य केवल पौधे लगाना नही बल्कि जिस तरह मां अपने बच्चे का पालन करती है उसी तरह पौधे की देखभाल करना है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jyzjPA